नेपीथा, पडौसी देश म्यांमार में स्वाइन फ्लू से मरने वाले लोगों की संख्या 19 हो गई है और दर्जन भर से ज्यादा लोग सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां भर्ती इरावेड्डी और मागवे क्षेत्र के दो बच्चों की मौत होने की पुष्टि की है। मंत्रालय ने जुलाई में विश्व स्वास्थ्य संगठन को महामारी की एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें वायरस के टीके, दवाइयां और पहचान उपकरण प्रदान करने संबंधी सहायता देने का अनुरोध किया गया। मंत्रालय ने बताया कि 21 जुलाई से 9 अगस्त के बीच किए गए खून जांच के अनुसार, वायरस की चपेट में 183 लोग हैं। इनमें से 63 लोगों का देश के विभिन्न हिस्सों में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने बताया कि फ्लू से पीड़ित अधिकांश लोग ठीक हो रहे हैं।