मुंबई, फिल्म ‘जिया और जिया’ साल 2017 की सर्दियों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और कल्कि कोचलिन ने काम किया है। यह फिल्म एक लंबी जर्नी पर आधारित है। दो लड़कियां जिनका स्वभाव बिल्कुल अलग है, एकसाथ एक लंबी यात्रा पर हैं। इस दौरान उनकी आपसी बॉन्डिंग, जिंदगी के उतार-चढ़ाव और बदलावों पर आधारित इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया गया। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का कहना है कि यह एक मजेदार फिल्म होगी। उनका कहना था, “स्वीडन की खूबसूरत जगहों पर शूटिंग करने में कल्कि और मुझे वास्तव में बहुत मजा आया। यह फिल्म दो लड़कियों की रोडट्रिप के बारे में है। दोनों स्वीडन में एक शख्स से मिलती हैं और फिर कहानी एक अप्रत्याशित मोड़ लेती है।” फिल्म में ऋचा और कल्कि दोनों के किरदारों का नाम जिया है। दो अलग-अलग तरह की जिया साथ कैसे रहती हैं और एक-दूसरे की वजह से इनकी जिंदगी कैसे बदलती है यह देखना रोमांचक होगा। टीजर देखकर कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ में रानी और विजयलक्ष्मी की दोस्ती की याद आती है। बॉलीवुड में जहां दो लड़कियों के रिश्तों पर आधारित फिल्में कम ही बनती हैं।
फिल्म ‘जिया और जिया’ आएगी सर्दियों में
