जोधपुर,फिल्म हम साथ-साथ हैं कि 18 साल पहले शूटिंग क दौरान किंकाणा में दो काले हिरणों के शिकार के मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की न्याायिक दंड़ाधिकारी दलपत सिंह राजपुरोहित की अदालत ने बरी कर दिया है उन पर अवैध रूप से हथियार रखने का आरोप था.इसी मामले में उन पर आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज थाां.उन्हें दोनों मामलों में बरी किया गया है. अभी इससे जुड़े वन्य प्राणी मामले पर फैसला आना है.जिसके अंतर्गत अन्य फिल्म स्टार तब्बू,सैफ अली खान सह आरोपी बनाए गए है.इस पर अब 25 जनवरी को सुनवाई है.उस दिन भी कोर्ट में पेश होना होगा.