जयपुर, एक मुकदमे में से परिवादी का नाम हटाने की एवज में डेढ़ लाख की रिश्वत लेते सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ एसएचओ को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले में एक दलाल को भी पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ एसएचओ होशियार सिंह ने एक परिवादी से मुकदमे में से नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। इस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत कर दी। बाद में एसीबी जयपुर देहात की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। एसीबी टीम ने परिवादी से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते लक्ष्मणगढ़ एसएचओ होशियार सिंह एवं दलाल फारुख को गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत लेते धरे गए लक्ष्मणगढ़ एसएचओ,दलाल
