भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुलिस अधीक्षक दक्षिण ने 28 जुलाई को एक आदेश जारी किया है। सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस आदेश में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ने के लिए अपने अधीनस्थों को इनाम देने की घोषणा की है। इस घोषणा के परिणाम स्वरुप पिछले दो माह में 81 पुराने वारंट को तामील कराकर टीटी नगर पुलिस सबसे शीर्ष पर आ गई है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कंपनियों की सेल की तरह अब फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए इनामी योजना लांच की है 1 साल से 3 साल के फरार वारंटी को पकड़ने पर 1000रु का इनाम 3 से 5 साल पुराने वारंट की तामील कराने वाले पुलिसकर्मी को 5000 और 5 साल से अधिक के वारंटी को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को 7000 का इनाम दिए जाने की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है। इसके बाद फरार चल रहे अपराधियों को बड़ी तेजी के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।