मुंबई, आजकल की लड़कियों को खाना पकाने का शौक बहुत कम होता हैं लेकिन इसके उल्टे टेलीविजन अभिनेत्री रुचिका राजपूत ने कहा है कि वह अभिनय करने के बाद खाना पकाने के लिए उत्सुक रहती हैं। रुचिका ने कहा, अभिनय के बाद यदि मुझे किसी चीज के साथ लगाव है, तो वह निश्चित रूप से खाना पकाना है। खाना पकाते समय मैं अपने खाली समय का आनंद उठाती हूं। यह मुझे तनाव से आराम देता है। इस समय, मैं लंदन में हूं और अभिनय से कुछ समय का विराम लेकर आनंद उठा रही हूं।ये है मोहब्बतें’ और सावधान इंडिया’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री ने कहा,मैं अपने ज्यादातर खाली समय को भारतीय व्यंजन पकाने में बिताती हूं। हाल ही में, मेरे दोस्तों ने मेरे घर की बनी हुई पानी पूरी और पास्ता बड़े चाव से खाया।’’
खाना पकाने का शौक है : रुचिका
