इन्दौर, म.प्र. अमेच्योर कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक भोपाल में सम्पन्न हुई। बैठक में अगले चार वर्षों के लिए हुए एसोसिएशन के कार्यकारिणी चुनाव में एकलव्य सिंह गौड़ अध्यक्ष व प्रशांत कुशवाह सचिव निर्वाचित हुए। एसोसिएशन की कार्यकारिणी में लोकेन्द्रसिंह राठौर (उपाध्यक्ष), योगेन्द्रसिंह राठौर (हेड ऑफ सलालाम), अखिलेश पाठक (ड्रेगन बोट को-ऑर्डिनेटर), वीरेन्द्र शेंडगे (सलालाम को-ऑर्डिनेटर), गौरव द्विवेदी (कयाकिंग केनोइंग को-ऑर्डिनेटर), रवीन्द्र दुबे (कयाकिंग केनोइंग को-ऑर्डिनेटर) व सागर तोंडे (जूरी मेम्बर) को मनोनित किया गया है। इसके साथ ही अंकित गोयले, विशाल तोंडे, विशाल अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, अस्मित गोयले, मनीष इमोलिया व मोहित इमोलिया को एग्जीक्यूटिव मेंबर मनोनित किया गया है।
साधारण सभा की बैठक में भारतीय कायकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एम.एस. हाशमी, सचिव सी.एच. वेनहर, सदस्य डॉ. वी.एस. वानर, म.प्र. ओलंपिक संघ के वीरेन्द्र सिंह तथा खेल विभाग के विकास खारड़कर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। एसोसिएशन की नवनियुक्त कार्यकारिणी को महापौर मालिनी गौड़ व राष्ट्रीय क्याकिंग-कैनोइंग महासंघ के महासचिव बलवीर सिंह कुशवाहा ने बधाई दी है।