भोपाल,राजधानी में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय के अनुसार राजधानी प्रवास पर आये अमित शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ मंत्रणा में जुटे थे। मीटिंग के दौरान ही एक युवक कार्यक्रम की वीडियो रिर्काडिंग करने लगा। तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और हिरासत में लेकर थाने चले गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये युवक का नाम सुरेश शर्मा है। और उसके खिलाफ दर्जन भर से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इस मामले में फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश भीतर घुस कैसे गया। वहीं सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया युवक भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। लेकिन इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।
अमित शाह की बैठक में घुसकर रिकार्डिंग कर रहा हिस्टी शीटर बदमाश गिरफ्तार
