सीकर,राजस्थान के सीकर जिले में एक ट्रक और जीप में टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसा इतना वीभत्स था कि दुर्घटना के बाद जीप में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गयी और सडक़ खून से लाल हो गई। पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना इलाके के फतेहपुर पिंजरापोल गोशाला के समीप जीप और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे जीप में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
ट्रक-जीप की टक्कर में पांच मरे 4 घायल
