इन्दौर,विमानतल मार्ग स्थित श्रीश्रीविद्या धाम की गौशाला में गौसेवा के लिए समर्पित योगेश होलानी ने अब शुभम नगर बस्ती में एक ड्रेनेज के मेनहोल में गिरी गाय को नया जीवन देने का अनुकरणीय सेवा कार्य किया है। दरअसल, बुधवार को नंदोत्सव के दिन शुभम नगर में एक गाय के मेनहोल में गिरने की सूचना मिलने पर होलानी ने अपने साथियों एवं क्षेत्र के रहवासियों के साथ मौके पर पहुंचकर आश्रम की उस मशीन एवं बेल्ट की मदद से अंदर गिरी गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जो श्रीश्रीविद्या धाम को कुछ दिनों पूर्व ही एक गौभक्त द्वारा तब दान स्वरूप भेंट किए गए थे, जब एक नंदी बीमारी के कारण अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था। अब यह मशीन और बेल्ट शुभम नगर में गिरी गाय को नया जीवन देने के काम आए हैं। होलानी की सेवाओं के लिए शुभम नगर के रहवासियों ने उनका सम्मान किया। गिरी हुई गाय शुभम नगर के ही किसी गौ पालक की है जो अब पूरी तरह स्वस्थ है।
मेनहोल में गिरी गाय को विद्याधाम की मशीन से सकुशल बाहर निकाला
