कोलकाता,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह कभी भी राज्य के विभाजन का समर्थन नहीं करेंगी। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों से राज्य में शांति एवं सामान्य जीवन बहाल करने का अनुरोध किया। दार्जीलिंग में अनिश्चितकालीन बंद का मंगलवार को 48वां दिन था।
उन्होंने दिनाजपुर जिले में एक जनसभा में कहा, ‘जो कुछ भी हो, सभी को याद रखना चाहिए कि मैं अपना जीवन त्यागने को तैयार हूं लेकिन मैं कभी राज्य के बंटवारे का समर्थन नहीं करूंगी। हर धर्म और जाति के लोग यहां होंगे।’
उन्होंने कहा, ‘यह भारत है। इसका संरक्षण हमारा कर्तव्य है, इसका बंटवारा मत करो। मैं पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों की तरह पहाडियों को प्यार करती हूं। लेकिन लोगों को याद रखना चाहिए कि ये पहाडियां पश्चिम बंगाल का हिस्सा हैं और भविष्य में हमेशा रहेंगे।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दार्जीलिंग के विकास के लिए सब कुछ करेंगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं करेंगी जिससे लोगों के बीच दंगा या गड़बडी पैदा हो। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र के राजनीतिक दलों और नेताओं से शांत रहने और दार्जीलिंग में सामान्य जनजीवन बहाल करने में मदद का आग्रह किया।
पृथक पर्वतीय राज्य का कभी समर्थन नहीं करेंगे: ममता बनर्जी
