नई दिल्ली,एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने जा रही केंद्र सरकार अब हर महीने एलपीजी सिलेंडर पर 4 रुपए बढ़ाएगी। सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी लोकसभा में एक लिखित जवाब में दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को अगले साल मार्च तक सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हर माह सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर (14.5 किलोग्राम) के दाम में 4 रुपए की वृद्धि करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि सरकार ने इससे पहले इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम से सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर माह प्रति सिलेंडर 2 रुपए बढ़ाने के लिए कहा था। अब सरकार ने इस वृद्धि को दोगुना कर दिया है, ताकि सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। विदित हो कि प्रत्येक परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी के साथ हासिल करने की पात्रता है। इस सीमा के बाद बाजार मूल्य पर सिलेंडर खरीदना होता है।