मुंबई, जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘भूमि’ के लॉन्च के दौरान वहां मौजूद पत्रकारों को एक नहीं, बल्कि दो-दो संजय दत्त के दर्शन हुए। अगर आप सोच रहे हैं कि संजय का कोई डुप्लिकेट भी वहां मौजूद था, तो आप गलत हैं। दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के दौरान रियल संजय दत्त का साथ दिया फिल्मी संजय दत्त ने। जी हां, हम बात कर रहे हैं, रणबीर कपूर की। यूं तो उनका फिल्म ‘भूमि’ से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है, मगर संजय दत्त की इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए रणबीर ने भी यहां अपनी हाजिरी लगाई। याद दिला दें कि रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त पर बन रही बायोपिक फिल्म ‘दत्त’ में संजय दत्त के रोल में नजर आएंगे। रणबीर से जब पूछा कि संजय पर बन रही बायोपिक में काम करते हुए उन्हें संजय दत्त के बारे में कितना कुछ जानने का मौका मिला? तो रणबीर ने कहा, मैं संजू सर को बचपन से जानता हूं। जब बायोपिक में काम करना शुरू किया तो मुझे लगा कि ये कोई बायोपिक नहीं हो सकती, बल्कि ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है.. मतलब मुझे समझ नहीं आ रहा था कि भला ऐसी लाइफ कौन जीता है? रणबीर ने आगे कहा, इस फिल्म के जरिए मैंने एक साल तक संजू सर की जिंदगी को जीने की कोशिश की है, उम्मीद है लोगों को लगेगा कि मैंने जो किया है उस फिल्म (दत्त) में, ठीक-ठाक किया होगा। गौरतलब है कि संजय दत्त ‘भूमि’ में अदिति राव हैदरी के पिता के रोल में नज़र आएंगे। संजय ने कहा कि असल जिंदगी में त्रिशाला, इकरा और शाहरान का पिता होने की वजह से फिल्म में एक पिता का किरदार निभाने में उन्हें काफी मदद मिली। संजय ने आगे कहा, शूटिंग के दौरान मैं अपने पिता (सुनील दत्त) और बहन प्रिया के रिश्ते के बारे में भी सोचा करता था, क्योंकि दोनों के रिश्ते काफी अच्छे थे। एक सवाल के जवाब में संजय ने बताया, जेल से छूटने के बाद में सेट पर लौटने को लेकर मैं कतई बेताब नहीं था। मैं बस एक अच्छी कहानी की तलाश में था। यही वजह है कि मैंने ‘भूमि’ में काम किया। संजय ने कहा कि फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है जो उन्हें काफी पसंद आई। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संजय की अमेरिका में रहने वाली बेटी त्रिशाला का लंदन से पिता संजय दत्त के नाम भेजा एक ऑडियो संदेश भी सुनाया गया, जो कुछ इस तरह था – डियर पापा, ये मेरे लिए बेहद खुशी की बात है कि आपने ‘भूमि’ का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मेरे जन्मदिन को चुना, जो कि मेरे लिए सरप्राइज है। मुझे इस बात की भी बेहद खुशी है कि आपने पिता-बेटी के रिश्ते पर बनी फिल्म को अपनी कमबैक फिल्म के तौर पर चुना… मुझे आप पर बेहद गर्व है और मैं खुशनसीब हूं कि आपकी जिंदगी का हिस्सा हूं।
‘भूमि’ के लॉन्च के दौरान दो संजय दत्त के हुए दर्शन
