इस्लामाबाद,पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सुरक्षा बलों के एक वाहन को निशाना बना कर बम विस्फोट किया गया। इस बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है और करीब 30 घायल हो गए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गयी। विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई थी जिसके कारण कुछ वाहन और आटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए। यह उच्च तीव्रता वाला बम विस्फोट क्वेटा शहर के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में स्थित पिशिन बस स्टाप के समीप एक पार्किंग में हुआ। बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने बताया कि यह विस्फोट फ्रंटियर कोर के एक ट्रक को निशाना बनाकर किया गया था। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया था लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई कि यह आत्मघाती हमला था या बम से किया गया विस्फोट था। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया जिनमें छह से सात लोगों की हालत गंभीर थी। इसके साथ ही उन्होंने 10 लोगों की मौत होले की पुष्टि भी किया जिनके शवों को अस्पताल के शवगृह ले जाए गया। बताया गया है कि करीब 17 शवों को अस्पताल लाए गए और उनमें से ज्यादातर शव बुरी तरह जले हुए थे।
पाकिस्तान में बम विस्फोट से 17 की मौत, 30 घायल
