भोपाल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का कहना है कि उन्हें गलत आधार बताकर मंत्रिमंडल से बाहर किया था। अब यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ने उम्र का कोई क्राइटेरिया तय ही नहीं किया था तो फिर अब उन्हें फिर से मंत्री बनाया जाए। अब पार्टी को कृपा करना चाहिए।
गौर ने कहा कि 75 साल की कोई गाइडलाइन थी ही नहीं तो फिर हटाया क्यों था। संशोधन करके पुन: मंत्री बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अब आलाकमान को किसी तरह का पत्र लिखने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि पार्टी की 75 साल की गाइडलाइन बताकर उन्हें हटाया गया था, तो अब पार्टी को कृपा करनी चाहिए। जब उनसे कहा कि उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल बनाया जा सकता है, तब गौर ने कहा कि वे राज्यपाल बनने को तैयार हैं। लेकिन पार्टी की कृपा होना चाहिए।
गलत आधार बताकर मंत्री पद छीना, अब पार्टी कृपा करे : गौर
