चेन्नई, तमिलनाडु के परंपरागत खेल जल्लीकट्टू जिसमें सांड़ो को वश किया जाता है, उस पर प्रतिबंध हटाने तथा पेटा को प्रतिबंधित करने की मांग पर तमिलनाडु में उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसका असर सात समन्दर पार भी दिखाई दे रहा है.
मदुरै में अलंगनाल्लुर गांव में तीन दिन से आंदोलन हो रहा है. इधर,उच्चतम न्यायालय ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध हटाये जाने की मांग को लेकर चेन्नई में विरोध के मद्देनजर हस्तक्षेप की मांग को लेकर प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है.
जिससे जल्लीकट्टू पर प्रदर्शन अमेरिका तक जा पहुंचा है. जल्लीकट्टू को लेकर अमेरिका, लंदन, मेलबर्न, ङ्क्षसगापुर, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड में भी प्रदर्शन हुए और वहां रह रहे तमिल समुदाय के लोगों ने इस पारंपरिक खेल को बचाने की मांग की है. विदेशों में रहने वाले कुछ तमिल युवाओं ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से पारंपरिक खेल को बचाने की गुहार लगाई है.