नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने अगले महीने चीन के दौरे पर होंगे। वह चीन में 3 से 5 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले ब्रिक्स समिट में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चीन के साथ डोकलाम में जारी गतिरोध बेहद संवेदनशील मुद्दा है और इस पर हर बात मीडिया से साझा नहीं की जा सकती।
लद्दाख में पीपल्स लिबरेशन आर्मी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प और पत्थरबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि वहां घटना हुई थी, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि पत्थरबाजी हुई या नहीं। 15 अगस्त के मौके पर लद्दाख में चीन और भारत की सेना के बीच झड़प के बारे में रवीश कुमार ने कहा कि इस घटना के बाद सेना के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी।
चीनी सरकारी मीडिया की ओर से भारत का मजाक बनाने वाले विडियो पर विदेश मंत्रालय ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया । प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘इस पर टिप्पणी करके मैं उस विडियो को महत्व नहीं देना चाहता।’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की ओर से हिज्बुल मुजाहिदीन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित करने का हम स्वागत करते हैं। इससे पता चलता है कि भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से साथ काम करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।
ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने चीन जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
