अनूपपुर, गेट मैन ने ट्रैक पर पानी भरने के कारण दिखाई सतर्कता सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 1.30 घंटे तक कोतमा स्टेशन पर खडी रही जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन बिगत् 23 अगस्त को अनूपपुर अंबिकापुर रेल खंड मे कोतमा बैहाटोला स्टेशन रेल्वे फाटक के पास 908 के 2 से 4 किलोमीटर पर भारी बारिश के कारण रेल पटरी पर पानी भरने के कारण बैहाटोला रेल फाटक पर डय़ूटी पर मौजूद गेट मैन चन्दू लाल ने सुरक्षा के मद्देनजर रेल पटरी पर अत्यधिक पानी भरने की जानकारी बैहाटोला टोला स्टेशन मास्टर को दी जिस पर बैहाटोला स्टेशन मास्टर ने उक्त जानकारी तत्काल बिजुरी स्टेशन मास्टर को दीगयी बिजुरी स्टेशन मास्टर द्वारा तुरंत उक्त सूचना पी डब्लू आई बिजुरी को दी बिजुरी पी डब्लू आई बिजुरी तत्काल वहा पर पहुंच कर पहले तो रेल पटरी पर भरे हुए पानी को खाली करवाया और रेल पटरी की सघन जांच की गई और फिर सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए खाली इन्जन को पटरी पर चलाकर रेल पटरी की जांच पड़ताल की गयी संतुष्ट होने पर जबलपुर अंबिकापुर ट्रेन को कोतमा स्टेशन से छोडा गया जानकरो का कहना है कि अगर ट्रेन न रोकी गयी होती तो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी
बडी घटना टली
अगर गेटमैन चंदूलाल ने ट्रैक में पानी भरने कि जानकारी स्टेशन मास्टर को ना दी गई होती और ट्रेन उसी हालत में अगर ट्रैक पर करती तो निश्चित ही बडी रेल दुर्घटना होती जानकारों की माने तो गेटमैन चंदूलाल की सतर्कता से बडी दुर्घटना टल गई।
गेटमैन की वजह से टली ट्रेन दुर्घटना ,डेढ घंटे कोतमा में खडी रही जबलपुर -अंबिकापुर एक्सप्रेस
