मुंबई, एक समय था जब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म दर्शकों को सिनेमा हाल तक लेकर आती थी ‘लेकिन अब समय बदल गया हैं हाल ही में प्रदशित हुई शाहरुख की मूवी जब हैरी मेट सेजल’ देखकर रहे एक दर्शक ने विदेश मंत्री सुषमा का टवीट किया कि मैं पुणे में हैरी मेट सेजल देख रहा हूं, प्लीज मुझे यहां से रेस्क्यू कर लीजिए। सुषमा स्वराज का किया गया यह टवीट सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। इस टवीट का 1000 बार रीटवीट किया गया। हुआ यूं कि विशाल सूर्यवंशी’ नाम के व्यक्ति ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए एक ट्वीट किया कि मैम, मैं पुणे में हैरी मेट सेजल देख रहा हूं, प्लीज मुझे यहां से रेस्क्यू कर लीजिए। विशाल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और लगभग 1000 बार रिट्वीट किया जा चुका है। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज ट्वीट के जरिए लोगों की मदद करती हैं, शायद दर्शक इस फिल्म से इतना परेशान हो गया कि उसने सीधा ये अपील कर डाली। जिसके बाद यहां टवीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने पहले दिन खराब शुरुआत की थी। शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 15.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह शाहरुख खान की पिछले पांच साल में आई फिल्मों का सबसे कम ओपनिंग डे कलेक्शन हैं। 2012 में आई उनकी फिल्म ‘जब तक है जान’ ने पहले दिन 15.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को सिर्फ 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
गौरतलब है कि जब हैरी मेट सेजल का बजट 80 करोड़ रुपए है। इस लिहाज से यह मुश्किल लग रहा है कि शायद ही ये फिल्म अपनी लागत निकालने में भी सफल रहे। वहीं इस हफ्ते अक्षय कुमार और भूमि पेड़नेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भी रिलीज होने जा रही है ऐसे में शाहरुख के पास अपनी फिल्म के कलेक्शन के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। अक्षय की आने वाली फिल्म को लेकर सिनेप्रेमियों में जो हाईप बन चुकी है उसके देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय की ये फिल्म शाहरुख की फिल्म को बॉक्स ऑफिस से ओंधे मुंह गिर जाए।