अहमदाबाद, गुजरात कांग्रेस के विधायक दिल्ली में 21 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भोजन करेंगे. बाद में सभी विधायक प्रसिद्ध यात्राधाम तिरुपति बालाजी के दर्शन कर 23 तारीख को वापिस अहमदाबाद लौटेंगे.
कुछ दिनों पहले हुए राज्यसभा चुनाव में तीसरी सीट के काफी कश्मकश देखने को मिला. चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने पुन: जीत हासिल करने पर कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल छा गया. जैसे कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले नई जान डाल दी गई हो. बेंग्लुरु में रखे 43 कांग्रेस विधायकों में से साणंद के विधायक करमशी पटेल ने क्रोस वोटिंग किया था उन्हें छोड़कर सभी विधायकों की पार्टी के प्रति वफादारी की राष्ट्रीय स्तर पर संज्ञान लिया गया. 21 अगस्त को सभी विधायक सोनिया व राहुल गांधी के साथ भोजन करेंगे. कांग्रेस के विधायक 20 अगस्त को रात्रि 8.25 बजे दिल्ली रवाना होंगे. 10.05 को दिल्ली उतरेंगे और गुजरात भवन में रात्रि विराम करेंगे. 21 अगस्त को सभी विधायक कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भोजन करेंगे| इसके बाद फिर गुजरात भवन में ठहरेंगे. 22 अगस्त को दिल्ली में घूमेंगे और उसी दिन शाम को हवाई मार्ग से 8.30 बजे चेन्नई पहुंचेंगे. 23 अगस्त को सुबह 7.30 बजे चेन्नई जाएंगे. चेन्नई में प्रसिद्ध यात्राधाम तिरुपति बालाजी के दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक दर्शन करेंगे और उसी दिन शाम चेन्नई जाने के रवाना होंगे| चेन्नई से रात्रि 9.55 बजे हवाई मार्ग से अहमदाबाद आने के लिए रवाना होंगे. रात्रि 12.15 सभी विधायक अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरेंगे.
21 को गुजरात कांग्रेस के विधायक सोनिया- राहुल के संग भोजन करेंगे
