अहमदाबाद, पुलिस की वर्दी में टैक्सी चालकों से रिश्वत लेते हुए दो शख्सों को एलसीबी ने नंदासण निकट से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरु की है.
सूत्रों के मुताबिक कडी से गांधीनगर-अहमदाबाद के बीच दौड़ रही टैक्सी चालकों से पुलिस की वर्दी में दो शख्स रुपए ऐंठने की जानकारी एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम को मिली. एसीबी की टीम ने कडी-नंदासण सर्किल पर गश्त लगा रही थी| इस दौरान एक टैक्सी चालक के पास से 700 रुपए की रिश्वत लेते हुए कडी के रहनेवाले अकबर जान महंमद चौहान और युसुफ मियांभाई मलिक नामक दो शख्सों को गिरफ्तार कर लिया| दोनों शख्स अलग-अलग टैक्सी चालकों से पुलिस ज्यादती से बचाने का कहकर रुपए ऐंठते थे. पुलिस ने दोनों शख्सों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरु की है. पुलिस ने इस घटना का ओडियो-वीडियो रेकोर्डिंग भी किया था.
पुलिस की वर्दी में टैक्सी ड्राइवर से रिश्वत लेते दो धरे गए
