भोपाल, देश की आजादी का संघर्ष कर सिर्फ 19 साल की उम्र में फांसी पर चढ़ जाने वाले सिंध के अमर शहीद हेमूं कालाणी की याद में देश भक्ति गीत, कविता और नाट्य प्रस्तुति का आयोजन रविवार 22 जनवरी की शाम 4.30 बजे स्वराज भवन में किया गया है अखण्ड सिंधू संसार विचार मंच की और से आयोजित इस कार्यक्रम में रंग समूह संस्था के रंगकर्मी, ख्यात निर्देशक अशोक बुलानी के निर्देशन में शहीद हेमूं की
शहादत पर केंद्रित नाटक पेश करेंगे. नाटक के लेखक स्व कीरत बाबाणी हैं. इस अवसर पर वरिष्ठ सिंधी साहित्यकारों हीरो शेवकानी और मोहन गेहानी पर केंद्रित एक साहित्यिक विशेषांक का विमोचन भी होगा. देश भक्ति रचनाएं भी प्रस्तुत होंगी.सभी कला और साहित्य प्रेमी सादर आंमत्रित हैं ।संस्था ने पूर्व में भी देशभक्ति रचनाओं का कार्यक्रम पेश किया था.