मुंबई, सजन रे फिर झूठ मत बोलो टीवी सीरियल में एक कैमियो (संक्षिप्त) भूमिका में दिखेंगे शरत सक्सेना। उन्होंने कहा कि वे सोनी सब पर प्रसारित होने वाले शो में त्रिकालदर्शी महाराज की भूमिका में दिखेंगे। इस भूमिका के बारे में शरत ने कहा, मैं सजन रे झूठ मत बोलो का हिस्सा बनकर खुश हूं। यह एक ऐसा चरित्र है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है। मैं एक बाबाजी की भूमिका निभा रहा हूं, जो लोगों को पढ़ सकता है। यह चरित्र जय के लिए काफी परेशानी पैदा करता है, लेकिन दर्शकों के लिए स्थितिपरक कॉमेडी भी पैदा करता है। इस शो में हुसैन कुवाजेरवाला, पार्वती वाजे और टिकू तलसानिया भी काम कर रहे हैं। शरत 20 सालों बाद पिछले साल खटमल-ए-इश्क से टीवी पर लौटे थे। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें मि इंडिया, त्रिदेव, घायल, खिलाड़ी, गुलाम और क्रिश प्रमुख है।