सिरसा,इन दिनों हरियाणा की मनोहर लाल खटटर सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम बन गए है। क्योंकि उनके लाखों भक्तों ने पूरे हरियाणा और पंजाब को घेर लिया है। जिसके कारण पूरा हरियाणा इन दिनों छावनी में तब्दील हो गया है। शुक्रवार को साध्वी यौन शोषण मामले को लेकर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कोर्ट में पेशी है, वहीं डेरा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं। हालांकि हमारी कमर में दर्द है फिर भी क़ानून की पालना करते हुए हम कोर्ट ज़रूर जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इससे पहले भी डेरा प्रमुख को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होना था लेकिन वे पेश नहीं हुए जिसके बाद कोर्ट ने 25 अगस्त को उन्हें व्यक्तिगत रुप से पेश होने के लिए कहा है। 25 अगस्त को डेरा प्रमुख की पेशी को लेकर लाखों की संख्या में डेरी प्रेमी पंचकूला पहुंच रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था बन रहे इसके लिए हरियाणा सरकार ने अतिरिक्त बल तैनात किया है। इसके साथ ही केन्द्रीय रिजर्व बल भी तैनात कर दिया गया है। पंचकुला में सभी स्कूलों को 25 अगस्त तक अवकाश दे दिया गया है।