अमरावती तथा नागपूर मार्ग स्क्वेयर पर छाया अंधेरा

मुलताई, हाईवे निर्माण के दौरान एनएचआई द्वारा जगह-जगह मार्ग पर लाईट लगाए गए थे लेकिन बाद में एक-एक करके सभी लाईट बंद हो गए जिससे हाईवे पर अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा है। नागपूर मार्ग पर वीआईपी स्कूल से लेकर परमंडल तक बड़ी संख्या में लाईट लगाए गए थे जिसमें विशेष तौर पर नागपूर तथा अमरावती मार्ग स्क्वेयर पर लाईट की भरमार थी जिससे दोनों चौराहे गुलजार लगते थे लेकिन फिलहाल अधिकांश लाईट बंद होने से पूरे मार्ग पर अंधेरा पसर गया है। नागरिकों तथा वाहन चालकों द्वारा लाईट चालू करने की मांग की गई है। एनएचआई की लापरवाही तथा उदासीनता के कारण लाईट का रख रखाव नही हो पा रहा है जिससे अंधेरा होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा हो जाता है। वाहन चालकों ने बताया कि एनएचआई से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन गुजर रहे हैं तथा स्क्वेयर होने के बावजूद उक्त स्थलों पर लाईट नही होने से तेज गति के वाहनों से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। टैक्स देने के बावजूद एनएचआई द्वारा कोई सुविधा नही दी जा रही है।
असामाजिक तत्वों की पौबारह
नागपूर तथा अमरावती स्क्वेयर पर लाईट बंद रहने से असामाजिक तत्वों की पौबारह हो गई है। मार्ग के दोनों ओर तथा स्क्वेयर के रिक्त स्थानों पर शराबियों की महफिल जम रही है। एैसे में उक्त स्थल से लोगों का गुजरना मुश्किल हो रहा है वहीं अवैध गतिविधियॉ बढ़ते जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ युवाओं द्वारा मार्ग पर दुपहिया वाहनों से स्टंट भी किए जाते हैं जिससे पूर्व में एक युवक की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद एनएचआई द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।
संकेतक भी नदारद
हाईवे पर असमाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मार्ग के दोनों ओर के संकेतकों को भी तोड़ दिया गया है साथ ही कई स्थानों से तो संकेतक ही नदारद कर दिए गए हैं। एैसी स्थिति में वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं तथा प्रतिदिन उनके सामने असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही है। संकेतक नही होने तथा लाईट बंद रहने से वाहन चालकों में रोष व्याप्त है।
इनका कहना है-
लाईट के लिए एनएचआई के अधिकारियों से चर्चा कर लाईट चालू कराए जाएगें
राजेश शाह एसडीएम मुलताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *