मुंबई,टेलीविजन धारावाहिक ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से घर-घर में अपना पहचान बनाने वाली अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा अपने नए शो ‘ग्लैम इट अप’ के जरिए एक बार फिर दर्शकों से रूबरू होने वाली हैं। इस कार्यक्रम में वह मेकअप और बालों को स्वस्थ रखने से संबंधित सुझाव देंगी। यह शो विशाल मल की डिजिटल कंपनी फैबफार्म के चैनल कॉमिक वल्लाह पर लांच होगा।
हल्के-फुलके हास्य से भरपूर इस शो में महिलाओं के ऑफिस, शादी, पार्टी लुक के बारे में विस्तार से बताया जाएगा, जबकि क्रिस्टल उत्पाद के बारे में जानकारी देंगी। क्रिस्टल ने वेब की दुनिया के बारे में कहा, “जब मुझे डिजिटल शो करने का प्रस्ताव दिया गया, जहां मैं मेकअप के बारे में सुझाव दे सकती हूं, तो रोमांचित हो उठी, क्योंकि मैं ऐसा ही कुछ करना चाहती थीष” उन्होंने कहा कि उन्हें मेकअप करना और अच्छे कपड़े पहनना पसंद है। ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘एक नई पहचान’ जैसे टीवी धारावाहिकों में काम करने वाली इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में दर्शकों को बाल और त्वचा संबंधी बहुमूल्य सुझाव देंगी।
‘ग्लैम इट अप’ में सुंदरता के राज बताएंगी क्रिस्टल डिसूजा
