भोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भोपाल में प्रदर्शन के दौरान घायल हो गये. उन्हें हालत गंभीर होने पर एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजा जा सकता है. कटनी के बहुचर्चित हवाला कांड पर एक्शन की डिमांड को लेकर प्रदर्शन था. जिसमें मंत्री संजय पाठक की लिप्तता भी बताई जा रही है. इसमें यादव सहित एनएसयूआई अध्यक्ष अमृता धवन और प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े सहित भाराछासं के करीब तीन दर्जन कार्यकर्ता पुलिस के लाठी चार्ज में घायल हुए हैं.
भाराछासं कार्यकर्ता कटनी हवाला कांड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यमंत्री संजय पाठक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. वे यादव, सुश्री धवन और वानखेड़े के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए लिंक रोड नंबर एक स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मार्च निकाल कर आगे बढ़ रहे थे तो उन्हें बेरिकेट्स के कारण रूकना पड़ा. उन्होंने उसे पार करने की कोशिश की तो पहले वाटर केनन और बाद में हलका बल प्रयोग किया गया. उसमें ये लोग घायल हुए. कार्यकर्ता पहले तो तितर बितर हो गये लेकिन बाद में एकत्रित होकर उन्होंने गिरफ्तारिया भी दीं. प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा, भाराछासं के राष्ट्रीय महामंत्री भूषण पेंचलवार, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माण्डवी चौहान, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पी सी शर्मा,भी शामिल थे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पुलिस लाठीचार्ज में घायल
