भेल कमेटी ने प्रबंधन के समक्ष उठाए 29 मुद्दे

भोपाल, भेल भोपाल प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच प्लांट कमेटी की बैठक में अतिमहत्वपूर्ण कर्मचारियों से संबंधित 29 मुद्दों को उठाया गया। इसमें पीपी बोनस, बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम, वेतन पुनरीक्षण सरीखे मामले प्रमुख रहे.
बैठक में कर्मचारियों के हित जैसे हॉफडे सी-ऑफ सीएल, ईएल, ब्लू कंप्यूटर, फर्नीचर, उत्पादन उपरांत उत्पादन लक्ष्य की घोषणा कैंटीन, टाउनशिप, कस्तूरबा अस्पताल के निजीकरण समस्या, स्पोर्ट क्लब आदि की समस्याओं पर सामने लाया गया। प्रबंधन ने इन सभी मामले को जल्द सुलझाने की बात कहीं दरअसल, भेल भोपाल की प्लांट कमेटी इकाई की सबसे बड़ी कमेटी होती है अत: इसलिए भी यह मुद्दे और भी खास हो जाते हैं। बैठक में भेल के कार्यपालक निदेशक महोदय डीके ठाकुर, विभिन्न महाप्रबंधक और ऑल इंडिया भेल एम्प्लाइज यूनियन से महासचिव रामनारायण गिरी, कोषाध्यक्ष संजीब नंदा, उपाध्यक्ष अख्तर खान, धर्मेंद्र दहाट, राजेश पाटकर, ओमप्रकाश जसोदिया और जगदीश राव शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *