बिलासपुर,हाईकोर्ट ने आय प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए बिलासपुर कलेक्टर से पूछा कि आखिर पीडि़त का आय प्रमाण पत्र कब तक बनेगा, आय प्रमाण पत्र बनाने में कितना समय लगता है और क्या प्रक्रिया है? दो सप्ताह में शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने का आदेश दिया । वहीं आज हाईकोर्ट में एसडीएम हाजिर हुए।
जानकारी के अनुसार गनियारी निवासी जलालुद्दीन का आय प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका लगाई जिस पर हाईकोर्ट ने एसडीएम को दो बार नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का मौका दिया था। लेकिन दोनों बार ही एसडीएम आलोक पाण्डेय हाईकोर्ट में हाजिर नहीं हुए। गुरूवार को यह मामला जस्टिस प्रशांत मिश्रा के कोर्ट में लगा था। इस सुनवाई में भी एसडीएम हाजिर नहीं हुए थे। नाराजगी जताते हुए जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर शाम पांच बजे के पहले गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया। जानकारी मिलते ही एसडीएम आलोक पाण्डेय दौड़ते भागते हुए हाईकोर्ट पहुंचे उन्होंने कोर्ट को बताया कि उन तक हाईकोर्ट से जारी नोटिस नहीं पहुंचा है। एसडीएम के हाजिर होने और क्षमा प्रार्थना करने से कोर्ट ने अरेस्ट वारंट को व्यक्तिगत उपस्थिति के रूप में तब्दील कर उन्हें खुद उपस्थित होने का आदेश दिया था। आज हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हुई जहां एसडीएम उपस्थित हुए। कोर्ट ने कलेक्टर को दो सप्ताह में शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने का आदेश दिया है।
२.००