रायपुर,बढ़ते यातायात को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 10 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे 18 अगस्त से हर महीने दो दिन शहरों के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक मित्र की भूमिका निभाने लगे है। स्कूली बालक-बालिका आज राजधानी रायपुर के मुख्य चौराहों पर यातायात नियंत्रण करते नजर आए। आज बच्चों द्वारा तेलीबांधा चौराहा, शास्त्री चौक, फाफाडीह, जय स्तंभ चौक आदि में ट्रैफिक कन्ट्रोल किया। बच्चों द्वारा पुलिस के सहयोग से यातायात नियंत्रण का कार्य करने लगे है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन में सदस्य के रूप में शामिल 10 हजार 252 बच्चों को ट्रैफिक मित्र का नाम देकर यातायात पुलिस की मदद से ट्रैफिक कन्ट्रोल का प्रशिक्षण दिया है।
आज कल छोटे बच्चे जो ड्राईविंग करते है, उन्हें यातायात नियम की न तो समझ होती है, ना ही वो उसका पालन करना चाहते हैं। उन्हें इन बच्चों द्वारा नियम के बारे में बताया जा रहा है। वहीं रेड सिग्नल होने पर जेब्रा क्रांसिग पर या उससे आगे वाहन लगाने पर उन्हें कुछ दूर वाहन रोकने कहा जा रहा है, ताकि पैदल रोड क्रास करने वाले जेब्रा क्रांसिग का सही उपयोग कर सकें। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पिछले महीने की 30 तारीख को अपने निवास परिसर में आयोजित समारोह में प्रतीक स्वरूप 10 बच्चों को ‘ट्रैफिक मित्र’ अलंकरण से सम्मानित भी किया था।
‘ट्रैफिक मित्र’ के रूप में नजर आए स्कूली बालक-बालिकाएं
