वाराणसी,हिंदी फिल्मों के नायक नायिकाओं के चाहने वाले समय समय पर कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। चाहने वालों की इस नई कड़ी में शाहरुख खान के चाहने वाले का एक नया नाम और जुड़ गया है। शहर की 70 साल पुरानी पान की दुकान ‘तंबुलम पान दुकान’ के मालिक सतीश कुमार ने ‘मीठा पान’ को नया नाम देते हुए इसका नाम ‘शाहरुख खान’ रख दिया। वह इस पान को 35 रुपये में बेच रहे हैं।
गौरतलब है कि सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी नई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रचार के लिए हाल ही में मंदिरों की नगरी वाराणसी आए हुए थे। यहां उन्होंने अपनी सह कलाकार अनुष्का शर्मा और निर्देशक इम्तियाज अली के साथ 70 साल पुरानी पान की दुकान ‘तंबुलम पान दुकान’ जाकर प्रसिद्ध ‘बनारसी पान’ का स्वाद चखा था। सुपरस्टार के यहां आने के बाद से पान की दुकान के मालिक सतीश कुमार के यहां ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। इस लोकप्रियता को भुनाने के लिए सतीश ने ‘मीठा पान’ को नया नाम देते हुए इसका नाम ‘शाहरुख खान’ रख दिया। मालूम हो कि जब हैरी मेट सेजल’ कल शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
शाहरुख खान के नाम पर 35 रुपए में बिक रहा मीठा पान !
