न्यूयॉर्क, डोनाल्ड ट्रंप की बचपन की यादों से जुड़ा उनका क्वींस स्थित घर नीलामी होने वाला है.
इस मकान का निर्माण ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप द्वारा करवाया गया था जहां वे शुरु के चार साल तक रहे.
पिछले साल माइकल डेविस नामक व्यक्ति ने इस मकान को करीब 14 लाख डॉलर में खरीदा था. इस मकान को‘पैरामाउंट रियालिटी यूएसए’नामक कंपनी की ओर से नीलाम किया जा रहा है. मकान बेचने वालों को उम्मीद है कि ट्रंप का नाम जुड़े होने से इसकी कीमत बहुत ज्यादा मिलेगी.
पैरामाउंट की अधिकारी मीशा हैगानी ने कहा कि यह अछ्वुत है और इसकी बहुत कीमत है जो किसी दूसरी रियल स्टेट संपत्ति से ज्यादा है. उल्लेखनीय है कि ट्रंप शुक्रवार को राष्ट्रपति की शपथ लेने जा रहे हैं और उनका आधिकारिक निवास स्थल ह्वाइट हाउस होने जा रहा है.