हिसार, हरियाणा में हिसार के पास एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इसमें कार में सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तब परिवार राजस्थान में एक धार्मिक स्थल पर दर्शन करके गाजियाबाद स्थित अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि राजस्थान सीमा पर पतवा गांव के पास कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। पुलिस ने कहा कि कविता (35) और उसकी बेटी टीटू (13) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजो देवी और कार के चालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
हिसार सड़क हादसे में 1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत
