बाबा राम रहीम को नहीं दी जा रही वीआईपी सुविधा,डीजी जेल ने किया साफ

चंडीगढ़, बलात्कार के मामले में जेल जा चुके राम रहीम को खटटर सरकार के करीबी होने की वजह से विशेष सुविधा दी जा रही है। इस तरह की खबरें शुक्रवार को बाबा की हिरासत में लिए जाने के बाद से मीडिया में लगातार चल रही थी लेकिन अब डीजी (जेल) का कहना है कि गुरमीत राम रहीम को कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है। बता दें कि शुक्रवार को कोर्ट द्वारा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें रोहतक की जेल भेज दिया गया है। विशेष सुविधा की खबरों के बीच डीजी डॉक्टर केपी सिंह का कहना है कि उन्हें सामान्य व्यक्ति की तरह ही रखा गया है। बता दें कि इससे पहले उन्हें गेस्ट हाउस में रखा गया था, रिपोर्टों के अनुसार गुरमीत राम रहीम को स्पेशल सेल में रखा गया है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि उन्हें पीने के लिए मिनिरल वाटर की बोतल का पानी दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें एक सहायक भी दिया गया है। इसके अलावा बताया यह भी जा रहा है कि उन्हें उनके ही कपड़े पहने रहने की इजाजत दी गई है जबकि नियमत: जेल में कैदियों को वहां के कपड़े पहनने होते हैं। डीजी जेल ने बयान देकर इन खबरों पर विराम लगा दिया है।
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के साध्वी से रेप मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उसके समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली समेत दूसरे पड़ोसी राज्यों में भारी उत्पात मचाया है। अब तक करीब 30 लोगों की जान जा चुकी है, पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान उत्पात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए गुरमीत राम रहीम की संपत्ति बेचने का आदेश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *