नई दिल्ली, पत्रकारिता के छात्रों को न केवल सामचारों को देखना चाहिए बल्कि उनका आकलन भी सही ढंग से करो. ये बात बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कही है वह मानव रचना विश्वविद्यालय में आयोजित हुए मीडिया और भारतीय लोकतंत्र के पैनल डिस्कशन पर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी पहुंची थी. उस दौरान उन्होने यहां मीडिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया बिकाऊ है, वह पैसों के लिए खबरों को लिखती है. उतनी ही नहीं मीनाक्षी ने कहा कि मीडिया का काम मेसेज के आगे केवल सच दिखाना है, उन्होंने पत्रकारों पर भ्रष्टाचार और अपने फेक खबरे छापने का आरोप लगाया.
मीनाक्षी के साथ इस कार्यक्रम में पाक मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह भी शामिल हुए थे. मीनाक्षी के इस बयान को उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया तारिक ने कहा कि भारतीय मीडिया की छवि बेहद साफ है, जो दुनिया के 10 देशों की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने कहा कि यहां हमें छात्रों को सकारात्मक बातें बतानी चाहिए लेकिन इस तरह की भ्रष्टाचार की बातें बताई जाने से मुझे गुस्सा आ रहा है.