वलसाड. गुजरात के वलसाड में दो सडक दुर्घटनाओं में कनाडा में रहने वाले एक एनआरआई दंपति सहित नौ लोगों की मौत हो गई. राष्टीय राजमार्ग आठ पर यह घटना सुबह लगभग सात बजे हुई.
पडोसी नवसारी जिले के बिलिमोरा निवासी हंसमुख गांधी अपनी पुत्री अंकिता और रिश्तेदार आनंद गांधी के साथ मुंबई हवाई अड्डे से कनाडा निवासी प्रकाश पस्तागिया और उनकी पत्नी मीनाक्षीबेन को लेकर कार से नवसारी लौट रहे थे. कार को चालक चला रहा था और यह सामने से आ रहे एक मिनी ट्रकनुमा वाहन से टकरा गयी जिससे कार चालक समेत इसमें सवार सभी छह लोगों की मौत हो गयी. अंकिता की अगले माह प्रकाश पस्तागिया के बेटे से शादी होने वाली थी. दूसरी दुर्घटना सुबह साढे आठ बजे वलसाड चीनी मिल के निकट हुई जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी तीन युवकों शराफत अली (14), मुबारक अली (25) और सजन अली (19) की तेजरफ्तार मोटरसाइकिल सडक पर खडे एक कंटेनर में पीछे से टकरा गयी. दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड दिया.