छिंदवाड़ा,प्रशांत साहू नामक युवक शिवसेना से जुड़ा हुआ व्यक्ति बताया जा रहा है। गौरतलब है कि अब से कुछ माह पहले ही शिवसेना प्रमुख नरेंद्र पटेल पर हुए प्राणघातक हमले के बाद से ही शिवसेना और एकलाख के बीच जमकर ठन चुकी थी। आज की यह घटना उसी पुरानी रंजिश की परिणति के रूप में मानी जा रही है।
हालांकि विवरण अभी भी अपेक्षित है। यह पूरा मामला प्रापर्टी डिलीनग का है एखलाख ने कुछ दिन पूर्व प्रापर्टी विवाद को लेकर प्रशांत साहू और नरेंद्र पटेल के ऊपर प्राणघातक हमला किया था इखलख पर 302 का मामला चल रहा था आज उसकी पेशी थी ।वहीं गोली चलाई जिसमे इखलाख की मौत हो गईं। पत्रकार शारद पाठक के ऊपर भीड़ ने हमला किया साथ मे पत्रकारों के ऊपर भी हमला हुआ शहर में 144 धारा लगाई गई ।