कैंडी,टीम इंडिया ने यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही पारी से जीत हासिल कर श्रीलंका पर सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर ली. मेजबान श्रीलंकाई टीम ने फॉलोआन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में लंच तक 82 रनों में ही चार विकेट गंवा दिये थे। इस प्रकार वह भारत के स्कोर से 270 रन पीछे था. लंच के बाद उसके खिलाडी एक-एक कर आउट होते गए और चाय के समय तक उसकी पूरी टीम 181 रन बना कर आउट हो गई .
फॉलोऑन खेल रही श्रीलंका ने तीसरे दिन अपनी पारी एक विकेट पर 19 रनों से आगे बढ़ाई। आश्विन ने दिन के पहले ही ओवर में दिमुथ करुनारत्ने (16) को रहाणे के हाथों की शोभा बनाया। जल्द ही मोहम्मद शमी ने नाईटवॉचमैन मलिंडा पुष्पकुमारा (1) और कुसल मेंडिस (12) को पेवेलियन भेजकर मेजबानों को लगातार दो झटके दिये। इससे पहले आज सुबह एक विकेट पर 19 रनों से आगे खेलते हुए मेजबान बल्लेबाज विकेट गिरने से दबाव में नजर आये और भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस दिखे।85 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर सभी टेस्ट मैच जीते हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने विदेशी जमीन पर सीरीज जरुर जीती हैं पर सभी टेस्ट नहीं। भारतीय टीम 3-0 के क्लीन स्वीप के साथ अब लगातार आठ सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है और आस्ट्रेलिया से एक सीरीज ही पीछे है। आस्ट्रेलिया के नाम लगातार नौ सीरीज जीतने का रिकार्ड है। भारत ने पहले दौ टेस्ट मैचों में शानदार जीत के बाद तीसरा टेस्ट केवल ढा़ई दिन में ही जीत लिया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने तीसरे दिन श्रीलंकाई टीम को दूसरी पारी में 74 ओवर और तीन गेंदों में 181 रनों पर ही समेट दिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए । अंतिम विकेट के रुप में लहिरु कुमारा को क्लीन बोल्ड कर अश्विन ने भारत को ये ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंडया को मैन ऑफ द मैच जबकि सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज का इनाम मिला
85 साल बाद मिली ऐतिहासिक सफलता
हार्दिक मैन ऑफ द मैच, धवन मैन ऑफ द सीरीज
दूसरी पारी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन, उमेश यादव ने दो जबकि कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया। इससे पहले श्रीलंका ने 168 रनों पर 9वां विकेट निरोशन डिकवेला के रूप में गंवाया था। डिकवेला 41 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट हुए। इससे पहले 166 रनों पर आठवां विकेट लक्षन संदाकन के रूप में गंवाया था। मोहम्मद शमी के गेंद पर संदाकन ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच थमाया। आर अश्विन ने दिलरुवान परेरा के रूप में श्रीलंका को सातवां झटका दिया था। दूसरी पारी में अश्विन के खाते में ये तीसरा विकेट था। दिलरुवान 8 रन बनाकर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। श्रीलंका को 138 रनों पर सातवां झटका लगा।
इससे पहले अश्विन ने ही एंजलो मैथ्यूज को एलबीडब्ल्यू आउट कर श्रीलंका को छठा झटका दिया। मैथ्यूज 35 रन बनाकर आउट हुए, उस समय श्रीलंका का स्कोर 118 रन था। कुलदीप यादव ने कप्तान दिनेश चांडीमल को आउट कर भारत को जीत की ओर तेजी से बढ़ाया था। चांडीमल 36 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे। इस तरह से श्रीलंका को 104 रनों पर पांचवां झटका लगा। इस पारी में कुलदीप के नाम ये पहला विकेट था। इससे पहले चांडीमल और एंजलो मैथ्यूज के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई। 39 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका का लंच ब्रेक तक स्कोर 82/4 था। 39 रन पर टीम का चौथा विकेट गिरा था। कुसल मेंडिस 12 रन बनाकर आउट हुए। उनसे पहले मलिंडा पुष्पकुमार भी 1 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए थे। तीसरे दिन के मैच में श्रीलंका का पहला विकेट करुणारत्ने (16) के रूप में गिरा था।
इससे पहले शिखर धवन के शानदार शतक और लोकेश राहुल के अर्धशतक के साथ भारत ने अपनी पहली पारी में 487 रन बनाये थे जिसके जवाब में लंकाई टीम अपनी पहली पारी में 135 रनों पर ही आउट हो गयी। इसके आधार पर पहली पारी में भारत को 352 की बढ़त मिली मिल। वहीं फॉलोओन खेलने उतरी श्रीलंका की टीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और उसके बल्लेबाज एक के बाद एक पेवेलियन लौटते गये। इस मैच में रविन्द्र जडेजा की लगह शामिल किये गये नये गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया।