रोम, इटली के एक पहाड़ी क्षेत्र में भूकंप के बाद हुए भूस्खलन से एक होटल के बड़ी संख्या में लोग मारे गये.इटली की मीडिया ने आज अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि कल रात भूस्खलन से एक होटल में 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. स्काईटीजी24 टेलीविजन ने बताया कि ग्रेन सास्को पहाड़ी क्षेत्र के फरिनडोला के रिगोपिआनो होटल के अंदर कुछ लोग मृत मिले हैं. इटली की समाचार एजेंसी अंसा ने राहत एवं बचाव दल के प्रमुख के हवाले से अपनी वेबसाइट पर बताया कि बचाव दल होटल में पहुंच गया है जहां कई लोग मृत मिले है.