मुंबई,बॉलीवुड में अब बायोपिक का दौर चल रहा है मिल्खा सिंह और धोनी के बाद सचिन पर फिल्म बनी और यह सभी बेहद सफल रहीं। ऐसे में अब ‘बजरंगी भाईजान’ के निदेशक कबीर खान विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की जिंदगी पर फिल्म बनाने वाले है। फिल्म में कपिल देव का किरदार अभिनेता रणवीर सिंह निभाएंगे।
कबीर खान की ये फिल्म 1983 विश्व कप पर केंद्रित रहेगी। लार्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार भारत को विश्व कप दिलाया था। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट के एक नया दौर शुरू हुआ था जिसमें टीम इंडिया एक बड़ी टीम बनकर उभरी थी।
रणवीर के लिए कपिल देव की भूमिका निभाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वह इस पर खरे उतरेंगे। रणवीर ने इससे पहले किसी भी बायोपिक फिल्म में काम नहीं किया है। यह पहला मौका होगा जब वह किसी के जीवन को बड़े पर्द पर उतारेंगे।