आगरा, उप्र पुलिस के एक सिपाही ने सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट कर अपने सीनियर पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है. ये सिपाही एटा में तैनात है उसका नाम सर्वेश चौधरी बताया गया है,उसने वीडियो के माध्यम से सीनियर पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है.
मथुरा के रहने वाले चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम जारी विडियो में कहा, मैं 2011 बैच का कॉन्स्टेबल हूं. अब तक मेरा 5 बार ट्रांसफर किया जा चुका है और 2 या तीन बार निलंबित भी किया जा चुका है. जब से मैं पुलिस फोर्स से जुड़ा हूं, मेरा उत्पीडऩ हो रहा है. चौधरी ने खुद पर हो रहे अत्याचार की तुलना 1861 के पुलिस एक्ट से करते हुए इसको काला कानून करार दिया.उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, एक बार विभाग के ही एक क्लर्क ने मुझे पे स्लिप जारी करने के लिए 5,000 रुपये के घूस की मांग की.
इस घटना की शिकायत स्स्क्क से करने पर मुझे ही निलंबित कर दिया गया. निलंबन के दौरान पिछले एक वर्ष से मुझे वेतन भी नहीं मिला है.