JDU सांसदों ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात शरद यादव को संसदीय दल के नेता के पद से हटाने के लिए सौंपा पत्र

नई दिल्ली,बिहार में एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद जिस तरह से शरद यादव बगावत के रास्ते चल रहे हैं उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि उनके खिलाफ किसी भी समय कार्रवाई की जा सकती है। इसी कड़ी में जेडीयू के सात राज्य सभा, दो लोक सभा सांसदों और राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने सुबह दस बजे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर पार्टी की ओर से सौंपा है जिसमें शरद यादव की जगह राज्यसभा में आरसीपी सिंह को नेता बनाए जान की बात है। इस तरह शरद यादव की राज्यसभा में नेता पद से छुट्टी कर दी गई है। राज्यसभा में जेडीयू के दस सांसद हैं इनमें अली अनवर निलंबित किए जा चुके हैं। केरल के एमपी वीरेंद्र कुमार बीजेपी से गठजोड़ करने के नीतीश कुमार के फैसले से ख़ुद को अलग कर चुके हैं ।
गौरतलब है कि शरद यादव इस समय नीतीश के एनडीए में शामिल होने के फैसले के खिलाफ बिहार में यात्रा कर रहे हैं और रैलियों में नीतीश के फैसले को धोखा बताने से नहीं चूक रहे हैं। हालांकि जेडीयू की ओर से उनको १९ अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बुलाया गया है ताकि वह अपना पक्ष रख सकें। अगर वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नहीं आते हैं तो संसदीय दल की बैठक में उनके खिलाफ कार्रवाई की कर दी जाएगी।
हीं जेडीयू के एनडीए में शामिल होने का फैसला भी १९ अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किया जाएगा।
अमित शाह ने शुक्रवार को नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। शाह चाहते हैं कि जेडीयू एनडीए में शामिल हो ताकि एनडीए की सरकार कहलाई जा सके। संकेत मिल रहे हैं कि अगर केंद्र सरकार में शामिल होने का निमंत्रण मिलेगा तो उसे जेडीयू स्वीकार करेगी। फिलहाल अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। वहीं नीतीश कुमार का एनडीए का सहसंयोजक बनाने की खबरें भी निराधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *