फिर एक्‍शन करते दिखेंगे सनी दओल,दक्षिण भारत की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है एसआई-3

मुंबई,अभिनेता सनी देओल एक बार फिर एक्शन करते नज़र आएंगे। ये फ़िल्म है एसआई-3 जो दक्षिण भारत की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है। इस फ़िल्म के हिंदी रीमेक में सनी देओल मुख्य भूमिका निभाएंगे जो कि एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म होगी। तमिल भाषा में बनी एसआई-3 में दक्षिण के सुपरस्टार सूर्या मुख्य भूमिका में नज़र आये थे। श्रुति हासन और अनुष्का शेट्टी ने फिल्‍म में अहम भूमिकाएं निभाई थी। इसके हिंदी रीमेक का निर्देशन करने जा रहे हैं रवि के चंद्रन जो बतौर सिनेमैटोग्राफर ‘गजनी’, ‘माई नेम इस खान’ जैसी कई फिल्में दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि सनी देओल इस फ़िल्म को और इसमें अपने किरदार को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि उन्‍हें सूर्या द्वारा निभाये गए पुलिसवाले की भूमिका काफी पसंद आई है। तमिल एसआई-3 में ठाकुर अनूप सिंह ने खलनायक की भूमिका निभाई थी और हिंदी रीमेक में भी वही विलेन होंगे। खबरों के अनुसार ये फ़िल्म इस साल के अंत मे फ्लोर पर आएगी जब सनी देओल अपने बेटे कारण की पहली फ़िल्म ‘पल पल दिल के पास’ पूरी कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *