फिल्म सफर-शख्सियत 1 |
अनिल कपूर के लिए परिवार ही पहली प्राथमिकता
अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में पहली बार अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर के ऑनस्क्रीन पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म अपने विषय की वजह से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस अभिनेता ने 10 साल पहले ऑस्कर समारोह में का एक वाकये का खुलासा किया है। अनिल ने कहा, इतने बड़े अवॉर्ड शो में जाने से पहले मुझे अपनी पत्नी सुनीता से जमकर डांट सुननी पड़ी थी।
अनिल ने कहा, ” ऑस्कर नाइट से पहले मैं अपनी पत्नी सुनीता और बेटी सोनम के साथ चर्चा कर रहा था। उस दौरान मुझे नींद नहीं आ रही थी। मैंने कहा, मुझे सोने दो तभी सुनीता ने जोर से डांट लगाई और कहा, ऑस्कर छोड़ो, पहले मुझे सुनो। उस दिन भी मेरा परिवार ही मेरी पहली प्राथमिकता था। अनिल कपूर ने कहा, ‘जिस समय उन्हें ऑस्कर के लिए बुलाया गया, तब बस यही दिल कर रहा था कि कि राम लखन गाने के सिग्नेचर स्टेप के साथ एंट्री करूं पर यह करना ऑस्कर के प्रोटोकॉल के खिलाफ होता, इसलिए मैंने वह नहीं किया।
साल 2008 में आई ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म को 2009 में ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था। इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, मधुर मित्तल और इरफान खान जैसे बड़े स्टार शामिल थे। फिल्म का निर्देशन डैनी बॉयल ने किया था। एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
उतार-चढ़ाव से भरा रहा अभिषेक का कैरियर
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने 18 साल पहले फिल्म ‘रेफ्यूजी’ से बॉलीवुड में प्रवेश किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी पर अभिषेक के अभिनय को सराहा गया था। उस समय अभिषेक को जो फिल्में मिलीं उन्होंने स्वीकार कर लीं पर कहानी पर ध्यान नहीं दिया। यही अभिषेक को महंगा पड़ गया। इसके चलते अभिषेक बच्चन की 4 साल में लगातार 17 फिल्में फ्लॉप हो गयी। साल 2004 में अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘धूम’ में काम किया और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘बंटी और बबली’, ‘युवा’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘गुरु’ और ‘दोस्ताना’ जैसी सुपरहिट फिल्में देकर ये साबित कर दिया कि उनमें अभिनय क्षमताएं भरी हुई हैं।
अभिषेक के 18 साल के फिल्मी करियर में बहुत उतार-चढ़ाव आए। उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। अभिषेक ने कहा था, ‘जब कोई अभिनेता फ्लॉप फिल्में देता है तो लोग उसका फोन तक उठाना बंद कर देते हैं। फिर वो यह नहीं सोचते कि आप किसके बेटे या बेटी हो।’
‘फ्लॉप होना दुनिया की सबसे खराब फीलिंग होती है जो आपको एक इंसान के तौर पर खत्म सा कर देती है।’ इससे पता चलता है कि अभिषेक इस तरह की फीलिंग से कई बार गुजर चुके हैं। अभिषेक बचपन में डाइलेक्सिया बीमारी के शिकार थे। इस बात का खुलासा तब हुआ था जब 2007 में आमिर खान ने इसी बीमारी पर एक फिल्म ‘तारे जमीं पर’ बनाई थी।
अभिषेक ने अपनी पढ़ाई जमनाबाई स्कूल से की थी। इसके बाद वो बिजनेस कोर्स के लिए अमेरिका की बॉस्टन यूनिवर्सिटी चले गए लेकिन हिंदी फिल्मों में काम करने के चलते वो अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर आ गए थे। करियर की शुरुआत में अभिषेक की कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं।
फिल्में ना मिलने पर उन्होंने जीवन बीमा निगम एजेंट के तौर पर भी काम किया। इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने उस समय एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया था जब फिल्म ‘पा’ में उन्होंने अपने ही पिता यानी बिग बी के पिता का रोल निभाया था। इस फिल्म के लिए जूनियर बच्चन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
अभिनय के अलावा अभिषेक बच्चन को अलग-अलग देशों के बोर्डिंग कार्ड इकट्ठा करने का शौक है।
इसके बाद ‘धूम 2’ के दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक नजदीक आए। फिल्म ‘गुरु’ में साथ काम करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया । 20 अप्रैल 2007 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।
ऐश्वर्या की इस आदत को पसंद नहीं करतीं श्वेता
करण जौहर के विवादास्पद शो ‘कॉफी विद करण’ में अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता नंदा मेहमान बने। दोनों ने शो में एक-दूसरे के कई राज खोले। इस दौरान करण जौहर ने श्वेता बच्चन नंदा से ऐश्वर्या राय से जुड़े कई सवाल पूछे। जिसका श्वेता ने बेबाकी से जवाब दिया। रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने श्वेता से बड़ा दिलचस्प सवाल पूछा कि वे ऐश्वर्या की किस आदत से नफरत करती हैं, किसे पसंद करती हैं और किसे टॉलरेट करती हैं?
जवाब में श्वेता बच्चन नंदा ने कहा- ”ऐश्वर्या एक बेहतरीन मां हैं और सेल्फ मेड स्ट्रॉन्ग वूमेन हैं। उनकी ये बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है लेकिन वे फोन और मैसेज का जवाब नहीं देती हैं, उनके बारे में ये चीज मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। टॉलरेट करने वाली बात पर श्वेता ने जवाब में कहा- ऐश्वर्या का टाइम मैनेजमेंट।”
श्वेता ने ऐश्वर्या राय बच्चन को एक सख्त पैरेंट भी कहा। इसी सेगमेंट में करण ने अभिषेक से सवाल किया कि वे अपनी मां से ज्यादा डरते हैं या ऐश्वर्या से? इस पर अभिषेक ने कहा- मैं अपनी मां से ज्यादा डरता हूं लेकिन तभी बीच में बोलते हुए श्वेता ने कहा- नहीं ये अपनी पत्नी से ज्यादा डरते हैं।
फिल्मों से लंबे समय की दूरी पर बोले अभिषेक
शो में अभिषेक ने लंबे समय तक फिल्मों से दूरी बनाए रखने के बारे में भी बताया। इस अभिनेता ने कहा, ”जो कुछ चल रहा था, उसका मुझ पर दबाव नहीं था। यह कुछ इस तरह था कि मैं अपने काम को किस तरह से अप्रोच कर रहा हूं, जो कि मुझे लगा गलत था। मैं बहुत आत्मसंतुष्ट और असंयमी हो रहा था। मैं बड़ी फिल्मों, बड़े बजट का हिस्सा था। मुझ पर इस बात का कोई दबाव नहीं था कि मैं किसी ऐसे के बगल में या पीछे खड़ा रहूं, जो सारा प्रेशर झेल रहा हो। मैं बहुत पैसा कमा रहा था, वे फिल्में बहुत अच्छा कर रही थीं। यह बहुत आसान रहा। दरअसल, मैं किसी के पीछे खड़े होने के लिए इंडस्ट्री में नहीं आया हूं।”
अब भी मोनिका बेदी के प्रशंसकों की कमी नहीं
बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी यूं तो फिल्मों में कम ही नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एंट्री लाजवाब होती है। वैसे भी मोनिका की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से तो कम नहीं है। यहां मोनिका बेदी की बातें इसलिए शुरु हुई हैं क्योंकि शुक्रवार 18 जनवरी को उनका जन्मदिन मनाया गया और लोगों ने उन्हें अपनी तरह से विश किया। गौरतलब है कि 1975 में पंजाब के होशियारपुर में जन्मीं मोनिका अपनी पढ़ाई जो कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की या अभिनय के कारण चर्चा में नहीं रहीं बल्कि वो तो अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की गर्लफ्रेंड होने की वजह से चर्चा में आईं। इस कारण उन्हें परेशानियां भी उठानी पड़ीं, लेकिन जिंदगी के इन पलों के साथ अब वो सामान्य जिंदगी जी रही हैं और उनके चाहने वालों की भी कमी नहीं है। दरअसल मोनिका अपनी छरहरी काया और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हद यह है कि मोनिका अपनी एक्सरसाइज वीडियो फुटेज नेट पर अपलोड करती रहती हैं, जिन्हें लाइक करने वालों की भी कमी नहीं है। इस खूबसूरत अदाकारा का गुमनामी वाला सफर और उसके बीच जेल से छुटकारा मिलने के बाद जब वो बिग बॉस के घर में आईं तो लोगों ने उन्हें करीब से जाना और एक बार फिर लोगों ने उन्हें पसंद किया। यही वजह रही कि उन्हें अनेक रियलिटी शोज में भी देखा गया। ‘झलक दिखला जा’ और ‘देसी गर्ल’ ऐसे ही सीरियल हैं। इनके अलावा कुछ पंजाबी फिल्में भी उन्होंने की हैं इसलिए अभी प्रशंसकों को उम्मीद है कि मोनिका की अदाकारी वो एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।
हिरानी के समर्थन में आये सितारे
पिछले साल जहां अभिनेता आलोक नाथ और नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगे थे वहीं। नये साल में अब
फिल्म निदेशक राजकुमार हिरानी पर एक महिला सहायक निदेशक ने यौन शोषण का का आरोप लगाया है। इस महिला का कहना है कि राजू ने फिल्म संजू के दौरान करीब 6 महीने तक उसका शोषण किया। हिरानी पर लगे इन आरोपों से बॉलीवुड को करारा झटका लगा है क्योंकि हिरानी साफ छवि वाले माने जाते हैं। इस दैरान बॉलीवुड की अधिकतर हस्तियों का मानना है कि महज आरोपों के आधार पर किसी को दोषी करार नहीं दिया जा सकता। कई लोगों ने हिरानी का समर्थन करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान बताया है।
समर्थन में सितारे
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा कि राजकुमार बहुत ही अच्छा इंसान है, वह ऐसा कुछ नहीं कर सकता। मुझे इस आरोप पर विश्वास नहीं है। वह ऐसा कभी नहीं कर सकता, कभी भी नहीं वहीं हालांकि अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा- यह सिर्फ आरोप हैं और जब तक यह आरोप साबित नहीं हो जाते हैं तब तक इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा।
वहीं मुन्ना भाई में हिरानी के साथ काम कर चुके अभिनेता अरशद वारसी भी खबर से हैरान हैं। उन्होंने कहा- एक इंसान और एक व्यक्तित्व के तौर पर राजू कैसे हैं तो मैं यही कहूंगा कि वे एक अद्भुत और सभ्य व्यक्ति हैं। मेरे लिए भी बाकी लोगों की तरह यह खबर एक सदमा है।
विनता बोलीं किस पर भरोसा करें
हिरानी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर निर्माता और लेखिका विनता नंदा ने खेद जाहिर किया है। विनता ने राजकुमार हिरानी के वकील आनंद देसाई के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि मीटू का यह नया आरोप काफी परेशान करने वाला है। महिलाएं किस पर भरोसा करें? उन्होंने आगे लिखा कि शुरू में जब कहा जाता है कि हमारे क्लाइंट पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है तो यह बर्दाश्त नहीं होता। विनता ने बीते दिनों आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
हिरानी ने कहा जांच कराई जाए
वहीं दूसरी ओर राजकुमार हिरानी ने इन आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि जब दो महीने पहले मुझे इन आरोपों के बारे में बताया गया तो मैं हैरान रह गया। मैंने कहा कि किसी भी समिति या कानूनी संस्था से इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए पर शिकायतकर्ता ने मीडिया में जाकर मेरी छवि को झटका पहुंचाया है। हिरानी ने सारे आरोपों को आधारहीन बताते हुए सिरे से नकार दिया है।
अब राकेश रोशन को हुआ कैंसर
बॉलीवुड में कैंसर का एक और मामला सामने आया है। सोनाली बेंद्रे और इरफान खान के बाद अब राकेश रोशन को कैंसर हुआ है। अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर कर इस बात का खुलासा किया है।
राकेश रोशन का इलाज शुरू हो गया है। उनके गले में कैंसर है। राकेश रोशन हमेशा अपने भारी-भरकम बजट वाली फिल्मों के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपने बेटे ऋतिक के लिए कई फिल्में बनाईं। यहां तक कि राकेश ने अपनी ही फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बेटे को डेब्यू करवाया। कई हिट फिल्में देने के बाद अब वो एक और फिल्म ‘कृष 4’ बनाने की तैयारी में हैं।
फिल्म बनाने से पहले ही राकेश को ये बीमारी होना बेहद दुखद है। इस वजह से फिल्म का काम भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। माना जा रहा है कि ‘कृष 4’ भी एक बड़े बजट की फिल्म होगी।
संघर्ष के बाद यहां तक पहुंचे हैं राकेश
राकेश रोशन ने टी प्रकाश राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘घर घर की कहानी’ में बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी। राकेश ने कई फिल्में की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाना चाहा। इसी के चलते उन्होंने ऋषि कपूर के साथ 1980 में फिल्म ‘आपके दीवाने’ बनाई। फिल्म ठीक-ठाक चली लेकिन वो कामयाबी नहीं मिली जिसका राकेश रोशन को इंतजार था।
अभिनेता के रुप में रहे थे नाकाम
इसके बाद 1982 में उन्होंने ‘कामचोर’ बनाई। इस फिल्म में उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। राकेश रोशन की इस फिल्म में जयाप्रदा भी थी। उन्हें फिल्म का मशहूर गाना ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ शूट करने के लिए ऊटी जाना था। तब राकेश के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो ऊटी जा सकें। इसके बाद उन्होंने अपनी कार गिरवी रख दी।
कार गिरवी रख उन्हें ढाई लाख रुपए मिले। उन पैसों से वो ऊटी गए और गाना शूट किया। जब पिक्चर रिलीज हो गई जो सफल रही , तो उन्होंने अपनी गाड़ी छुड़ाई। राकेश ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। पहले हीरो, फिर विलेन, फिर कॉमिक एक्टर और कुछ नहीं मिला तो बतौर साइड हीरो भी फिल्मों में काम किया। राकेश रोशन की ‘कामचोर’ काफी हिट हुई थी।
जे. ओम प्रकाश की बेटी से हुई शादी
इसके बाद उनकी ‘किशन कन्हैया’ और ‘करण अर्जुन’ ने भी जमकर कारोबार किया। राकेश रोशन की शादी पिंकी से हुई जो मशहूर डायरेक्टर जे. ओम प्रकाश की बेटी हैं। पिंकी 17 साल की थीं जब उनकी राकेश रोशन से शादी करवा दी गई थी। राकेश और पिंकी के दो बच्चे सुनैना रोशन और ऋतिक रोशन हैं। ऋतिक भी अपने पिता का नाम रौशन कर रहे हैं। फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के साथ राकेश ने अपने बेटे को लॉन्च किया था।
‘कहो ना प्यार है’ से ऋतिक को लांच किया
इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसके बाद तो उन्होंने कई फिल्में ऋतिक के साथ ही बनाईं। राकेश का मानना है कि जब घर में ही टैलेंट है तो बाहर से क्यों लें। राकेश रोशन के बारे में एक वाकया और है जो हैरानी भरा है। राकेश रोशन आज के दौर के एक सफल निर्देशक माने जाते हैं। नेम और फेम की उनके पास कमी नहीं है। इसी के चलते अंडरवर्ल्ड उनसे रंगदारी वसूलने की भी कोशिश कर चुका है।
इसी सिलसिले में एक बार कुछ लोगों ने उन पर गोलियां बरसाईं थीं। इतना ही नहीं उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी तक मिल चुकी है।
‘के या क’ अक्षर से शुरु होती है हर फिल्म
हर फिल्म का नाम ‘के या क’ अक्षर से ही शुरू होता है। जैसे ‘खून भरी मांग’, ‘किशन कन्हैया’, ‘करन अर्जुन’, ‘कहो ना प्यार है’ और अब ‘कृष’।
इस बारे में राकेश रोशन ने कहा कि 1982 में उन्होंने ‘कामचोर’ बनाई थी। जो सुपर डुपर हिट हुई थी। इसके बाद उन्होंने 1984 में फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ बनाई। जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसके बाद 1986 में राकेश ने भगवान दादा बनाई। ये फिल्म राकेश के ससुर जे ओम प्रकाश के डायरेक्शन में बनी। फिल्म में मुख्य किरदार रजनीकांत ने निभाया था। खास बात ये है कि भगवान दादा ऋतिक रोशन की भी पहली फिल्म थी।
उन्होंने इस फिल्म में बाल कलाकार की भूमिका अदा की थी। जब पिक्चर लॉन्च हुई तो राकेश के फैन्स ने उन्हें कई खत भेजे। इसमें लोगों ने उन्हें सुझाव दिया था कि वो फिल्म का नाम के अक्षर से रखें। इसमें ‘कामचोर’ का उदाहरण भी दिया गया। लेकिन राकेश ने लोगों के सुझाव पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने इसी नाम से फिल्म रिलीज कर दी। बदकिश्मती से यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई। इस नाकामयाबी के बाद राकेश ने लोगों के सुझाव पर ध्यान दिया और 1987 में फिल्म खुदगर्ज बनाई जो बेहद हिट हुई। इसके बाद राकेश कामयाबी की सीड़ियां चढ़ते गये।
शोहरत की बुलंदी से गुमनामी तक पहुंची आशिकी फेम अनु
फ़िल्म आशिकी से रातों-रात स्टार बन पूर्व अभिनेत्री अनु अग्रवाल अब 50 साल की हो गयी हैं। अनु को समय ने भुला दिया है लेकिन उनकी ज़िंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब वो महेश भट्ट की फ़िल्म आशिकी से बेहद लोकप्रिय हो गयीं थीं। अनु के लिए शोहरत की बुलंदी से गुमनामी तक का उनका सफर बेहद ही दर्दनाक रहा है लेकिन, समय से उनकी लड़ाई हर किसी को प्रेरित करती हैं और खुद को संभाल लेने के लिए उनकी मिसाल दी जाती है। कहते हैं, 1990 में आई फ़िल्म ‘आशिकी’ ने लोगों को प्यार करने का एक नया अंदाज़ सिखाया था। आज भी उस फ़िल्म के गीत चाहे वो ‘मैं दुनिया भुला दूंगा तेरी चाहत में’ हो या ‘धीरे-धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना’ इन्हें सुनते ही हम यादों में चले जाते हैं। इन गीतों से घर-घर में पहचाने बनाने वाली अभिनेत्री अनु आज बॉलवुड से दूर रहकर योग सिखाती हैं।
महेश भट्ट ने उन्हें अपनी आने वाली म्यूजिकल फ़िल्म ‘आशिकी’ में पहला ब्रेक दिया। यह फ़िल्म ज़बरदस्त हिट साबित हुई और सिर्फ 21 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अनु ने पहली ही फ़िल्म से अपनी मासूमियत, संजीदगी और बहेतरीन अदाकारी से लोगों को अपना मुरीद बना लिया लेकिन, आशिकी से मिले स्टारडम को वो बहुत दिनों तक कायम नहीं रख सकीं और उसके बाद उनकी एक के बाद एक फ़िल्में जैसे ‘गजब तमाशा’, ‘खलनायिका’, ‘किंग अंकल’, ‘कन्यादान’ और ‘रिटर्न टू ज्वेल थीफ़’ बुरी तरह फ्लॉप हुईं! इस बीच उन्होंने एक तमिल फ़िल्म ‘थिरुदा-थिरुदा’ में भी काम किया। यहां तक अनु ने एक शॉर्ट फ़िल्म ‘द क्लाऊड डोर’ भी की लेकिन उन्हें नाकामी ही मिली।
अब अनु को जैसे इसका अहसास हो गया था कि वो फ़िल्मों के लिए नहीं बनी है और इसलिए कुछ समय बाद अनु ने अपने आपको बॉलीवुड से अलग कर अपना रुख योग और अध्यात्म की तरफ़ कर लिया। अनु के जीवन में बड़ा हादसा तब हुआ जब वो 1999 में दुर्घटना का शिकार हो गयीं। इस हादसे ने न सिर्फ़ उनकी याददाश्त पर असर किया, बल्कि उन्हें चलने-फिरने में भी अक्षम बना दिया।
लगभग एक महीने तक कोमा में रहने के बाद जब अनु होश में आईं तो वह खुद को पूरी तरह से भूल गयीं थीं।इसके बाद लगभग तीन साल चले लंबे उपचार के बाद वे अपनी धुंधली यादों को जानने में सफ़ल हो पाईं। जब वो धीरे-धीरे सामान्य हुईं तो उन्होंने अपनी सारी संपत्ति दान करके योग सिखाना शुरु कर दिया।
जब सोनम के लिए थिएटर आते
बॉलीवुड में 90 के दशक में अभिनेत्री सोनम को एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में जाना जाता था। फिल्म ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वत्मा’ से सोनम उस दौर की बोल्ड अभिनेत्रियों में सबसे आगे हो गयीं थीं। तब फिल्म के निर्माता उन्हें अपनी फिल्म में ले जाने के लिए उनके घर के चारों ओर घूमते थे।
विजय’ और ‘त्रिदेव’ जैसी फिल्मों ने उन्हें रातो रात स्टार बना दिया। न केवल यह, त्रिदेव के गीत ओए ने” के बाद से, उन्हें उसी नाम से बुलाया गया था। ट्राइडव की रिलीज के 1 साल बाद, एक फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ इस फिल्म में, सोनम चंकी पांडे के साथ थी लेकिन किसी ने उन्हें नोटिस नहीं किया। इस फिल्म में सोनम ने बहुत सारे बोल्ड पोस्ट दिए हैं।
इस फिल्म में कई जगह सोनम न्यूड सीन्स देते हुए भी दिखीं। जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई बॉक्स ऑफिस पर तहलता मच गया। उस दौर में ऐसे सीन्स देना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। इस फिल्म को लेकर कहा तो ये भी जाता है कि लोग लाइन में लगकर फिल्म की टिकट खरीदते थे और सोनम के न्यूड सीन्स देखने के बाद चले जाते थे। दर्शक थिएटर में सिर्फ उनके न्यूड सीन्स को देखने के लिए आया करते थे, और उसके बाद थिएटर खाली हो जाता।
रणवीर- दीपिका की शादी बॉलीवुड में छाई
अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शादी की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड में छाई हुई है। दोनों एक-दूसरे को 6 साल से डेट कर रहे थे। आखिरकार इनका प्यार शादी के मुकाम तक पहुंचा और दोनों ने इटली में शादी रचाई लेकिन दोनों के रिलेशन के बारे में हाल ही में अनिल कपूर ने एक अहम खुलासा किया है।
नेहा धूपिया के शो पर पहुंचे अनिल कपूर ने बताया, “दीपिका और रणवीर दोनों बहुत प्यारे हैं। मुझे याद है फिल्म दिल धड़कने दो की शूटिंग के दौरान दीपिका सेट पर आई थी।”
अनिल ने बताया, “तब हम शिप में एक शॉट करने जा रहे थे। तभी मैंने उसे बोला, छोड़ना मत इसको, ये लड़का सुपरब है यार… बेहतरीन पसंद, इससे बेहतर लड़का तुम्हे नहीं मिल सकता है।”
अनिल कपूर और रणवीर सिंह एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। हाल ही में दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में अनिल कपूर पहुंचे थे हालांकि पहले खबरें आई थीं कि अनिल रणवीर से नाराज हैं। इसकी वजह इटली में हुई शादी में अनिल को न्योता नहीं मिलना था लेकिन इन सारी बातों को अनिल कपूर ने खारिज करते हुए दीपवीर को शादी की ढेरों शुभकामनाएं दी थीं।
अनिल कपूर और रणवीर सिंह जल्द ही करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आने वाले हैं। एक बार फिर दोनों की जोड़ी का कमाल बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। दूसरी तरफ रणवीर के प्रोजेक्ट को देखें तो उनकी फिल्म सिंबा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में एक्शन से भरपूर अवतार में रणवीर को फैंस पसंद कर रहे हैं।
बॉलीवुड ने लियोनी से किये वादे नहीं निभाये
बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोनी बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर में मिले लोगों से बहुत खुश नहीं हैं। लियोनी को कनाडा से भारत आने के करीब 5 साल बाद महसूस हो रहा है कि बॉलीवुड वालों ने उनसे जितनी बड़ी-बड़ी बातें की, जो सपने दिखाए उनमें से ज्यादातर खोखले साबित हुए। यही वजह है कि लियोनी ने स्वयं अपने करिअर की बागडोर संभालने का फैसला किया।
पिछले दिनों लियोनी ने अपनी जिंदगी पर वेबसीरीज बनाई। खुद उसमें अभिनय भी किया। वेबसीरीज फ्लॉप रही और अब सनी पति डेनियल वेबर के साथ अपने तीन बच्चों (गोद ली बेटी निशा और सरोगेसी से जन्मी संतानें नोह तथा अशेर) के पालन-पोषण में व्यस्त हैं। इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में चमकने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और अपना ध्यान अच्छी कहानियों पर लगा रही हैं।
37 साल की हो चुकीं लियोनी ने हाल में एक बातचीत में कहा – ‘मेरी दिलचस्पी अब अच्छी कहानियों में हैं। मैं हर तरह की फिल्मों में काम करना चाहती हूं। मेरे लिए सबसे बड़ी समस्या है सही लोगों की तलाश करना।’ सनी ने कहा – ‘मैंने पहले उन लोगों के साथ काम किया जिन्होंने मुझसे बड़ी बातें की। यह लोग मुझे लेकर अच्छी फिल्में नहीं बना पाए। मैंने इनसे जो वादे किए थे, उनके मुताबिक अपना बेहतरीन परफॉरमेंस दिया।’
सनी ने माना कि अब वह अपनी कुछ फिल्में देखती हैं तो शर्मिंदा हो जाती हैं। उनका कहना है कि मैंने इन फिल्मों के लिए काफी मेहनत की, पूरी मेहनत से अपनी लाइनें याद की थीं। मुझे लगता है कि मैं बेवकूफ थी जो उत्साह के मारे सैट पर जल्दी पहुंच जाया करती थी। सनी को बॉलीवुड में सही और गलत लोग समझ में आ गए हैं और इसीलिए उन्होंने पति के साथ मिल कर फैसला किया है कि जल्दबाजी में कुछ नहीं करेंगी। सोच-समझ कर निर्णय लेंगी और उसी निर्माता-निर्देशक के साथ काम करेंगी, जो वैसी फिल्म बना पाने में सक्षम होगा, जैसी कहानी में बताएगा।
सनी की शुरुआती फिल्में ‘जिस्म 2’ और ‘रागिनी एमएमएस-2’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ सफल रहीं मगर ‘जैकपॉट’ (2013), ‘एक पहेली-लीला’ (2015), ‘कुछ कुछ लोचा है’ (2015), ‘मस्तीजादे’ (2016), ‘वन नाइट स्टैंड’ (2016), ‘बेईमान लव’ (2016) और ‘तेरा इंतजार’ (2017) लगातार फ्लॉप रहीं। आधा दर्जन फिल्मों में तो निर्माता खर्च की गई रकम तक नहीं निकाल पाए।
लियोनी को इसके बाद बॉलीवुड में हीरोइन के रूप में फिल्मों के प्रस्ताव मिलने बंद हो गए। सनी ने दक्षिण का रुख किया, जहां इक्का-दुक्का फिल्में ही उन्हें मिलीं। जिन्हें लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए। उधर, सनी की बायोपिक वेबसीरीज के फ्लॉप होने से भी दुखी हैं। उनका कहना है कि इस वेबसीरीज में काम करते हुए वह बीते दिनों के अनुभवों से गुजरीं और कई बार पुरानी बातें याद करके बहुत रोईं।
इटैलियन सिनेमा को बदलने वाले निर्देशक बर्नार्डो नहीं रहे
लास्ट टेंगो इन पेरिस जैसी फिल्में बनाने वाले इटली के डायरेक्टर, बर्नार्डो बर्टोलूसी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में थे। करीब एक दशक से वे व्हीलचेयर पर जीवन बिता रहे थे।
बर्नार्डो को इटालियन सिनेमा में 60 के दशक में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए जाना जाता है। साल 1987 में उन्होंने लास्ट एम्परर नाम की एक फिल्म बनाई थी। यह फिल्म विश्वभर में खूब लोकप्रिय हुई। फिल्म को 9 ऑस्कर अवॉर्ड मिले। बर्नार्डो को भी फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया।
बर्नार्डो का जन्म 1941 में परमा में हुआ था। उनके पिता एक कवि और अध्यापक थे। उनकी फिल्मों में राजनीति के मामले होते थे इससे वह कम्युनिजम का मुद्दा उठाते थे।
बर्नार्डो को सदी के दो बड़े महानायकों के साथ काम करने का मौका मिला। साल 1972 में लास्ट टैंगो इन पैरिस में मार्लन ब्रैंडो के साथ काम किया। इसके अलावा साल 1976 में आई उनकी फिल्म 1900 में रॉबर्ट डी नीरो नजर आए।
वैवाहिक जीवन की बात करें तो उन्होंने फिल्म मेकर क्लेर पीपलोई से साल 1978 में शादी की। बर्नार्डो ने अपनी फिल्मों में बोल्डनेस को भी दिखाया और राजनीति भी दिखाई। समाज में फैले विभिन्न मुद्दों को बेबाकी से दिखाने के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
पढाई छोड़कर फिल्मों में आई थीं ड्रीम गर्ल
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का अभिनेत्री और राजनेता तक का सफर आसान नहीं रहा है।
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता वी एस आर चक्रवाती और माता जया लक्ष्मी जो एक फिल्म प्रोडूसर थीं। हेमा ने अपनी पढाई चेन्नई के आन्ध्र महिला सभा से की। घर में फिल्मी माहौल होने से हेमा मालिनी का झुकाव भी फिल्मों की ओर हो गया। इसलिए हेमा 12वीं की पढाई को छोड़ कर फिल्मों की ओर रुख किया। हेमा ने शुरुआती दिनों में एक लघु नाटक, पांडव वनवासम में बतौर नर्तकी काम किया।
कदम रखते ही लगा झटका
हेमा ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली थी तभी उन्हें पहला झटका लगा। जब तमिल निर्देशक श्रीधर ने उन्हें अपनी फिल्म में काम देने से इन्कार कर दिया। श्रीधर ने हेमा से कहा कि उनमें स्टार अपीलिंग नहीं है लेकिन हेमा को पता था वह एक्टिंग में माहिर हैं।
हेमा ने अपने फिल्म करियर की पहली शुरुआत तमिल फिल्म इथू साथिय्म से की। इसमे एक सहकलाकार के रूप में दिखाई दी। इसके बाद इन्होने हिंदी फिल्म राजकुमार निर्दशित में बनी फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ में काम किया। यही से हेमा ड्रीम गर्ल के रूप में सामने आईं। बदकिस्मती से फिल्म हिट नहीं हुई, लेकिन हेमा मालिनी को सब पसंद करने लगे।
1970 में उन्हें फिर एक फिल्म देवानंद के साथ ‘जोनी मेरा नाम’ में नजर आईं। यह सुपर हिट रही। इसके बाद तो हेमा के पास फिल्मों आने लगी। फिर 1971 में महान निर्दशक रमेश सिप्पी की पहली फिल्म अंदाज के लिए हेमा को लिया और उनके साथ राजेश खन्ना भी थे। इसके बाद फिल्म सीता और गीता का काम किया जो सफलता की उचाईयों पर ले गई। उन्हें सन 1973 में सीता और गीता के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला।
हेमा को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1999 में फिल्मफेयर का लाइफटाइम एचीश्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त हिन्दी फिल्म और कला जगत में योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार ने सन 2000 पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
सन 1975 में रमेश सिप्पी ने शोले फिल्म का निर्माण किया, जिसमे हेमा ने एक चुलबुली लड़की बसंती का किरदार निभाया था जो सभी लोगों ने उन्हें पसंद किया और फिल्म भी हिट रही। यहीं से धर्मेन्द्र और हेमा की जोड़ी को पसंद किया गया। धर्मेन्द्र हेमा की खूबसूरती के दीवाने हो गए। धर्मेन्द्र हेमा से शादी करना चाहते थी, लेकिन उनके परिवार वाले मान नहीं रहे थे। आंखिरकार किसी प्रकार दोनो की शादी हुई।
वर्ष 2004 में हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं और उन्होंने अपने राजनीतिक सफर शुरूआच की। फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद उन्होंने समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया। भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से राज्य सभा की सदस्य बनीं लेकिन अधिकारिक रूप से वह सन 2004 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी की नियुक्त उम्मेदवार थी मार्च 2010 में हेमा मालिनी बीजेपी की जनरल सेक्रेटरी बनी। इसी के साथ उनकी नियुक्ती लोक सभा के सदस्य के रूप में की गयी थी।
मल्लिका आखिर लाइमलाइट से दूर क्यों
एक वो जमाना था जबकि बोल्ड सीन्स का नाम आते ही एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का नाम लोगों के जुबान पर यूं ही चला आता था। अब वह क्या कर रही हैं और फिल्मों से आखिर गायब क्यों हैं, इस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। यहां आपको बतलाते चलें कि कभी बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे ऊपर रहने वाली मल्लिका शेरावत आज भले ही लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन उनकी याद तो दर्शकों को आ ही जाती है। वैसे उनकी आखिरी हिंदी फिल्म जीनत साल 2017 में रिलीज हुई, जिसने ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया और इस कारण फिल्मों के जरिए उनकी चर्चा भी नहीं हो सकी। हरियाणवी छोरी मल्लिका का असली नाम तो रीमा लांबा है, लेकिन लोग उन्हें मल्लिका शेरावत के नाम से ही जानते हैं। चूंकि फिल्मी दुनिया में आने से पहले तक मल्लिका एयर होस्टेस थीं, अत: उन्हें ग्लेमर की दुनिया कोई चकाचौंधभरी भी नहीं लगी। जहां तक पारिवारिक संबंधों का सवाल है तो मल्लिका की शादी ज्यादा नहीं चली, क्योंकि उन्होंने साल 2000 में जेट एयरवेज के पायलट करण सिंह गिल से शादी तो की लेकिन चंद सालों में तलाक भी हो गया। आपको बतला दें कि मल्लिका ने साल 2002 में वाशु भगनानी की फिल्म ‘जीना सिर्फ तेरे लिए’ में स्पेशल अपीयरेंस दिया था, जिसमें वो करीना कपूर के साथ सपोर्टिंग रोल करती नजर आईं थीं। यही नहीं उन्होंने ‘द मिथ’ के जरिए हॉलीवुड में भी अपनी अदाओं के जलबे बिखेरे थे। इस फिल्म में उनके अपोजिट जैकी चैन थे। बहरहाल मल्लिका को बोल्ड सीन्स करने के बुरे नतीजे भी भुगतने पड़े, यहां तक कि फिल्म डायरेक्टर तो यहां तक कह गए कि जब फिल्मों में इतना बोल्ड किरदार कर सकती हैं तो फिर उनके साथ क्यों नहीं। संभवत: यही वजह रही होगी जिस कारण मल्लिका धीरे-धीरे लाइमलाइट से दूर होती चली गईं।
यादें है विश्व की एक कलाकार वाली फ़िल्म
भारत में एक ऐसी फ़िल्म बन चुकी है जिसने रिकॉर्ड बनाया क्योंकि उस फ़िल्म में एक ही कलाकार था। वो कलाकार थे सुनील दत्त, जो फ़िल्म ‘यादें’ के निर्माता निर्देशक भी थे। इस फ़िल्म ने ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में जगह भी बनाई। ये फ़िल्म 1964 में रिलीज़ हुई और ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्म थी। फ़िल्म की शुरुआत में ही लिखा आता है- वर्ल्ड फ़र्स्ट वन एक्टर मूवी।
इस फ़िल्म में सुनील दत्त का किरदार घर आता है और देखता है कि उसकी पत्नी और बच्चे घर पर नहीं। उसको लगता है वो उसको छोड़ कर चले गए। आगे जब वो अकेला होता है, खुद से बातें करता है, वक़्त में पीछे जाता है, आसपास की चीज़ों से बात करता है और कहानी आगे बढ़ती है।
नरगिस की आवाज़ सुनाई देती है।
क्यूरेटर, फ़िल्म इतिहासकार और लेखक अमृत गंगर कहते हैं, “इस फ़िल्म में जो भी दिखाया गया वो अकेलेपन का अहसास दिखाने की कोशिश है। क्या होता है उस किरदार के साथ जब वो घर आता है और उससे लगता है कि पत्नी और बच्चे उसको छोड़ कर चले गए। वो अपने आसपास पड़े सामान से बातें करता है और वो कहीं ना कहीं अहसास में जीवित हो उठते हैं।”
दर्शक को अपने साथ रखना एक चुनौती है
अमृत गंगर कहते हैं, “इस फ़िल्म में जो हुआ अगर उसे तक़नीक के लिहाज़ से देखें तो ये इससे पहले नाटक और रंगमंच में होता रहा है। बल्कि थियेटर में ये और मुश्किल होता है क्योंकि ऑडियंस वहाँ मौजूद होती है और अकेले आपको सब संभालना है और कोई रीटेक नहीं।”
इस फ़िल्म को ‘ए’ सर्टिफ़िकेट मिला
इस फ़िल्म को एक बात और ख़ास बनाती है।ये फ़िल्म जहाँ सच में आपका ध्यान खींचेगी वो है कि औरतों की समाज में, अपने परिवार में जगह क्या है.
आवाज़ और डायलॉग के ज़रिए पति-पत्नी मे बहस होती है, एक दूसरे के चरित्र पर लांछन लगते हैं और आदमी का किरदार अपना रोब दिखाता है। फ़िल्म की शुरुआत में ही लिखा आता है- जिस घर में नारी का सम्मान होता है उस घर में देवता निवास करते हैं।
इस फ़िल्म में नरगिस की परछाईं
फ़िल्म में जब पति-पत्नी की बहस दिखाई जाती है, तो पत्नी नज़र नहीं आती, सिर्फ़ उसकी आवाज़ सुनाई देती है, वो आवाज़ होती है नरगिस की।
नरगिस फ़िल्म के एंड में भी छाया या परछाईं के रूप में नज़र आती है। नरगिस घर आती है और देखतीं है उनके पति ने फाँसी लगा ली। क्या सुनील बच जाते हैं, क्या सब ठीक हो जाता है , देखिए भावनाओं की कहानी जिसे अलग ढंग से पेश किया गया था। इस फ़िल्म में दो गाने भी हैं।
अभिनेत्री मिनीषा रंगमंच पर पहुंचीं
बॉलीवुड के बाद अभिनेत्री मिनीषा लांबा ने रंगमंच की ओर कदम बढ़ाया है। मिनीषा ने ‘मिरर मिरर’ नामक एकल नाटक किया जिसमें उन्होंने 13 किरदार निभाए हैं।
मिरर मिरर’ 75 मिनट का नाटक है जो दो जुड़वां बच्चों पर आधारित है। मिनीषा ने माना कि थिएटर की दुनिया में उनका आना ऐसे समय पर हुआ जब ‘बहुत कुछ हो नहीं रहा था।’ थिएटर उन्हें काफी मुश्किल लग रहा था। मिनीषा ने कहा, “हालांकि, यह भूमिका आसानी से मिली लेकिन मैं पूरी तरह सोच में पड़ गई कि यह तो रंगमंच है। तब निर्देशक सैफ हैदर हसन ने मुझे कहा कि यह अभिनय है और आप एक अभिनेत्री हैं। बस यह माध्यम अलग है।.”
मिनीषा ने कहा, “जब निर्देशक कहानी सुना रहे थे, मुझे यह बहुत पसंद आई लेकिन काम काफी मुश्किल लगा। मैंने उसी समय यह नाटक करने का फैसला किया क्योंकि मुझे लगा कि अगर मैंने घर जाकर सोचा तो शायद मेरा मन बदल जाए।”
यह पूछे जाने पर कि इन 13 किरदारों को निभाने के लिए उन्होंने कैसी तैयारी की, मिनीषा ने कहा, “यह किरदार मेरे पास आर्गेनिक रूप से आए। बच्चे का किरदार निभाना आसान था क्योंकि बच्चों का व्यवहार सामान्य होता है हालांकि, एक पुरुष की आवाज निकालना मुश्किल काम था।” इस नाटक का अधिक हिस्सा भाई-बहन की नोकझोंक पर आधारित है लेकिन इसमें यह भी दर्शाया गया है कि कैसे एक महिला के शरीर को सामाजिक व्यवस्था अपने नियंत्रण में रखती है।
मिनीषा ने कहा, “मैं ऐसी कई महिलाओं को जानती हूं जो अभी बच्चे नहीं चाहतीं. वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं और उन्हें इसके लिए शर्मिदा होने की जरूरत नहीं।” उन्होंने कहा, “मुझे नाटक की यह लाइन बहुत पसंद है कि, ‘मुझे उम्मीद है कि कोई इसे स्वीकार करेगा, मुझे यह बच्चा नहीं चाहिए।’ यह लाइनें शहरों में काम कर रहीं युवा महिलाओं की भावनाओं को प्रतिबिंबित करतीं हैं।”
मिनीषा पत्रकार बनना चाहती थी। दिल्ली में अपनी डिग्री करते वक्त उन्हें एलजी, सोनी, कैडबरी, हाजमोला, एयरटेल, सनसिल्क आदि के विज्ञापनों में काम करने के प्रस्ताव मिले परन्तु वह कैडबरी का विज्ञापन था जिसने उन्हें फिल्म मिली। उन्हें बॉलीवुड निर्देशक शूजित सिरकार ने अपनी फ़िल्म यहाँ (२००५) के लिए निमंत्रित किया। उन्होंने इसे स्वीकार कर अभिनय क्षेत्र में यहाँ से कदम रखा। समीक्षकों ने उनके अभिनय को काफ़ी सराहा।
२००८ में उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की फ़िल्म बचना ए हसीनो में बिपाशा बसु, दीपिका पदुकोने और रणबीर कपूर के साथ मुख्य भूमिका अदा की। इस फ़िल्म को यश राज फिल्म्स ने निर्मित किया था। उनका अगला मुख्य किरदार श्याम बेनेगल की फ़िल्म वेल डन अब्बा (२०१०) में था जिसकी कैनंस फ़िल्म समारोह में काफ़ी तारीफ की गई। उन्होंने कॉर्पोरेट, रॉकी: द रेबेल, अन्थोनी कौन है, हनीमून ट्रेवेल्स प्राइवेट लिमिटेड, अनामिका, शौर्य और दस कहानियाँ में सह सह-अदाकारा की भूमिका निभाई।
सेना में कैप्टन था यह दक्षिण भारतीय अभिनेता
मलयालम फिल्मों और कई तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता कैप्टन राजू का हाल ही में निधन हुआ है। 68 साल के अभिनेता राजू भारतीय सेना में कैप्टन रह चुके हैं।
उन्होंनें केरल में कोच्चि स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
कुछ महीनो पहले जून में बेटे की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका जाते समय उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनकी गंभीर हालत के चलते उन्हें मस्कट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मस्कट में करीब एक हफ्ते के इलाज के बाद, उन्हें 2 जुलाई को कोच्चि लाया गया।
पत्तनमतिट्टा जिले के रहने वाले इस अभिनेता ने सेना की नौकरी को छोड़कर साल 1981 में अपने करियर की शुरुआत की थी। सेना में वह कैप्टन थे। वह ज्यादातर खलनायक की भूमिका में नजर आए और टीवी सीरियल्स में उन्होंने कई किरदार अदा किए। आखिरी बार वह मलयालम फिल्म ‘मास्टरपीस’ में नजर आए थे। कैप्टन राजू ने करीब 500 मलयालम फिल्मों में काम किया और कई तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी प्रोजक्ट्स का भी हिस्सा रहे। उन्होंने दो फिल्मों ‘मिस्टर पवनई 99.99’ और ‘इथा ओरू स्नेहागथा’ का निर्देशन भी किया।
राकेश रोशन इसलिए बिग बी के साथ नजर नहीं आते
निर्माता, निर्देशक राकेश रोशन ने बॉलीवुड में सुपरहीरो फिल्म बनाने का ट्रेंड शुरू किया। राकेश रोशन ने फिल्मी करियर की शुरूआत 1970 की फिल्म ‘घर घर की कहानी’ से की थी। वे सफल एक्टर तो नहीं बन सके लेकिन एक सफल डायरेक्टर जरूर बन गये।
राकेश रोशन के बारे में एक दिलचस्प वाकया यह है कि वो बिग अमिताभ बच्चन के साथ कभी काम नहीं करते हालांकि ऐसा नहीं है कि दोनों के बीच कोई मतभेद हैं। हुआ यूं कि राकेश रोशन ने अमिताभ को नजर में रखकर फिल्म किंग अंकल लिखी थी लेकिन अमिताभ ने आखिरी वक्त पर इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इसके बाद से उन्होंने कभी बिग बी के साथ कभी काम नहीं किया।
राकेश रोशन ने अपने करियर में 84 फिल्मों में काम किया है। अभिनय में कामयाबी ना मिलने के बाद उन्होंने 1980 में प्रोडक्शन कंपनी खोल ली। अपने प्रोडक्शन में उन्होंने साल 1980 में आप के दीवाने फिल्म बनाई। हालांकि, यह फिल्म पर्दे पर दर्शकों की भीड़ जुटाने में नाकामयाब रही और फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद उन्होंने कामचोर बनाई जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
प्रोडक्शन में हाथ आजमाने के बाद राकेश रोशन ने डायरेक्शन की कमान संभाली। उनके डायरेक्शन की पहली फिल्म खुदगर्ज बॉक्स-ऑफिस पर औसतन रही। फिल्म खुदगर्ज के बाद उन्होंने किशन कन्हैया, करण-अर्जुन जैसी सुपहरहिट फिल्मों का निर्देशन किया।
राकेश ने अपने बेटे रितिक को अपने ”कहो ना प्यार है” फिल्म से लॉन्च किया। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म ने रितिक को रातोंरात स्टार बना दिया था। राकेश रोशन ने बेटे के लिए साल 2004 में फिल्म कोई मिल गया बनाई। जिसने एक बार फिर बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।
आजकल सामाजिक भूमिकाएं निभा रहीं पूनम ढिल्लों
अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री पूनम ढिल्लों 56 साल की हो गयी हैं। पूनम ने अपने दौर के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया है। फिल्मी पारी पूरी होने के बाद पूनम ने अपनी मेकअप वैन कंपनी वैनिटी की स्थापना की है जो इंडस्ट्री में कलाकारों को उनके मेकअप की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। आजकल पूनम शराब मुक्ति, एड्स और परिवार नियोजन जैसे कई सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेकर समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं।
पूनम ने 80 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है। सोनी महिवाल (1984), तेरी मेहरबानियां (1985), नाम (1986), ये वादा रहा (1982), दर्द (1981), कर्मा (1986), पत्थर के इंसान (1990), हिम्मत और मेहनत (1987), सोने पे सुहागा (1986), गिरफ्तार (1985), हिसाब खून का (1989), शिवा का इंसाफ (1985), रमैया वस्तावैया (2013) जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाली पूनम की सामाजिक क्षेत्र और राजनीति में भी काफी रुचि है।
पूनम ढिल्लों का जन्म 18 अप्रैल, 1962 को उत्तर प्रदेश के कानपुर मे हुआ था। उनके पिता भारतीय वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजिनियर थे। पिता का ट्रांसफर होता रहता था। लेकिन, पूनम का ध्यान पढ़ाई पर ही रहा। सुंदर तो वो शुरू से ही थीं। पूनम का सपना डॉक्टर बनने का था लेकिन, किस्मत ने उन्हें पहले मिस इंडिया और बाद में एक अभिनेत्री बना दिया।
साल 1977 में पूनम ढिल्लों ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में वो विजेता रहीं। मिस इंडिया बनना पूनम की जिंदगी का अहम मोड़ बना। मिस इंडिया बनने के बाद ही पूनम को लोगों ने जानना शुरु किया और उनकी खूबसूरती की प्रशंसा चारों ओर होने लगी थी।
16 साल की उम्र में पूनम ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था। ऐसे में उनकी खूबसूरती और अंदाज से आकर्षित होकर निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने उन्हें अपनी फ़िल्म ‘त्रिशूल’ में काम करने का प्रस्ताव भी दिया, लेकिन उस समय पूनम ने इस फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया था। कई दिनो तक समझाने के बाद पूनम इस फ़िल्म के लिए इस शर्त पर राजी हुईं कि वे अभिनय सिर्फ स्कूल की छुट्टियों में ही किया करेंगी। पहली फ़िल्म में ही उन्हें संजीव कुमार, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिल गया और यह फ़िल्म सुपरहिट हुई और उधर पूनम के लिए बॉलीवुड के रास्ते पूरी तरह से खुल गए।
पूनम ने 1988 में फ़िल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की और कुछ सालों में ही दोनों अलग हो गए। इस दम्पति के दो बच्चे हैं। बेटा अनमोल ठकारिया और 21 साल की बेटी पलोमा ठकारिया जो सोशल साइट्स पर फोटो अपलोड कर हाल के दिनों में सुर्खियों में रही थी।
अक्षय कुमार को पसंद है अच्छे काम
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का कहना है कि अच्छे काम के लिए मदद करना और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने से उन्हें खुशी मिलती है। इसी के तहत अक्षय समाज में बदलाव लाने के लिए सिनेमा के जरिए सामाजिक समस्याओं को उठा रहे हैं।
अक्षय एशियन हार्ट संस्थान हैप्पी हार्ट इंडिया का चेहरा हैं। इसका लक्ष्य एक स्वस्थ दिल और खुशहाल जिंदगी के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली का प्रसार करना है। इस अभियान के तहत 200 गरीब बच्चों की मुफ्त में हार्ट सर्जरी कराई जाएगी।
अक्षय ने कहा, “किसी भी बच्चे को बीमारी से जूझता देखना और उसकी मदद न कर पाना परिजनों को सबसे ज्यादा अखरता है। मुझे खुशी है कि यह पहल 200 बच्चों और उनके परिवारों को एक खुशहाल जिंदगी देने में मदद करेगी। अच्छे काम में मदद करना और इसके लिए लोगों तक पहुंच बनाने से मुझे खुशी मिलती है।”
अक्षय ने इन पहलों के लिए लोगों से आगे आने का आग्रह करते हुए कहा, “मैं हमेशा से ही ऐसी किसी चीज का हिस्सा बनना चाहता था जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी लाए, जिसकी उनकों बहुत जरूरत है। मेरा निजी तौर पर मानना है कि एक स्वस्थ दिल खुशहाल और लंबी जिंदगी की गारंटी है।” इस अभियान में वे मरीज भाग ले सकते हैं, जो साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हों, 12 साल की उम्र से कम हो और उन्हें हार्ट सर्जरी की जरूरत हो।
अक्षय फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं। प्यार से लोग उन्हें ‘अक्की’ भी कहते हैं। अक्षय कुमार ने 125 से ऊपर फिल्मों में काम किया है। उन्हें कई बार उनकी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्डस में नामांकित किया गया है जिसमें से दो बार उन्होंने यह पुरस्कार जीता है। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में वह लंबे समय से काम कर रहे हैं और अपने अनुशासित स्वभाव और दिनचर्या के लिए भी जाने जाते हैं। ‘खिलाडि़यों के खिलाड़ी’ नाम से मशहूर अक्षय अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट स्वयं ही करते हैं।
इस अभिनेता का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता हरिओम भाटिया सेना में अधिकारी थे। उनकी मां का नाम अरूणा भाटिया है। अक्षय की एक बहन भी हैं जिनका नाम अलका भाटिया है।
ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद अक्षय ने थाईलैंड के बैंकाॅक में मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई की। वहां से वापस लौटने के बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट कराया जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘दीदार’ के लिए साइन किया गया।
मुख्य अभिनेता के तौर पर अक्षय के करियर की शुरूआत ‘सौगंध’ फिल्म से हुई। इसके पहले भी मार्शल आर्टस के प्रशिक्षक के रोल में उन्हें ‘आज’ फिल्म में मौका मिला। शुरूआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया।
अक्षय अपनी अनुशासित जीवनशैली और सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए जागरुक रहने और निभाने के लिए जाने जाते हैं। हाल में आई उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकहानी और पैडमैन भी इसी का हिस्सा हैं। वह सैनिकों के बीच जाते हैं और उनका हौंसला बढ़ाने के साथ ही उनके लिए बनाये गये किसी भी सहायता अभियान में आगे बढ़कर हिस्सा लेते हैं।
अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं आमिर
आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट माना जाता है। उन्होंने अपनी अलग स्टाइल और दमदार अभिनय से फिल्म जगत में एक खास मुकाम हासिल किया है।आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। आमिर के पिता एक फिल्म प्रोड्यूसर थे और उनके चाचा नासिर हुसैन बड़े फिल्म निर्देशक।
आमिर का करियर कभी भी उतार-चढ़ाव भरा नहीं रहा। अपने शुरुआती दिनों में भले ही उन्होंने थोड़ा स्ट्रगल किया पर जो जीता वही सिकंदर के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आमिर ही वो शख्स नजर आते हैं जिन्होंने वैश्विक स्तर पर अपनी बॉलीवुड फिल्मों से लोगों का परिचय कराया।
साल 2007 में आमिर का पुतला लंदन के मैडम तुसाद में लगने वाला था। उन्हें इस दैरान पुतले के उदघाटन के लिए भी बुलाया गया पर आमिर उस समय फिल्म तारे जमीन पर की शूटिंग में व्यस्त थे और उन्होंने वहां आने से साफ इंकार कर दिया। कुछ इसी तरह का समर्पण आमिर खान द्वारा हर फिल्म में देखने को मिलता है।
साल 1990 में आमिर ने देवानंद की फिल्म अव्वल नंबर में भी काम किया था। आमिर फिल्म को याद करते हुए बताते हैं कि ये उनके करियर की एकलौती फिल्म है जिसकी स्क्रिप्ट पढ़े बिना उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी थी।
बॉलीवुड में तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर की तिगड़ी विश्वभर में चर्चित है। इन तीनों के विश्वभर में करोड़ों फॉलोवर्स हैं, शाहरुख और सलमान कुछ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा आमिर और सलमान भी फिल्म अंदाज अपना अपना में साथ काम करते नजर आ चुके हैं। मगर ऐसा कभी नहीं हुआ कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने साथ काम किया हो।
राजकुमार संतोषी फिल्म लंदन ड्रीम्स में शाहरुख और आमिर को कास्ट करना चाहते थे, मगर किन्हीं कारणों से ऐसा हो नहीं पाया और फिल्म में सलमान खान और अजय देवगन को ले किया गया। इसके अलावा शाहरुख की फिल्म जोश में भी पहले आमिर को प्रस्ताव किया गया था पर आमिर ने यह कहकर फिल्म में काम करने से मना कर दिया कि वो चॉकलेटी हीरो के काफी रोल्स प्ले कर चुके हैं और ऐसे रोल्स अब नहीं प्ले करना चाहते।
आमिर खान शराब के शौकीन नहीं हैं। मगर फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने तेरे इश्क में नाचेंगे के लिए उन्होंने एक लीटर वोडका पी डाली। आमिर फिल्मों में परफेक्ट सीन फिल्माने के लिए जाने जाते हैं। इस गाने को पूरे फील में लाने के लिए आमिर ने ऐसा किया था.
आमिर फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की डिस्टर्बेंस पसंद नहीं करते और वो पूरी तरह से फिल्म पर अपना फोकस रखते हैं। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब 2007 में उन्होंने फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम के गाने में गेस्ट अपीयरेंस देने से मना कर दिया था। गाने में सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, धर्मेंद्र, जितेंद्र और मिथुन जैसे बड़े कलाकारों ने गेस्ट अपीयरेंस दी थी।
आमिर खान ने अपने पिता ताहिर हुसैन के निर्देशन में बनी सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया था इस फिल्म का नाम तुम मेरे हो था।
मैडम तुसाद में मिलेंगे मोम के शाहरुख
बॉलीवुड के कुछ कलाकार ही ऐसे है जिन्होने सालों बॉक्स ऑफिस पर राज किया है और उनका नाम ही फिल्म के हिट होने की गारंटी होता है। इसी में एक नाम है शाहरुख खान का।
आज शाहरुख खान के फैंस के लिए एक काफी अच्छी खबर है। बता दें कि बहुत शाहरुख खान का पुतला दिल्ली स्थित मैडम तुसाद में लगाया जाएगा। यही नही खबरें तो यहां तक है कि शाहरुख खान का पुतला लगाने की तारीख भी तय हो गई है और पुतला 23 मार्च को ही दिल्ली के मैडम तुसाद में लगा दिया जाएगा।
बता दें कि अगर आप भी शाहरुख खान के फैन है और कभी उनसे नहीं मिल पाएं हो तो आप वहां जाकर उनके साथ फोटो ले सकते है। शाहरुख खान के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर ये है कि शाहरुख का पुतला शाहरुख खान के अंदाज मे दोनो हाथ फैलाए हुए लगाया जाएगा। शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप ही उनकी पहचान है और लोगो उसके दीवाने रहते है। 23 मार्च के बाद इतना तो तय ही मैडम तुसाद में दर्शकों की संख्या बढ़ने वाली है। शाहरुख के फैंस भी जाहिर है कि खबर मिलने के बाद 23 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे होगे। दिल्ली स्थिक मैडम तुसाद उन संग्रहालयों में से एक है जहां लोग ज्यादा आना पसंद करते है। इसके बाद से शाहरुख के फैंस उनके साथ समय भी बिता सकेगे। शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जीरो को लेकर चर्चा में है और काफी व्यस्त भी चल रहे है। इस फिल्म में वो एक बौने का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जो पहले उन्होने कभी नहीं किया है।
‘निर्देशक आनंद एल राय शाहरुख, अनुष्का और कटरीना के साथ फिल्म जीरो निर्देशित कर रहे हैं। खबर है कि आनंद एल राय के लिए यह बड़ी स्टारकास्ट अब उनके गले में फंसी हड्डी बन गई है। फिल्म की शूटिंग लगातार टल रही है।
सेट का माहौल देखकर कई बार ऐसा लगता है कि आनंद इतनी बड़ी स्टारकास्ट को ठीक से संभाल नहीं पा रहे हैं, इसलिए फिल्म की शूटिंग बहुत धीमी हो गई है। सबसे पहले शूटिंग का फ्लो अनुष्का की शादी की छुट्टी से टूटा था, उसके बाद उनकी फिल्म परी की शूटिंग और प्रमोशन के कारण डेट्स आगे-पीछे हुए। कटरीना भी एक दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। आनंद पहली बार इतनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ काम कर रहे हैं, यही वजह है कि वह ज्यादा रोक-टोक या कड़ाई से काम नहीं ले पा रहे हैं। आनंद के सामने तीनों सितारे बेहद प्राइसी व्यवहार कर रहे हैं, इसी वजह से फिल्म की शूटिंग बहुत स्लो हो गई है। अभी तक कटरीना और अनुष्का ने कोई भी सीन साथ में नहीं शूट किया है। फिल्म का शेड्यूल बिखरता जा रहा है। शूटिंग का फ्लो टूट गया है।’
‘जीरो’ की शूटिंग का अगर यही हाल रहा तो फिल्म का तय समय पर रिलीज़ होना मुश्किल है। शाहरुख फिल्म में एक बौने के किरदार में नजर आएंगे। आनंद की इस फिल्म में बॉलिवुड के कई बड़े सितारे मेहमान कलाकार के रूप में नजर आएंगे। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी सहित काजोल, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, जूही चावला, करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी और आलिया भट्ट फिल्म के एक पार्टी सीन में एक साथ नजर आएंगे।
श्रेया इस मामले में दिग्गजों से आगे
सिंगर श्रेया घोषाल ने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों के गीत गाये हैं। श्रेया को कई नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले हैं। श्रेया गायिकी के क्षेत्र में एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छुआ है। वे अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों के गीतों को अपने सुरो से सजा चुकीं हैं। अपनी जादुई आवाज के लिए कई अवॉर्ड्स जीत चुकी इस गायिका के नाम एक ऐसी उपलब्धि दर्ज है, जो लता मंगेशकर, आशा भोसले, अलका याज्ञनिक, अनुराधा पोडवाल जैसे दिग्गजों के नाम भी नहीं हैं। दरअसल श्रेया घोषाल पहली ऐसी भारतीय गायिका हैं, जिनके मोम के पुतले को मैडम तुसाद के संग्रहालय में लगाया गया है।
श्रेया का जन्म राजस्थान के रावतभाटा में हुआ था। श्रेया के पिता भाभा परमाणु अंसुधान केंद्र में नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र इंजीनियर के रूप में काम करते हैं, जबकि उनकी मां परेलू महिला हैं। श्रेया जब महज चार साल की थीं। तब से ही हारामोनियम पर वे अपनी मां का साथ दिया करती थीं।
श्रेया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ से की थी लेकिन ये इस फिल्म के लिए श्रेया को लेने का फैसला संजय भंसाली ने नहीं, बल्कि उनकी मां लीला भंसाली ने टीवी शो ‘सा, रे, गा, मा, पा’ शो पर गाते हुए देखकर किया था।
मां के कहने पर भंसाली ने श्रेया को गाने के लिए बुलाया और उसके बाद श्रेया की झोली में ‘बैरी पिया’ गाना आ गया। इसके बाद क्या हुआ सब जानते हैं।
श्रेया को एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि उनके भीतर अभिनय का कीड़ा नहीं है। बच्चे शीशे के सामने खड़े होकर बचपन में एक्टिंग करते हैं, लेकिन वे शीशे में देखते हुए गाना गाती थी। वे मानती हैं कि म्यूजिक के साथ एक्टिंग करती हूं। किसी एल्बम या वीडियो में फीचर करना ठीक है, लेकिन फिल्म के लिए उनमें सब्र नहीं है।
लता मंगेशकर को अपना आदर्श मानने वाली श्रेया घोषाल ने हिंदी के अलावा, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, और भोजपुरी भाषाओं के गीतों में अपनी आवाज दी है। लता मंगेशकर को अपना आदर्श मानने वाली श्रेया घोषाल ने हिंदी के अलावा, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, और भोजपुरी भाषाओं के गीतों में अपनी आवाज दी है।
अब तक श्रेया को चार फिल्मफेयर अवार्ड, चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड और दो साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। अब तक श्रेया को चार फिल्मफेयर अवार्ड, चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड और दो दक्षिण के फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले हैं।
प्रशंसकों को डराने आ रही अनुष्का
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने प्रशंसकों को डराने आ रही है। अनुष्का की आने वाली फिल्म ‘परी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अनुष्का फिल्म में काफी खौफनाक अवतार में नजर आ रही हैं। इससे पहले भी अनुष्का फिल्म के टीजर से अपनी डरावनी झलक दिखा चुकी हैं। इसमें अनुष्का एक डरी हुई लड़की जैसी दिख रही हैं। फिल्म में बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी भी नजर आने वाले हैं। परमब्रत चटर्जी इससे पहले फिल्म ‘कहानी’ में एक बंगाली पुलिस वाले के किरदार में भी नजर आ चुके हैं। परी अपने नाम से बिल्कुल अलग एक हॉरर फिल्म है। हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर बेहद डरावना है। फिल्म के ट्रेलर में कई जगह डर की वजह से आपकी आंखे भी बंद हो जायेंगी।
‘परी’ एक हॉरर फिल्म है। फिल्म का प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्टेट फिल्मस’ की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘एनएच 10’ और ‘फिल्लौरी’ जैसी फिल्में भी बना चुकी हैं। वैसे ये अनुष्का की पहली फिल्म नहीं है, जिसमें वो भूतनी का रोल निभा रही हैं। इससे पहले वे फिल्लौरी में नजर आ चुकी हैं। लेकिन दोनों में अनुष्का का किरदार काफी अलग है। बता दें कि फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘पद्मावत’ की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद ‘पैडमैन’ और ‘अय्यारी’ को देखते हुए ‘परी’ की रिलीज डेट और आगे बढ़ा दी गई। अब यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज हो रही है।
वहीं ‘परी’के ट्रेलर पर विराट कोहली ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा वह इस तरह के अवतार में अनुष्का को देखने के लिए उत्साहित हैं। इसके साथ ही विराट ने इमोजी का भी इस्तेमाल किया।
अनुष्का और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद यह अनुष्का की पहली फिल्म है। फिल्म ‘परी’ 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है।
अब भोजपुरी फिल्मों की ओर चली मल्लिका
बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के बाद बोल्ड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत भोजपुरी फिल्मों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। मल्लिका ने कहा कि भोजपुरी काफी मीठी भाषा है और यह इंडस्ट्री दिन-ब-दिन आगे बढ़ रही है। इसका एक अपना दर्शक वर्ग है और मुझे जब इसमें काम करने का मौका मिला तो मैंने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।
माना जा रहा है कि मल्लिका जल्द ही एक भोजपुरी फिल्म के गानों के लिए शूटिंग शुरू करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक मल्लिका ने कहा कि उनके लिए भाषा नहीं, काम मायने रखता है। उनके लिए भाषा कोई सीमा नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने दुनिया के सुपरस्टार जैकी चैन के साथ भी काम किया है हालांकि, उन्होंने फिल्म के नाम का खुलासा अब तक नहीं किया है।
मल्लिका ने कहा कि उनके लिए यह जरूरी है कि दर्शकों को उनका काम पसंद आए। यह पहली बार होगा कि मल्लिका शेरावत किसी भोजपुरी फिल्म में नजर आएंगी। यह भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों के बीच उत्सुकता और रोमांच पैदा करने वाला होगा।
जहां तक उनकी बॉलीवुड फिल्मों की बात है तो वह आखिरी बार फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ और ‘जीनत’ में नजर आई थीं। मल्लिका ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मर्डर’ से की थी। साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में मल्लिका ने काफी बोल्ड सीन दिए थे। इसके बाद इस तरह के सीन वाली उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं और एक वक्त ऐसा भी आया कि मल्लिका को हॉलीवुड में काम करने का मौका मिला। हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे उनका करियर ढ़लान पर जाने लगा। इसके बाद वह पेरिस में रहने लगीं थीं पर वहां भी दिवालिया होने के कारण उन्हें घर छोड़ना पड़ा था। यह भी कहा गया था कि घर का किराया नहीं देने के कारण मल्लिका को बाहर कर दिया था।
जावेद अख्तर का सफर नहीं रहा आसान
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर देश के बेहतरीन गीतकारों में शामिल हैं और इसकी वजह उनकी उम्दा नज्म और गज़लें हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। बाद में वो स्क्रिप्ट राइटर भी बनें पर उनका ये सफर आसान नहीं रहा। अपने जीवन के शुरुआती दिनो में वो एक बार स्क्रिप्ट लेकर किसी प्रोड्यूसर के पास गए। तब प्रोड्यूसर को उनकी लेखनी इतनी बुरी लगी कि उस प्रोड्यूसर ने इनके मुंह पर कागज फेंक कर कहा, तुम जिंदगी में कभी लेखक नहीं बन सकते।
सलीम-जावेद की जोड़ी ने बॉलीवुड में कई कालजयी फिल्मों की कहानियां लिखी। इसी जोड़ी ने पर्दे पर अमिताभ की एंग्री यंग मैन की छवि गढ़ी। बाद उन्होंने स्क्रिप्ट लिखना छोड़ दिया और पूरी तरह से गीतकार के तौर पर काम करने लगे।
जावेद के पिता भी एक प्रसिद्ध शायर थे। उनके एक पसंदीदा शेर में जादू नाम का जिक्र था। अचानक उस शायरी को पढ़ कर उन्हें अपने बेटे का ख्याल आया और उन्होंने अपने बेटे का नाम भी जादू रख दिया। जावेद अख्तर की कलाई में हमेशा एक कड़ा देखा जा सकता हैं। ये कड़ा उनके एक दोस्त ने विदेश जाने से पहले निशानी के रूप में दिया था तब से लेकर अब तक उन्होंने इसे कभी नहीं उतारा। ये उनके कॉलेज के दिनों की बात है।
संघर्ष के दिनों में डायरेक्टर कमाल अमरोही के स्टूडियो में रहते थे जावेद अख्तर। एक बार एक कमरे की अलमारी खोलने पर उन्हें कुछ पोशाकें और कुछ फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले। वो अवॉर्ड मीना कुमारी के थे। उन्होंने आइने के सामने खड़े होकर कहा कि एक दिन वो भी ऐसे ही ट्रॉफी जीतेंगें। जावेद अख्तर ने श्रेष्ठ गीत के लिए पांच नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। हिंदी फिल्मों के लिए गीतों में उनके नाम सबसे ज्यादा अवॉर्ड दर्ज है।
सलीम के साथ इनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ियों में शुमार की जाती है।फिल्म अंदाज, हाथी मेरे साथी, सीता और गीता, यादों की बारात, जंजीर, दीवार, शोले, डॉन, क्रांति और शक्ति प्रमुख है। जावेद अख्तर कभी भी गीतकार नहीं बनना चाहते थे, लेकिन यश चोपड़ा की जिद पर उन्होंने फिल्म सिलसिला के गीत लिखे। गीत इतने हिट हुए की आज तक लोगों के होंठों पर आ ही जाते हैं। सिलसिला फिल्म के बाद तो जैसे जावेद साहब के इस करियर का सिलसिला भी चल पड़ा और उनका गीत बढ़ती उम्र के साथ और जवां होता गया साथ ही और इश्कनुमा भी। उन्होंने सिलसिला के अलावा सागर, 1942 लव स्टोरी, मिस्टर इंडिया, बॉर्डर, बादशाह, लगान, कल हो ना हो और लक्ष्य जैसी फिल्मों में सुपरहिट संगीत दिए हैं।
इन अभिनेत्रियों ने रचाई NRI से शादी
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादातर हीरोइन ने देसी मुंडे को अपना दिल दिया। काजोल, करीना कपूर, ट्विंकल खन्ना, ऐश्वर्या राय बच्चन ये वो अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने को-स्टार के साथ शादी रचाई। अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर के साथ सात फेरे लिए, तो असिन ने कारोबारी का हाथ थामा लेकिन बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रयां हैं, जिन्होंने एनआरआई या विदेशी के साथ शादी रचाई।
माधुरी दीक्षित
80 और 90 के दशक की शीर्ष अभिनेत्री और धक धक गर्ल के नाम से लोकप्रिय माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी की। जोड़ी के दो बेटे हैं बड़े बेटे अरीन का जन्म 2003 और रायन का जन्म साल 2005 में हुआ। शादी के लगभग एक दशक तक विदेश में रहने के बाद माधुरी पूरे परिवार के साथ भारत लौट आई हैं।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुलाकात लंदन में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में लोकप्रिय थे। 2 साल डेटिंग करने के बाद 2009 में इनकी शादी हुई. दोनों के बेटा विआन का जन्म 2012 में हुआ।
कनिका कपूर
‘बेबी डॉल’ समेत कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दे चुकीं सिंगर कनिका कपूर ने 18 साल की उम्र में एनआरआई कारोबारी राज चंडोक से शादी कर ली थी। दोनों के तीन बच्चे हैं (दो बेटियां अयाना, समारा और एक बेटा युवराज)। राज से कनिका ने 2012 में तलाक लिया और वह तीनों बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं। शिल्पा शिरोडकर
नब्बे के दशक की पॉपुलर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने 11 जुलाई, 2000 को ब्रिटेन आधारित बैंकर अपरेश रंजीत से शादी की थी। 2003 में उन्होंने बेटी अनुष्का को जन्म दिया था। शिल्पा आखिरी बार फिल्म ‘बारूद (2010)’ में नजर आई थीं।
मीनाक्षी शिषाद्री
‘हीरो’, ‘घायल’, ‘दामिनी’, ‘घातक’, ‘शहंशाह’, ‘तूफान’, ‘दिलवाला’, ‘आंधी-तूफान’ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में देकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस मीनाक्षी शिषाद्री ने 1995 में अमेरिका में बसे बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका के टेक्सास में जाकर बस गईं। इनके दो बच्चे, बेटी केंद्रा और बेटा जोश हैं। शादी के बाद मीनाक्षी ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था।
पूजा बत्रा
‘विरासत’, ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘नायक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पूजा बत्रा ने 2002 में कैलिफ़ोर्निया में बसे ओर्थोपेडिक सर्जन सोनू एस वालिया से शादी की थी लेकिन 2011 में उनका तलाक हो गया। सोनू वालिया
80 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली मॉडल और अभिनेत्री सोनू वालिया ने 30 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साइकोलॉजी में डिग्री हासिल करने के बाद साल 1985 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीतकर फिल्मों में कदम रखा। 1995 में एनआरआई सूर्य प्रकाश से शादी कर सोनू ने अपना घर बसा लिया।
काका के आज भी दिवाने हैं लोग
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के आज भी लोग दीवाने हैं। राजेश खन्ना को रोमांटिक हीरो के रूप में बेहद पसंद किया गया। उनकी आंख झपकाने और गर्दन टेढ़ी करने की अदा के लोग आज भी दीवाने थे। उनके द्वारा पहने गए कुर्त्ते भी कभी खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते सिलवाये।
काका के नाम से लोकप्रिया राजेश खन्ना की ‘आराधना’, ‘सच्चा झूठा’, ‘कटी पतंग’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘महबूब की मेहंदी’, ‘आनंद’, ‘आन मिलो सजना’, ‘आपकी कसम’ जैसी फ़िल्मों ने कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किये। ‘आराधना’ फ़िल्म का गाना ‘मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू’ उनके कैरियर का सबसे बड़ा हिट गीत माना जाता है। ‘आनंद’ राजेश खन्ना के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म मानी जा सकती है, इसमें उन्होंने कैंसर से ग्रस्त ज़िन्दादिल युवक की भूमिका निभाई थी। राजेश खन्ना अपनी फ़िल्मों और निभाए गए किरदारों से हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करते रहेंगे क्योंकि ‘आनंद’ मरा नहीं करते।
ऊपर आका और नीचे काका
राजेश खन्ना का वास्तविक नाम जतिन खन्ना था। अपने अंकल के कहने पर उन्होंने नाम अपना नाम बदल कर राजेश खन्ना कर लिया। 1969 से 1975 के बीच राजेश ने कई सुपरहिट फ़िल्में दीं। उनका करिश्मा कुछ ऐसा था कि उस दौर में पैदा हुए ज्यादातर लड़कों के नाम राजेश रखे गए। फ़िल्म इंडस्ट्री में राजेश को प्यार से काका कहा जाता था। जब वे सुपरस्टार थे तब एक कहावत बड़ी मशहूर हुई- ‘ऊपर आका और नीचे काका’।
क्या आप जानते हैं जब राजेश खन्ना फ़िल्म में काम पाने के लिए निर्माताओं के दफ्तर के चक्कर लगा रहे थे, एक स्ट्रगलर होने के बावजूद वे इतनी महंगी कार में निर्माताओं के पास जाते थे कि उस दौर के हीरो के पास भी वैसी कार नहीं हुआ करती थी। बहरहाल, बाद में उनके स्टारडम के दिन भी शुरू हुए। लड़कियों के बीच राजेश खन्ना बेहद लोकप्रिय हुए। लड़कियों ने उन्हें खून से खत लिखे। उनकी फोटो से शादी तक कर ली। कई लड़कियां उनका फोटो तकिये के नीचे रखकर सोती थी।
साइन करने लगी रहती थी
निर्माताओं की भीड़
निर्माता-निर्देशक राजेश खन्ना के घर के बाहर लाइन लगाए खड़े रहते थे। वे मुंह मांगे दाम चुकाकर उन्हें साइन करना चाहते थे। पाइल्स के ऑपरेशन के लिए एक बार राजेश खन्ना को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अस्पताल में उनके इर्द-गिर्द के कमरे निर्माताओं ने बुक करा लिए ताकि मौका मिलते ही वे राजेश को अपनी फ़िल्मों की कहानी सुना सके।
बर्मन और किशोर कुमार का रहा अहम योगदान
राजेश खन्ना की सफलता के पीछे संगीतकार आर.डी बर्मन और गायक किशोर कुमार का भी अहम योगदान रहा। इस तिकड़ी के अधिकांश गीत हिट साबित हुए और आज भी सुने जाते हैं। किशोर ने 91 फ़िल्मों में राजेश को आवाज दी तो आर डी ने उनकी 40 फ़िल्मों में संगीत दिया। अपनी फ़िल्मों के संगीत को लेकर राजेश हमेशा सजग रहते थे। वे गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त स्टुडियो में रहना पसंद करते थे और अपने सुझावों से संगीत निर्देशकों को अवगत कराते थे। मुमताज और शर्मिला टैगोर के साथ राजेश खन्ना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। मुमताज़ के साथ उन्होंने 8 सुपरहिट फ़िल्में दी।
प्यार और शादी
रोमांटिक हीरो राजेश दिल के मामले में भी रोमांटिक रहे। अंजू महेन्द्रू से उनके अफेयर के किस्से सरे आम थे। लेकिन, फिर उनसे उनका ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप की वजह दोनों ने कभी नहीं बताई। बाद में अंजू ने क्रिकेट खिलाड़ी गैरी सोबर्स से सगाई कर सभी को चौंका दिया। इसके बाद राजेश खन्ना ने अचानक डिम्पल कपाड़िया से शादी कर करोड़ों लड़कियों के दिल तोड़ दिए।
डिम्पल ने ‘बॉबी’ फ़िल्म से सनसनी फैला दी थी। हुआ यह था कि एक दिन समुंदर किनारे चांदनी रात में डिम्पल और राजेश साथ घूम रहे थे। अचानक उस दौर के सुपरस्टार राजेश ने कमसिन डिम्पल के आगे शादी का प्रस्ताव रख दिया जिसे डिम्पल ठुकरा नहीं पाईं। शादी के वक्त डिम्पल की उम्र राजेश से लगभग आधी थी। राजेश-डिम्पल की शादी की एक छोटी-सी फ़िल्म उस समय देश भर के थिएटर्स में फ़िल्म शुरू होने के पहले दिखाई गई थी। लोग उनकी शादी की फ़िल्म देखने सिनेमा हॉल में खिंचे चले जाते। गौरतलब है कि राजेश खन्ना की लाइफ में टीना मुनीम भी आईं।
राजनीति
बाद में वो तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कहने पर राजनीति में भी आए। कांग्रेस की तरफ से कुछ चुनाव भी उन्होंने लड़े। जीते भी और हारे भी। लालकृष्ण आडवाणी को उन्होंने चुनाव में कड़ी टक्कर दी और शत्रुघ्न सिन्हा को हराया भी। बाद में उनका राजनीति से मोहभंग हो गया।
लॉटरी का था शौक
बहुत पहले ‘जय शिव शंकर’ फ़िल्म में काम मांगने के लिए राजेश खन्ना के ऑफिस में अक्षय कुमार गए थे। काका ने घंटों उन्हें बिठाए रखा और बाद में उनसे मिले भी नहीं। उस दिन कोई सोच भी नहीं सकता था कि यही अक्षय एक दिन काका के दामाद बनेंगे। कहा जाता है कि राजेश खन्ना ने बहुत सारा पैसा लॉटरी चलाने वाली एक कंपनी में लगा रखा था जिसके जरिये उन्हें बहुत आमदनी होती थी।
इस साल कई फिल्मों में होगी टक्कर
साल 2018 में कई बड़ी फिल्मों के बीच मुकाबला होगा। जाहिर है कि इससे इनका कारोबार भी प्रभावित होगा। इनमें बड़े बजट की फिल्में भी शामिल हैं। इसमें 450 करोड़ रुपए के बजट से बन रही रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 है। इस फिल्म के सामने तीन और फिल्में होंगी, जो एक ही समय में रिलीज होंगी। ऐसे में तय है कि इस मेगा बजट फिल्म का कारोबार प्रभावित होगा। ये फिल्म पहले एक बार क्लैश के कारण आगे खिसक चुकी है। इसके सामने अक्षय कुमार की ही फिल्म पैडमैन थी, जो कि इसी महीने रिलीज हो रही है। अब 2.0 अप्रैल में रिलीज होगी।
रजनीकांत की इस फिल्म के सामने संकट ये है कि 27 अप्रैल को तीन और फिल्में रिलीज हो रही हैं। ये फिल्में हैं टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की बागी 2, कंगना रनोट और अंकिता लोखंडे की मणिकर्णिका और एवेंजर्स- इन्फिनिटी वॉर. ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार दस्तक देंगी। बागी पहले ही हिट रही है, अब इसका सीक्वल आ रहा है। मणिकर्णिका भी कंगना का ड्रीम प्रोजेक्ट है। साथ ही हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स- इन्फिनिटी वॉर का अपना एक दर्शक वर्ग है। अब ऐसे में 2.0 का कारोबार प्रभावित होने की पूरी आशंका है। हाल ही में 2.0 के लीड एक्टर रजनीकांत ने साल 2017 के आखिरी दिन बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि वह राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा के साथ चुनाव लड़ने का भी शंखनाद कर दिया। प्रशंसकों से मुलाकात के बाद उन्होंने श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम में कहा, ‘मेरा राजनीति में आना तय है। मैं अब राजनीति में आ रहा हूं। यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है। ‘
उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि अगले विधानसभा चुनावों में वह राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। रजनीकांत ने कहा, ‘मेरी पार्टी के तीन मंत्र होंगे, सच्चाई, मेहनत और विकास’। रजनीकांत ने आगे कहा कि आज राजनीति के नाम पर नेता हमसे हमारा पैसा लूट रहे हैं और अब इस राजनीति को जड़ से बदलने की जरूरत है।
उनके इस ऐलान के बाद ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और लोग झूमने लगे।
बता दें कि आज रजनीकांत जिस खास मुकाम पर पहुंचे हैं, इसके पीछे उनके प्रशंसकों का भी बड़ा हाथ है। रजनीकांत के फैन्स की उनको लेकर जो दीवानगी है, वो आप कहीं और नहीं देख सकते।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत के एक प्रशंसक गोपी बचपन से ही रजनीकांत की हर फिल्म के रिलीज पर अपने शहर के 1000 गरीबों को चेन्नई लाकर मूवी दिखाते हैं। उनका मानना है कि रजनीकांत ही उनके भगवान हैं। गोपी ने बताया कि 1000 लोगों को कई साल से फिल्म दिखाने की वजह से उन पर 1.5 लाख का कर्ज भी हो गया था। ब्याज समेत ये रकम 2.5 लाख हो गई थी। जिसे चुकाने के लिए उन्हें पहले पत्नी के गहने बेचने पड़े और फिर घर भी बेचा। गोपी की पत्नी भी उनका पूरा साथ देती हैं।
परिवार के लिए कुली बने थे रजनीकांत
रजनीकांत एक ऐसे अभिनेता हैं जो उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों में काफी सक्रिय हैं। वह असल में जिस तरह दिखते हैं, स्क्रीन पर उसके बिल्कुल उलट नजर आते हैं। यही नहीं, दक्षिण में तो प्रशंसक उनकी पूजा तक करते हैं।
रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु में हुआ था। उनके माता-पिता ने उनका नाम शिवाजी राव गायकवाड़ रखा था लेकिन फिल्मों में वह रजनीकांत के नाम से ही हिट हुए। मां की मौत के बाद चार भाई-बहनों में सबसे छोटे रजनीकांत घर की माली हालत ठीक न होने के कारण परिवार को सहारा देने के लिए वह कुली बन गए। यही नहीं, उन्होंने बस कंडक्टर का भी काम किया।
रजनीकांत बस कंडक्टर थे लेकिन उनकी दिलचस्पी फिल्मों में थी। इसी शौक की वजह से उन्होंने 1973 में मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट से ऐक्टिंग में डिप्लोमा लिया। इसके बाद रजनीकांत की मुलाकात एक नाटक के मंचन के दौरान फिल्म डायरेक्टर के बालाचंदर से हुई। उन्होंने उन्हें तमिल फिल्म में काम करने का ऑफर दिया और इस तरह उनके करियर की शुरुआत 1975 में आई तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागंगाल’ से हुई। इस वक्त रजनीकांत की उम्र करीब 25 साल थी और फिल्म में लीड रोल में कमल हासन थे। हालांकि, रजनीकांत के काम की काफी प्रशंसा हुई और फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शुरुआती फिल्मों में विलन की भूमिका निभाने के बाद रजनीकांत ने ऐसी फिल्में कीं जिसमें वह पॉजिटिव रोल में नजर आए। इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। कहा जाता है कि दक्षिण के बाद 80 के दशक में रजनीकांत ने फिल्म ‘अंधा कानून’ से बॉलिवुड में एंट्री की। यहां उन्होंने ‘चालबाज’, ‘हम’ और ‘खून का कर्ज’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
एक ऐसा भी दौर आया जब ग्लैमर वर्ल्ड ने रजनीकांत को परेशान कर दिया। रजनीकांत ने फिल्म लाइन को छोड़ने तक का इरादा कर लिया था। ऐसे में के. बालचंदर, कमल हासन जैसे करीबी दोस्तों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें रोका।
रजनीकांत की फिल्म ‘शिवाजी’, ‘रोबोट’ और ‘कबाली’ ने तो कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और इन फिल्मों ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया। अब रजनीकांत डायरेक्टर शंकर की फिल्म ‘2.0’ में दिखेंगे। बता दें, रजनीकांत साल में 1 या 2 फिल्में ही करते हैं लेकिन दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।
रजनीकांत के स्टाइल के लोग दीवाने हैं। उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के लोग फैन हैं। जब उनकी फिल्में रिलीज होती हैं तो सिनेमाघरों के बाहर टिकट के लिए लंबी-लंबी कतारें लगती हैं।रजनीकांत ने तमिल फिल्मों अलावा हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है। 2000 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित भी किया जा चुका है।
अधूरी रहीं सलमान की ये फिल्में
अभिनेता सलमान खान की फिल्मों को लेकर प्रशंसकों को आजकल पहले से इंतजार रहता है पर पहले ऐसा नहीं था। मूवी ‘टाइगर जिंदा है’ क्रिसमस से पहले 22 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ भी हैं। यह 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का ही सीक्वल है। वैसे, 1989 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सपोर्टिंग रोल से डेब्यू करने वाले सलमान अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। उनके खाते में कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जो कभी रिलीज ही नहीं हुईं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं सलमान की कुछ पूरी नहीं हो पायी फिल्मों के बारे में।
राजू राजा राम (1997)
को-स्टार्स : गोविंदा, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला
डायरेक्टर : डेविड धवन
फिल्म 70 फीसदी पूरी हो चुकी थी लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इसे बंद कर दिया गया।
रण क्षेत्र (1990)
को-एक्ट्रेस : भाग्यश्री
डायरेक्टर :दिलीप शंकर
भाग्यश्री ने इस दौरान हिमालय दासानी से शादी कर ली और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
. दिल है तुम्हारा (1991)
को-स्टार्स :सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री
डायरेक्टर :राजकुमार संतोषी
फिल्म का सिर्फ एक शेड्यूल पूरा हो पाया था। इसी दौरान राजकुमार संतोषी को बॉबी देओल स्टारर ‘बरसात’ मिल गई और ‘दिल है तुम्हारा’ की शूटिंग अटक गई।
घेराव (1991)
को-एक्ट्रेस: मनीषा कोइराला
डायरेक्टर :राजकुमार संतोषी
‘दिल है तुम्हारा’ के अटकने के बाद यह फिल्म घोषित हुई थी। सलमान की फीस इसमें एडजस्ट की गई लेकिन मुहूर्त के बाद फिल्म आगे नहीं बढ़ सकी।
ऐ मेरे दोस्त (1991)
को-स्टार्स :करिश्मा कपूर, दिव्या भारती और अरबाज खान
नदीम श्रवण के एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ फिल्म लॉन्च हो चुकी थी लेकिन प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं हो सका।
बुलंद (1992)
को-एक्ट्रेस : सोमी अली
फिल्म 80 प्रतिशत शूट हो चुकी थी। लेकिन किन्हीं कारणों से यह अटक गई। 2016 में आई ऋतिक रोशन स्टारर ‘काबिल’ को मीडिया रिपोर्ट्स ने ‘बुलंद’ की कॉपी बताया था।
राम (1994)
को-स्टार्स :पूजा भट्ट
डायरेक्टर :सोहेल खान (पहली फिल्म)
फिल्म 40 फीसदी शूट हो चुकी थी। लेकिन बाद में सोहेल खान और फिल्म के प्रोड्यूसर मंसूर सिद्दीकी के बीच बजट को लेकर विवाद हो गया। तब सलमान ने खुद फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला लिया था। हालांकि, फिल्म आगे शूट नहीं हो सकी।
चोरी मेरा काम (90s)
को-स्टार्स : सुनील शेट्टी, काजोल और शिल्पा शेट्टी
डायरेक्टर :अजीज सेजवाल
फिल्म 50 फीसदी शूट हो चुकी थी। उस वक्त लोगों के बीच फिल्म को लेकर खूब चर्चा थी। लेकिन बाद में अज्ञात कारणों से इसका प्रोडक्शन रोक दिया गया। इस फिल्म का एक स्टंट सलमान खान और सुनील शेट्टी स्टारर थम्सअप के विज्ञापन में यूज किया जा चुका है।
दस (1997)
को-स्टार्स :संजय दत्त, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी
डायरेक्टर : मुकुल एस. आनंद
फिल्म की शूटिंग 40 फीसदी हो चुकी थी। लेकिन 7 सितंबर 1997 को डायरेक्टर मुकुल एस. आनंद की अचानक मौत के बाद फिल्म अटक गई। मुकुल के भाई राहुल ने इसे कंप्लीट करने का अनाउंसमेंट किया था। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
आंख मिचोली (1997)
इस फिल्म में सलमान खान का डबल रोल था।
डायरेक्टर :अनीस बज्मी
‘जुड़वां’ के बाद सलमान खान डबल रोल नहीं करना चाहते थे। इस वजह से फिल्म रोक दी गई। कहा जाता है कि इसी स्क्रिप्ट को अनीस फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ में यूज कर रहे हैं।
जलवा (1998)
को-स्टार्स :संजय दत्त और अरमान कोहली
डायरेक्टर :केतन धवन
यह पूरी तरह एक्शन फिल्म थी। लेकिन मॉरिशस शेड्यूल के बाद फिल्म की शूटिंग आगे नहीं बढ़ पाई।
महाभारत (1999)
को-स्टार्स : सलमान खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर और सनी देओल
डायरेक्टर :राजकुमार संतोषी
राजकुमार संतोषी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं हो पाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ सलमान और शाहरुख का फोटोशूट हो पाया था।
इन फिल्मों का भी हुआ था अनाउंसमेंट
इन सभी फिल्मों के बावजूद सलमान खान-श्रीदेवी स्टारर ‘परी’, सलमान खान-रवीना टंडन स्टारर ‘सागर से गहरा प्यार’, सलमान खान, संगीता बिजलानी और नगमा स्टारर ‘हैंडसम’ सहित ऐसी कई और भी फ़िल्में हैं, जिनका अनाउंसमेंट हुआ। लेकिन फ्लोर पर नहीं आ पाईं।
बिग बी ने बताई सिनेमा की ताकत
महानायक अमिताभ बच्चन ने सिनेमा की ताकत को अहम बताते हुए कहा कि सिनेमा हमें जाति, धर्म, रंग से परे साथ लाता है। बिग बी ने कहा कि सिनेमा ही एक ऐसा माध्यम महज तीन घंटों में न्याय कर देता है । मुझे इसका हिस्सा होने पर गर्व है। मेरी हमेशा ख्वाहिश रही है कि भारतीय फिल्म जगत की ताकता दुनिया भर में फैले। जब भी हम डार्क हॉल में बैठे होते हैं तो हम बिना रंग, धर्म और जाति का भेद किए फिल्म को देखते हैं। एक ही जोक पर एक साथ हंसते हैं, इमोशन पर एक साथ रोते हैं। दौड़ती भागती जिंदगी में हम एकता का इससे बेहतर उदारण कहां देख सकते हैं।
इस मौके पर अमिताभ ने गोवा से जुड़ी अपनी यादों को लेकर कहा , ”मेरी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी गोवा में ही शूट हुई थी। इसलिए यहां से मेरी बहुत यादें जुड़ी हैं। मेरी पहली फैन जरीन फर्नांडिस गोवा से ही थी।” अमिताभ बच्चन को अक्षय कुमार और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने इंडियन फिल्म पर्सनॉलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड प्रदान किया।
गोवा में आयोजित हुए 48वें फिल्म फेस्टिवल में अक्षय कुमार ने बिग बी के साथ कुछ ऐसा कर दिया जिसके बारे में बिग बी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए बताया है कि वो अक्षय कुमार के ऐसा करने से काफी शर्मिंदा हो गए थे।
अक्षय कुमार ने इस फेस्टिवल के दौरान बिग बी पैर छुए। अक्षय के ऐसा करते ही बिग बी ने उन्हें गले लगा लिया। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को फैंस ने साझा भी किया था।
इसी को रिट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ले लिखा, ”शर्मिंदा हूं कि अक्षय ने ये किया.. नहीं अक्षय को ऐसा नहीं करना चाहिए था।” खैर है तो ये खूबसूरत लम्हा ही कि दो दिग्गजों के बीच का ये लम्हा कैमरे में कैद हुआ।
फिल्मों की बात करें तो फिलहाल अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ और ‘2.0’ में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में दिखाई देंगे।
कई सितारों ने फिल्मों के लिए बढ़ाया वजन
दक्षिण् की फिल्मों की अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी सहित कई कलाकारों ने फिल्मों के लिए वजन बढ़ाया है। डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी की फिल्म के लिए अनुष्का ने अपना 20 किलो वजन बढ़ाया था। अनुष्का ही नहीं कई सारे ऐसे सेलेब्स हैं।
अनुष्का ने 2005 में फिल्म ‘सुपर’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘विक्रमार्कुदु’ (2006), ‘अरुन्धती’ (2009), ‘वेदम’ (2010), ‘सिंघम’ (2010), ‘रुद्रमादेवी’ (2015), ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ (2015) सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया है।
विद्या बालन ने फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ ( 2011) के लिए 12 किलो वजन बढ़ाया था। उन्होंने फिल्म ‘परिणीता’ ( (2005) से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (2006), ‘गुरु’ (2007), ‘हे बेबी’ (2007), ‘हल्ला बोल’ (2008), ‘किस्मत कनेक्शन’ (2008), ‘इश्किया’ (2010) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की आनेवाली फिल्म जो कि संजय दत्त की बायोपिक है, के लिए एक्टर रणबीर कपूर ने अपना 13 किलो वजन बढ़ाया है। प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म एक्टर संजय दत्त की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, उनके साथ इस फिल्म परेश रावल और मनीषा कोइराला लीड रोल में है।
सलमान खान ने फिल्म ‘सुल्तान’ (2016) के लिए 96 किलो वजन बढ़ाया था। सलमान ने 1988 में आई फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ (1989), ‘हम आपको हैं कौन’ (1994), ‘करन अर्जुन’ (1995), ‘हम साथ-साथ हैं’ (1999), ‘दबंग’ (2010), ‘एक था टाइगर’ (2012), ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।
फिल्म दंगल (2016) के लिए आमिर खान ने 22-25 किलो वजन बढ़ाया था। उन्होंने 1984 में आई फिल्म ‘होली’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वे ‘कयामत से कयामत तक’ (1988), ‘राख’ (1989),’ दिल’ (1990), ‘राजा हिन्दुस्तानी’ (1996), ‘सरफरोश’ (1999), ‘लगान’ (2001), ‘गजनी’ (2008) सहित कई फिल्मों में नजर आए हैं।
दक्षिण के फिल्म सितारे प्रभास ने फिल्म ‘बाहुबली-2’ (2017) के लिए 130 किलो वजन बढ़ाया था। उन्होंने 2002 में फिल्म ‘ईश्वर’ से अपना अभिनय करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘वर्षम’ (2004), ‘छत्रपति’ ( 2005), ‘चक्रम’ (2005), ‘बिल्ला’ (2009), ‘डार्लिंग’ (2010), ‘मिस्टर परफेक्ट’ (2011), ‘मिर्ची’ (2013), ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ (2015) में अभिनय किया है। वे 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘एक्शन जैक्शन’ में आइटम नंबर में भी नजर थे।
दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने का समय निकाल ही लेती हैं ऐश्वर्या
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का आकर्षण आज भी बरकरार है। ऐश्वर्या बेहद मिलनसार भी हैं और अक्सर वो पार्टियों के बहाने तो कभी यूं भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने का कोई अवसर नहीं गंवाती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या पति अभिषेक बच्चन के साथ अपने दोस्त मनीष मल्होत्रा से मिलने पहुंची।
ऐश्वर्या मिड-डे मील कार्यक्रम के तहत एक साल के लिए एक हजार बच्चों को भोजन मुहैया कराएंगी। अन्नमित्र फाउंडेशन की ओर से संचालित मिड-डे मील योजना के तहत ऐश्वर्या इस काम को करने जा रही हैं। अन्नमित्र फाउंडेशन इंटरनेशनल सोसाइटी आफ कृष्णा कांनशसनेस (इस्कॉन) द्वारा स्थापित फाउंडेशन है। ऐश्वर्या मनीष मल्होत्रा से मिलने उनके घर गयीं थीं। ऐश्वर्या ड्रेस स्टाइलिस्ट मनीष मल्होत्रा की काफी अच्छी दोस्त हैं।
ऐश्वर्या कई बार मनीष के लिए रैम्प पर भी चली हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं अभिषेक खुद कार ड्राइव करके ऐश्वर्या को लेकर मनीष मल्होत्रा के यहां पहुंचे। इन सबके अलावा फ़िल्ममेकर करण जौहर भी मनीष मल्होत्रा के घर पर नज़र आये। यह मुलाक़ात क्यों हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। अगर फ़िल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या राय अपनी फ़िल्म ‘फन्ने ख़ान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फ़िल्म में उनके साथ अनिल कपूर भी नज़र आयेंगे।
अब क्रिकेट खेलते नजर आएंगे रणवीर
आप यह न समझें कि रणवीर सिंह वाकई क्रिकेट के मैदान में उतरने वाले हैं बल्कि वो जिस फिल्म में काम कर रहे हैं वो क्रिकेट पर आधारित है, इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा रहा है। रणवीर के बारे में आपको तो यह मालूम ही है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार उन्होंने निभाया है। अभी यह फिल्म रिलीज होने को है, लेकिन विवाद भी साथ-साथ चल रहे हैं। बहरहाल इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद ही अभिनेता रणवीर सिंह क्रिकेट के ग्राउंड में अपना जलवा दिखाने पहुंच चुके हैं। इस फिल्म का नाम है 83 जो कि कपिल देव की कप्तानी में 1983 क्रिकेट विश्व कप में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की अविश्वसनीय यात्रा को दर्शाती है। फिल्म ’83’ अगले साल पांच अप्रैल को रिलीज होगी। यह घोषणा फिल्म के निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स, विब्ररी मीडिया और कबीर खान फिल्म्स ने कर दी है। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह स्टार क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म बताएगी कि किस तरह एक नई टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराया था। इसके साथ ही फिल्म यह भी बताने का काम करेगी कि कैसे एक युवा राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप खेल के मैदान में छोड़ी। इससे जुड़े बयान भी अब आने लगे हैं उसी कड़ी में कबीर खान ने कहा कि 1983 में एक युवा के रूप में जब मैंने भारत को यह विश्व कप जीतते हुए देखा, तब मुझे इसका अहसास भी नहीं था कि यह जीत भारत में क्रिकेट के जीवन को बदल कर रख देगी। बकौल कबीर ‘एक निर्देशक के रूप में मैंने अब तक जितनी भी बेहतरीन कहानियों पर काम किया है, यह उनमें से एक है।’ इसके साथ ही कबीर ने फिल्म के बारे में बहुत लंबी बातचीत की। ऐसे में उन्होंने बातों ही बातों में रणबीर की खूब तारीफ भी कर दी। उन्होंने कपिलदेव की भूमिका में रणवीर को परफेक्ट बताते हुए यहां तक कह दिया कि इस बारें में रणवीर के अलावा वो सोच भी नहीं सकते थे। इस प्रकार कपिल यदि क्रिकेट के स्टार रहे हैं तो अभिनय के मैदान में रणवीर को भी कोई सानी नहीं है। अब दर्शकों को उनकी इस नई फिल्म 83 का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा।
विवाह बंधन में बंधने जा रहीं भारती
छोटे पर्दे पर सबको हंसाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही अपने मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया के साथ सात बंधन के रिश्ते में बंधने जा रही हैं। इससे पहले भारती के प्री वेडिंग की एक फोटो सामने आई है। भारती और हर्ष 3 दिसंबर को शादी कर रहे हैं। भारती ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ये फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अगर मैं अपनी जिंदगी में कोई सही काम किया है तो वो ये कि मैंने अपना दिल तुम्हें दिया।
भारती का अंदाज फोटो में इतना हास्यास्पद है कि आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे। भारती की इस फोटो पर लिखा है कि दूल्हा हम ले जाएंगे और भारती ने हर्ष को अपने कंधों पर उठा ले रखा है।
भारती और हर्ष तीन दिसंबर, 2017 को गोवा में शादी करेंगे। भारती और हर्ष इन दोनों अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। वहीं भारती इनदिनों अपने वजन को लेकर गंभीर नजर आ रही हैं और वजन कम करने के लिए उन्होंने कमर भी कस ली है। कुछ दिन पहले भारती और हर्ष दोनों ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शादी का कार्ड सेलेक्ट करते हुए एक फोटो शेयर की थी और उन्होंने अपने प्रशंसकों को शादी की तैयारी शुरू होने की भी जानकारी दी थी।
भारती और हर्ष की प्री वेडिंग की तस्वीरों में केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लगी थी। भारती ने ब्लू कलर का गाउन पहना था। वहीं हर्ष ने मैरून कलर का कोट जींस के साथ कैरी किया था। दोनों साथ में परफेक्ट लग रहे हैं।
दिसंबर में शादी होगी और उसके 20-25 दिन बाद काम पर वापस आयेंगे। भारती ने यूरोप में हनीमून की योजना बनायी है। 20 से 25 दिन अलग-अलग शहरों ग्रीस, स्पेन, बारसालोना, इटली आदि जगहों पर यह जोड़ा जायेगा।
अक्षय की विवादों वाली घंटी बजी तो बजती चली गई
भले ही अक्षय कुमार ने दीवी शो के दौरान बनी जज मल्लिका दुआ से मजाक में ही कह दिया हो कि वो घंटी बजाएं और फिर वो उनकी घंटी बजाएंगे, लेकिन इस विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि विवादों की यह घंटी अब रुकने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार के तमाम पुराने विवाद खुल गए हैं और उनकी गिनती कराई जा रही है कि यह पहला मामला नहीं है जबकि अक्षय विवादों में आए हों।
गौरतलब है कि टीवी शो द ग्रेट इंडिया लॉफ्टर चैंलेंज में अक्षय ने अपनी सहयोगी शो की दूसरी जज मल्लिका दुआ को मजाकिया अंदाज में कह दिया था कि ‘तुम घंटी बजाओ मैं तुम्हें बजाता हूं।’ बस इतनी सी खता थी और अक्षय को सदियों की सजा मिल गई। दरअसल इसके बाद ही मल्लिका दुआ और उनके पिता नामी-गिरामी वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने अक्षय को आड़े हाथों लिया और अक्षय को माफी मांगने के लिए कहा।
यह अलग बात है कि अक्षय के बचाव में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी मैदान में उतरीं और उन्होंने विवाद खत्म करने की दिशा में अहम रोल अदा किया, लेकिन इससे क्या क्योंकि अब तो सोशल मीडिया से लेकर प्रमुख मीडिया चैनलों और अखबारों में अक्षय के पुराने विवादों को हवा दे दी गई है। बताया जा रहा है कि अक्षय इससे पहले भी अनेक विवादों में फंस चुके हैं। अगर आपको याद हो कि जब अक्षय की खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म आई थी तो उससे पहले ही उनके और उनसे उम्र में काफी बड़ी अभिनेत्री रेखा के रिश्तों को लेकर खूब चर्चा हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बढ़ी करीबियां चर्चा का विषय रहीं और कहा जाने लगा कि अक्षय तो हम उम्र अभिनेत्रियों के साथ ही नहीं बल्कि उम्रदराज हिरोइनों के साथ भी अफेयर करते हैं। इससे पहले एक रैंप शो के दौरान विवाद खड़ा हो गया था जबकि ट्विंकल से अक्षय खन्ना की जीन की जिप को खुलवाने का पैंतरा आजमाया गया था। इसे अश्लीलता की हदें पार करने जैसा कहा गया और इसका खूब विरोध भी हुआ था। और इससे पहले चलें तो ‘रुस्तम’ और ‘एयरलिफ्ट’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जब अक्षय को मिला तो कुछ समीक्षकों ने इसके विरोध में अपनी कलम चला दी, इसके बाद अक्षय का इतना विरोध हुआ कि उन्हें कहना पड़ा कि ‘यदि क्रिटिक्स को लगता है कि मैं इस अवॉर्ड के लायक नहीं हूं तो वो इसे वापस ले लें।’ इसके अलावा अक्षय और रवीना टंडन का विवाद भी सुर्खियां बटोर चुका है। इस मामले में रवीना ने इल्जाम लगाया था कि अक्षय का तो तीन-तीन लड़कियों से इश्क चल रहा है, ऐसे में उन्होंने ब्रेकअप ले लिया था। इसी प्रकार प्रियंका चौपड़ा के साथ भी अक्षय के अफेयर की किस्से आम हो चुके हैं। कुल मिलाकर अक्षय ने जिस घंटी को बजाने की बात कही थी वह बजी तो जरुर लेकिन उससे अक्षय की जिंदगी के विवादों वाली कहानियां ही सुनाई दे रही हैं।
करीना, सोहा और ईशा के बाद अब आसिन मां बनी
बॉलीवुड में इन दिनों अभिनेत्रयों के मां बनेने का दौर जारी है। जहां एक तरफ मां बनने के बाद करीना कपूर अपनी कमबैक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए खबरों में हैं वहीं सोहा खेमू भी कुछ समय पहले मां बनी हाल ही में हेमा मालिनी की बेटी और अभीनेत्री ईशा देओल ने भी एक बेटी को जन्म दिया है। अब इसके बाद ‘रेडी’ और ‘गजिनी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की अभिनेत्री असिन थोट्टुमकल ने एक बेटी को जन्म दिया है। असिन ने पिछले साल मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी।
असिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खबर साझा करते हुए फैन्स को बताया है कि वह एक बेटी की मां बन गई हैं। असिन ने लिखा, ‘यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर एक नन्हीं परी आई है। आप सब के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया। वह मेरे जन्मदिन का सबसे प्यारा तोहफा है।’ बता दें कि उनकी बेटी के जन्मदिन के एक दिन बात यानी 26 अक्टूबर को असिन का जन्मदिन भी है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असिन के पति राहुल शर्मा द्वार जारी एक बयान में कहा गया है, ‘हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमें परी जैसी बेटी हुई है। पिछले 9 महीने हम दोनों के लिए बेहद खास रहे, इस दौरान हमारे लिए दुआ करने वालों और साथ देने वालों को उनके प्यार और साथ के लिए शुक्रिया।’
दक्षिण के बाद बॉलिवुड फिल्मों में काम कर चुकी असिन ने शादी के बाद ही फिल्मों से दूरी बना ली। फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ में असिन ने अक्षय कुमार के साथ काम किया और अक्षय ने ही असिन और राहुल को भी मिलवाया था। अक्षय, असिन के बेहद करीबी दोस्तों में से एक हैं। असिन की आखिरी फिल्म ऑल इज वेल 2015 में आई थी।
बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते थे शम्मी
शम्मी कपूर ने सिनेमा की दुनिया में एक जूनियर आर्टिस्ट के रूप में कदम रखा, उन्हें महीने के 50 रुपये सैलरी मिलती थी और अगले चार साल तक शम्मी कपूर अपने पिता के पृथ्वी थिएटर के पास ही निवास करते थे और साल 1952 में अपनी आखिरी सैलरी 300 रुपये ली थी। 1953 से 1955 के बीच शम्मी कपूर जब श्री लंका में छुट्टी मनाने गए हुए थे तो उनकी मुलाकात विदेशी बैली डांसर और इजिप्टियन एक्ट्रेस ‘नादिया गमाल’ से हुई और दोनों रिलेशनशिप में आ गए लेकिन कुछ समय बाद नादिया के वापस जाने पर वह रिश्ता टूट गया।
शम्मी कपूर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का ‘एल्विस प्रेस्ली’ कहा जाता था। उन्हें ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘दिल देकर देखो’, ‘सिंगापुर’, ‘जंगली’, ‘कॉलेज गर्ल’, ‘प्रोफेसर’, ‘चाइना टाउन’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘कश्मीर की कली’, ‘जानवर’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘अंदाज’ और ‘सच्चाई’ जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है।
अपनी बेटी के जन्म के लगभग 4 साल बाद साल 1965 में गीता का देहांत हो गया। बताया जाता है कि अपनी पत्नी की मौत के बाद शम्मी कपूर काफी टूट गए थे और उन्होंने खाना पीना छोड़ दिया था। उनके बच्चे छोटे थे इसलिए उनके घरवालों ने उनपर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उनके घरवाले चाहते थे कि वो नीला देवी से शादी करें।
पहली पत्नी गीता से शम्मी की मुलाकात साल 1955 में फिल्म ‘रंगीन रातें’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस फिल्म में शम्मी कपूर लीड रोल में थे लेकिन गीता का इस फिल्म में कैमियो था। इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और इसके 4 महीने बाद दोनों ने मुंबई के बाणगंगा मंदिर में शादी कर ली। शादी के एक साल बाद 1 जुलाई 1956 को दोनों एक बेटे के पिता बने। उन्होंने अपने बेटे का नाम आदित्य राज कपूर रखा। इसके लगभग 5 साल बाद साल 1961 में दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम कंचन रखा गया।
अपने जमाने के बेहतरीन अभिनेताओं में शामिल शम्मी कपूर का जन्म 21 अक्टूबर, 1931 को हुआ था। पहले उनका नाम शमशेर राज कपूर था। बाद में वो शम्मी कपूर के नाम से बॉलीवुड में मशहूर हुए। 1948 में शम्मी कपूर ने सिनेमा की दुनिया में एक जूनियर आर्टिस्ट के रूप में कदम रखा, उन्हें महीने के 50 रुपये सैलरी मिलती थी और अगले चार साल तक शम्मी कपूर अपने पिता के थिएटर के पास ही रहा करते थे और साल 1952 में उन्होंने अपनी आखिरी सैलरी 300 रुपये ली थी। 1953 में उन्होंने जीवन ज्योति से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 50 से ज्यादा फिल्म में मुख्य किरदार और लगभग 20 फिल्मों में सहायक भूमिका निभाने वाले शम्मी कपूर ने अपने जीवन में सिर्फ एक बार फिल्मफेयर बेस्ट अभिनेता का अवॉर्ड अपने नाम किया।अगस्त 2011 में तबीयत बिगड़ने के बाद शम्मी कपूर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 14 अगस्त 2011 को उनका निधन हो गया।
अशोक कुमार इस प्रकार बने अभिनेता
गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता अशोक कुमार अपने यादगार अभिनय के लिए हमेशा याद रखे जायेंगे। अशोक कुमार अपने परिवार के भी काफी करीब रहे। उन्होंन अपना जन्म दिन मनाना इसलिए मनाना छोड़ दिया क्योंकि उसी दिन उनके भाई और गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि भी होती है।
अशोक कुमार ने सबसे पहले बॉलवुड में एंटी हीरो की छवि वाली भूमिकाएं की थीं। ये फिल्म पांच साल तक चली थी।
अशोक कुमार के अभिनेता बनने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। अशोक कुमार मुंबई आकर निर्माता-निर्देशक हिमांशु राय के साथ टेक्नीशियन के रूप में काम करने लगे थे। हिमांशु 1936 में फिल्म जीवन नैया बना रहे थे लेकिन तभी अफवाह उड़ी कि फिल्म के हीरो हुसैन का हिमांशु की पत्नी देविका रानी, जो फिल्म की हीरोइन भी थीं, से अफेयर है। इसके बाद हिमांशु नाराज हो गए और अशोक कुमार से कहा कि वे अब उनकी फिल्म के हीरो होंगे। अशोक कुमार ने अभिनेता बनने से काफी इंकार किया, पर हिमांशु नहीं माने। इस तरह अशोक कुमार के अभिनय करियर की शुरुआत हुई। यहां तक कि शोले, जंजीर जैसी फ़िल्मों के को-राइटर सलीम खान की पहली कहानी अशोक कुमार ने ही ख़रीदी थी। वे उनके करीबी मित्र थे। अशोक कुमार ने फिल्मों के पेशे को बेहद सम्मान दिलाया।
आत्मकथा से सामने आये हेमा के राज
अस्सी के दशक से लेकर आज तक ड्रीम गर्ल के नाम से लोकप्रिय हेमा मालिनी की आत्मकथा के जरिये उनके जीवन के कई राज सामने आये हैं। इस बायोग्राफी का नाम ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ है इसे हार्पर कॉलिन्स ने प्रकाशित किया है। हेमा की आत्मकथा को पूर्व एडिटर और प्रोड्यूसर राम कमल मुखर्जी ने लिखा है। उन्होंने कहा कि पहली बार हेमा के जीवन से जुड़ी कई बातें सामने आएंगी। इनमें उनके करियर शादी और तमाम बातों का जिक्र होगा।
हेमा मालिनी की आत्मकथा में दोनों बेटियों ईशा देओल और आहना देओल का काफी जिक्र है। दोनों बेटियों के बचपन, उनके करियर, शादी से जुड़े तमाम पहलू का जिक्र किया गया है। आत्मकथा में बताया गया है कि उन्होंने कैसे राजनीति में प्रवेश किया। आत्मकथा के लेखक रामकमल ने बताया। “18 साल पहले 1999 में गुरदासपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार विनोद खन्ना के प्रचार के बाद हेमा कैसे राजनीति में आई इसका विस्तार से जिक्र किया गया है। इसमें उनके पार्टी ज्वाइन करने और राज्यसभा-लोकसभा सांसद बनने तक की कहानी है। आत्मकथा में 2015 में हुए हेमा मालिनी के कार एक्सीडेंट का भी प्रमुखता से जिक्र किया गया है।
कैसे एक्टिंग की शुरुआत हुई : पहली बार आत्मकथा के जरिए हेमा मालिनी के आध्यात्मिक जीवन का भी खुलासा होगा। किताब में इस बात का जिक्र है कि हेमा मालिनी और जयललिता एक साथ तमिल फिल्म से डेब्यू करना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फिल्म साइन करने के बावजूद वो प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया। बाद में 16 साल की उम्र में राजकपूर के सामने ‘सपनों का सौदागर’ के जरिए वो हिंदी फिल्मों में हीरोइन के तौर पर नजर आईं। एक दक्षिण भारतीय लड़की के हिंदी फिल्मों की सफल अदाकारा बनने की कहानी किताब में दर्ज है।
हेमा के फैसलों पर मां का कितना असर रहा : फिल्मों के लिए प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स हेमा से नहीं बल्कि उनकी मां जया लक्ष्मी चक्रवर्ती से बात करते थे। उनकी मां को यदि फिल्म में कोई सीन आपत्तिजनक लगता था, तो वो उसे हटाने को कहती थीं। हेमा एक स्टाइलिश हीरोइन के तौर पर जानी जाती थीं। पोल्का डॉट्स, ओवरसाइज्ड सलग्लासेज, प्लेटफॉर्म हील्स का ट्रेंड उन्होंने ही शुरू किया था, लेकिन फिल्मों में वो कभी वल्गर कपड़ें पहनी नहीं नजर आई। वो खुद इन सब चीजों में कंफर्टेबल नहीं होती थीं।
क्यों टूटी जितेंद्र से सगाई : हेमा मालिनी फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थीं, लेकिन वो क्या वजह थी जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म को अपना प्रोफेशन चुना, वो दक्षिण भारतीय होते हुए भी वहां की इंडस्ट्री में क्यों नहीं गईं- इस बारे में भी आपको यह किताब पढ़कर ही पता चलेगा। इसके साथ ही उस समय के स्टार जितेंद्र से उनकी सगाई टूटने की बात भी इसमें है।
शाहरुख और गौरी की जोड़ी है मिसाल
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई हैं। इंडस्ट्री में वह प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर मशहूर हैं। फिल्मी दुनिया के सबसे सफल सितारों में से एक शाहरुख खान की प्रेम कहानी कम फिल्मी नहीं है। पहले प्यार फिर शादी और 26 साल का साथ, बॉलीवुड में जहां कुछ महीनों में ही रिश्ते टूट जाते हैं वहां शाहरुख और गौरी की जोड़ी एक मिसाल है।
शाहरुख ने गौरी को 1984 में एक पार्टी में पहली बार देखा था तब वह महज 18 साल के थे। गौरी को देखते ही शाहरुख को उनसे प्यार हो गया था। उस वक्त गौरी केवल 14 साल की थीं। शुरू में अपने शर्मीले स्वभाव के कारण शाहरुख कुछ कह नहीं सके, लेकिन वह हर उस पार्टी में जाते जहां गौरी के आने की उम्मीद होती। कुछ समय बाद शाहरुख ने हिम्मत जुटाकर गौरी का फोन नंबर लिया और फिर दोनों की बातचीत शुरू हो गई
शाहरुख शुरुआत में गौरी को लेकर बहुत अधिक पोजेसिव थे। उन्हें उनका दूसरों से बात करना, बाल खुले रखना पसंद नहीं था। वह छोटी-छोटी बात में गौरी से लड़ने लगते थे। गौरी इन बातों से बेहद परेशान हो चुकी थीं। रिश्ता खत्म करने के लिए उन्होंने शाहरुख से बात करनी बंद कर दी और उन्हें दिल्ली में छोड़ अपने दोस्तों के साथ वह मुंबई चली आईं। जब शाहरुख को यह पता चला तो वह भी मुंबई पहुंचे और अपने दोस्तों के साथ गौरी की तलाश शुरू की। अंतत: वह उन्हें मुंबई के अक्सा बीच पर मिलीं जहां एक दूसरे को देखते ही दोने से शादी करने का फैसला कर लिया।
गौरी और शाहरुख अलग-अलग धर्म के हैं। दोनों को पता था कि गौरी के माता-पिता उनकी शादी के लिए तैयार नहीं होंगे इसलिए करीब पांच साल तक दोनों ने अपने रिश्ते को लोगों से छिपा कर रखा। जब गौरी के परिजनों को इस रिश्ते का पता चला तो वे बेहद नाराज हुए। पहले तो धर्म आड़े आया, उसके बाद उन्हें लगता था कि शाहरुख एक ऐसी जगह पर काम करते हैं जहां कब क्या हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं होता। इसके अलावा उनका कहना था कि अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला करने के लिए गौरी मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं लेकिन दोनों डटे रहे और आखिरकार उन्हें शादी के लिए तैयार कर ही लिया।
शाहरुख ने गौरी से 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की थी। जोड़ी के बड़े बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ। 2000 में शाहरुख-गौरी ने बेटी सुहाना का स्वागत किया। शाहरुख ने जुलाई 2013 में सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के पैदा होने की घोषणा की थी। गौरी के साथ अपने रिश्ते के बारे में शाहरुख कहते हैं कि एक दोनों बिलकुल अलग हैं।
एक पहेली बनी रही रेखा की जिंदगी
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की जिंदगी हमेशा से ही एक ऐसी पहेली रही है जिसे कोई समझ नहीं पाया। रेखा को बॉलीवुड में जो कामयाबी मिली वहां तक पहुंचना हर अभिनेत्री का सपना होता है। वहीं दूसरी ओर अपनी जिंदगी में उन्होंने जो संघर्ष किया उससे वो टूटती नजर नहीं आईं, इसलिए आज भी वो एक रहस्य के तौर पर जानी जाती हैं। रेखा की जिंदगी में कई किस्से हैं, जिन्हें जानने के लिए हजारों पन्ने भी कम पड़ जाएंगे अगर वो उन्हें खोलने पर आ गईं। कुछ किस्से जरुर उन्होंने अपनी जीवनी में बयां कर दिए हैं, लेकिन उनके बारे में दुनिया जानती है।
रेखा ने अपनी जिंदगी का एक दर्दनाक वाकया बयां किया। यह दर्द उन्हें महज 15 साल की उम्र में झेलना पड़ा था। यह घटना फिल्म ‘अनजाना सफर’ की शूटिंग के दौरान हुई। एक रोमांटिक गाने के अभिनय के लिए रेखा सेट पर पहुंची थीं। वहां जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला एक्टर बिस्वजीत ने उन्हें होठों पर किस करना शुरू कर दिया और ये किस 5 मिनट तक चला।
यह किसिंग सीन काफी समय तक सुर्खियों में बना रहा। यहां तक कि अमेरिका की ‘लाइफ मैग्जीन’ में इस पर कवर स्टोरी छपी थी। जिसका टाइटल था- ‘द किसिंग क्रायसिस ऑफ इंडिया।’
इसी तरह का एक किस्सा रेखा और विनोद मेहरा की शादी के दौरान हुआ। जब वह दोनों कोलकाता से शादी करने के बाद मुंबई लौटे तो रेखा का स्वागत चप्पल से किया गया। रेखा की सास कमला इस शादी को लेकर बेहद नाराज थीं। जैसे ही रेखा आशीर्वाद लेने के लिए झुकीं तुरंत उनकी सास ने उन्हें ढकेल दिया। उन्होंने रेखा को मारने के लिए चप्पल भी निकाली और उन्हें घर में घुसने से मना कर दिया।
रेखा के माथे का सिंदूर आज भी राज बना हुआ है। इस पर बीते कई सालों से विवाद बरकरार है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वह किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं। दरअसल, रेखा ने ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में सिंदूर लगा रखा था और मंगलसूत्र पहना था। इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन भी परिवार के साथ शामिल थे. यहां सफेद साड़ी, लाल बिंदी और सिंदूर में रेखा को देख सब हैरान रह गए थे।
हालांकि इस पर सफाई देते हुए रेखा ने कहा था, वह सीधे शूटिंग से शादी में आईं। सिंदूर और मंगलसूत्र उनके फिल्म के गेटअप का हिस्सा थे, जो वह निकालना भूल गई थीं बहरहाल जो भी हो आज भी रेखा को सिंदूर लगाए हुए देखा जाता है।
रेखा के सिंदूर पर अभिनेता पुनीत इस्सर की पत्नी ने कहा था कि रेखा अमिताभ के लिए सिंदूर लगाती हैं जबकि रेखा ने एक अवॉर्ड फंक्शन में कहा था कि जिस शहर से वह हैं, वहां सिंदूर लगाने का फैशन है। वहीं 2008 में एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा, मुझे लोगों की प्रतिक्रियाओं से फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि सिंदूर मुझ पर अच्छा लगता है।
रेखा की जिंदगी में लगातार बुरा दौर आता रहा। पति मुकेश अग्रवाल ने शादी के एक साल बाद ही खुदकुशी कर ली थी। कहा जाता है कि मुकेश ने रेखा का दुपट्टा गले में बांधकर खुदकुशी की थी जिसके बाद मुकेश के परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने रेखा को कोसा था।
रेखा का कई फिल्म अभिनेताओं से नाम जुड़ा जिसके चलते उन दिनों वह विवादों में रहा करती थीं। अमिताभ के अलावा उनका नाम नवीन निश्चल, विश्वजीत, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स से जुड़ा।
पिछले साल लांच हुई यासिर उस्मान की क़िताब ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ को लोगों ने बहुत पढ़ा और बहुत पसंद भी किया। अभिनेत्री रेखा की ज़िंदगी के वैसे कई अनछुए पहलुओं से यह क़िताब हमें रू-ब-रू कराती हैं।
यासिर बताते हैं कि उन्होंने रेखा पर क़िताब लिखने का निर्णय इसलिए नहीं लिया था कि रेखा की ज़िंदगी काफी रहस्यमयी रही है, बल्कि उन्हें एक ऐसी लड़की की ज़िंदगी की कहानी ने आकर्षित किया, जो सिर्फ 14 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में आती है और ना सिर्फ कमर्शियल बल्कि आर्ट फिल्मों में भी अपनी पहचान स्थापित कर लेती है।
यासिर मानते हैं कि अब भी उनकी क़िताब में रेखा से जुड़े विवादास्पद बातों को ही लोग लगातार उठाते हैं, जबकि उनकी ज़िंदगी की कई ऐसी बातें भी इस क़िताब में लिखी गयी हैं, जो उल्लेखनीय हैं।
बाल कलाकर से की थी आशा पारेख ने शुरुआत
गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने अपने कैरियर में एक अलग ही स्थान बनाया और अपनी अदाकारी से लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में राज किया है। आशा ने अभिनय की शुरुआत बतौर बाल कलाकर के तौर पर की थी। दस साल की उम्र में वह पहली बार फिल्म मां (1952) में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में भी काम किया लेकिन स्कूल पूरा करने के लिए अभिनय छोड़ दिया
बाल कलाकर के तौर पर पर्दे पर आने वाली आशा ने 16 साल की उम्र में पर्दे पर वापसी करने की सोची। वह अब हीरोइन बनकर सिल्वर स्क्रीन पर आना चाहती थीं लेकिन उनके लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। विजय भट्ट की फिल्म ‘गूंज उठी शहनाई’ (1959) के लिए पहुंचीं आशा को खारिज कर दिया गया। उनका कहना था कि आशा में कुछ स्टार मैटीरियल नहीं है। इस रिजेक्शन के आठ दिन बाद फिल्म प्रोड्यूसर सुबोध मुखर्जी और राइटर डायरेक्टर नासिर हुसैन ने उन्हें शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘दिल देके देखो’ (1959) में बतौर हीरोइन कास्ट किया। इस फिल्म ने आशा को एक बड़ा प्लैट फॉर्म दिया और एक बड़ी स्टार बन गईं।आशा के अंदर एक्टिंग के लिए लगाव ऐसा था कि वह किसी की नकल उतारने में भी कम नहीं थीं। वह स्कूल के दिनों में यह काम खूब किया करती थीं। एक टीवी शो क्लासिक लीजेंड्स के एक एपिसोड में जावेद अख्तर ने बताया था कि आशा बचपन में अपने दोस्तों और टीचर्ल की नकल किया करती थीं। इस अभिनेत्री को अपने जीवन में पसंद का हमसफर नहीं मिल पाया और वह अविवाहित ही रहीं।
कैमरा देखकर भाग जाते हैं आरव
अभिनेता अक्षय कुमार के बेटे आरव बांद्रा के रेस्टोरेंट कॉर्नर हाउस के बाहर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए। जैसे ही आरव ने फोटोग्राफर्स को उनकी तस्वीरें क्लिक करते देखा वह वहां से भाग खड़े हुए। दरअसल जब आरव कॉर्नर हाउस के बाहर निकले तो उनके साथ एक लड़की भी नजर आईं। जैसे ही आरव ने फोटोग्राफर्स को देखा वह वहां से मुंह छिपाते हुए तेजी से अपनी कार की और बढ़े और फटाफट वहां से रवाना हो गए।
इससे पहले आरव को इसी साल मार्च में मुंबई के एक पीवीआर के बाहर देखा गया था और उस दौरान भी वे एक दूसरी लड़की के साथ नजर आए थे। कॉर्नर हाउस के बाहर आरव को जिस लड़की के साथ बाहर देखा गया है वह कौन है ये साफतौर से नहीं कहा जा सकता। वह आरव की कोई करीबी दोस्त हैं या कोई और हैं इससे फिलहाल पर्दा नहीं उठ पाया है।
ये पहली बार नहीं हैं जब आरव ने मीडिया से अपना चेहरा छिपाया हो। आरव अक्सर मीडिया से चेहरा छिपाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में अक्षय और ट्विंकल के साथ भी आरव की तस्वीरें सामने आईं थी, उस दौरान भी आरव जैकेट में अपना चेहरा छिपाए नजर आए थे। फैमिली हो या फ्रेंड्स या फिर मिस्ट्री गर्ल्स, आरव को अपनी आउटिंग्स पर चेहरा छिपाते हुए देखा जा सकता है।
अब फिल्मों के लिए भटकना नहीं पड़ता
अपनी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके एक्टर राजकुमार राव अपनी पिछली फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के लिए खूब तारीफें लूट रहे हैं। कमर्शियल सिनेमा से लेकर ‘शाहिद’, ‘अलीगढ़’ और ‘ट्रैप्ड’ जैसी फिल्मों तक में शानदार एक्टिंग के लिए वाहवाही लूटने वाले राजकुमार लगभग हर तरह की फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ऐसे में अब राजकुमार राव का कहना है कि पहले वह अपनी अगली फिल्म की खोज करते थे लेकिन अब उनके पास अच्छी कहानियों के आधार पर फिल्में चुनने का ऑप्शन मौजूद है। बता दें कि राजकुमार ने साल 2010 में फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस साल राजकुमार राव की तीन फिल्में ‘ट्रैप्ड’, ‘बहन होगी तेरी’ और ‘बरेली की बर्फी’ रिलीज हो चुकी है और उनकी अगली फिल्म ‘न्यूटन’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। राजकुमार की ‘न्यूटन’ का वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ है।
जब उनसे पूछा गया कि इतनी कम उम्र में इतनी सफलता मिलने पर उनके भीतर कोई बदलाव नजर आता है, तो राजकुमार ने कहा, ‘एक अभिनेता के रूप में कुछ खास बदलाव नहीं आए हैं। मैं हमेशा से अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं। एक बदलाव यह आया है कि अब मेरे पास अच्छी कहानियां चुनने का विकल्प मौजूद है।’ उन्होंने कहा, ‘पहले मैं सिर्फ फिल्मों की तलाश में रहता था लेकिन अब मैं अच्छी कहानियों के आधार पर फिल्में चुनता हूं।’
इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में राजकुमार राव ने प्रीतम विद्रोही का किरदार निभाया था और उन्हें इसके लिए खूब सराहना भी मिली। अपनी संजीदा फिल्मों और कमर्शियल सिनेमा पर बात करते हुए राजकुमार ने कहा, ‘मैंने इन सभी को कभी भी बांटा नहीं ‘काई पो चे’, ‘क्वीन’, ‘बहन होगी तेरी’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्में वास्तव में स्वतंत्र फिल्में नहीं हैं। क्या आप किसी एक फिल्म का नाम ले सकते हैं? और वो भी ऐसे समय में जब कमर्शियल और पैरलर सिनेमा के बीच की लकीर मिट रही हैं।’
‘न्यूटन’ की बात करें तो यह फिल्म एक युवा सरकारी अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे एक नक्सल-नियंत्रित शहर में चुनावी कार्य करने के लिए भेजा जाता है और उसके वैचारिक संघर्ष उसे कैसी स्थिति में पहुंचा देते हैं। वास्तविक स्थानों पर इस फिल्म की शूटिंग के अनुभवों बारे में राजकुमार ने कहा, ‘मुझे इसकी कहानी पहली बार में ही पसंद आ गई थी। किरदार एक आदर्शवादी है और बदलाव लाना चाहता है, हालांकि वह एक भ्रष्ट व्यवस्था का हिस्सा है।’
राजकुमार ने कहा, ‘फिर मुझे पता चला कि इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होगी.. हां, पहले मैं डर गया था लेकिन जब मैं वहां गया तो ग्रामीणों ने हमारा स्वागत किया।’ वह क्षेत्र नक्सल प्रभावित नहीं है और प्रकृति की सुंदरता भी वहां अद्भुत है। इसलिए शूटिंग अच्छी रही और हम सभी ने इसका आनंद उठाया। बता दें कि अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित ‘न्यूटन’ भारत में 22 सितंबर को रिलीज हुई है।
आरके स्टूडियो में आग से खाक हुई यादें
शोमैन राज कपूर द्वारा बनाए गए आरके स्टूडियो के पहले स्टेज में लगी आग से कपूर खानदान आहत है। बॉलिवुड की एक से बढ़कर एक सुनहरी यादें इस आग में राख हो गयी हैं और ऋषि समेत पूरी मायानगरी इससे गम में डूबी हुई है।
ऋषि ने कहा, ‘मुझे अब भी इस पर भरोसा नहीं कर सकता।’ ऋषि ने बताया कि आग लगने के बाद वह घंटों स्टूडियो को निहारते रहे और परेशान व असहाय महसूस करते रहे। घर पर बात कर रहे ऋषि ने बताया कि वह सोच रहे हैं कि शायद ये सब एक बुरा सपना हो। ऋषि को अभी भी आग लगने की वजह नहीं पता। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शनिवार को देर रात 2.20 के आसपास आग लगी। इससे पहले शुक्रवार को आरके स्टूडियो में एक रिएलिटी शो सुपर डांस 2 की शूटिंग हुई थी, जिसके बाद सेट के लाइट्स और मेकअप रूम लॉक कर दिए गए थे।
ऋषि की यादें हुईं ताजा
ऋषि आरके स्टूडियो से जुड़ी अपनी यादों में डूबते-उतराते रहे। उन्होंने उन फिल्मों में से कुछ को याद किया जिनकी शूटिंग आरके स्टूडियो में हुई थी। आवारा, श्री 420, जिस देश में गंगा बहती है, मेरा नाम जोकर, सत्य शिवम सुंदरम, राम तेरी गंगा मैली, धरम करम, प्रेम रोग से लेकर खुद के द्वारा 1999 में निर्देशित फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ जैसी फिल्में उन्हें याद आईं। ऋषि कपूर ने बताया कि आरके स्टूडियो में खुद उनकी यात्रा रणधीर और रितु के साथ श्री 420 के ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाने की शूटिंग के साथ शुरू हुई। तब वह 2 साल के थे और लगातार रोए जा रहे थे, क्योंकि उन्हें भारी बारिश के सीन में चलना था।
ऐसे में नरगिस ने उन्हें कैडबरी की चॉकलेट से मनाया और कहा कि अगर वह अपने पापा की बात मानेंगे तो उन्हें चॉकलेट मिलेगी। ऋषि ने कहा कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि जब आग ने सब खत्म कर दिया तो मुझे कैसा लगा? मैं अब 65 साल का हूं। मैं इस जगह से 63 सालों से जुड़ा हूं। यह रणधीर और राजीव के लिए भी उतना ही दुखद है।
ऋषि कपूर ने बताया कि यह उनकी मां कृष्णा कपूर के लिए बड़े झटके की तरह है। उन्होंने कहा कि मेरी मां इस घटना से काफी आहत हैं। उनकी सेहत खराब है। हमने उन्हें स्टूडियो आने से भी मना कर दिया था क्योंकि आग की वजह से चारों तरफ धुआं फैला हुआ था।
मेरा नाम जोकर का मास्क भी हुआ राख
ऋषि से जब नुकसान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबकुछ खत्म हो गया। मेरा नाम जोकर में राज कपूर ने जो फेमस जोकर मास्क पहन रखा था वह भी जल गया। ऋषि कपूर ने बताया, ‘आरके फिल्म की सभी फिल्मों के कॉस्ट्यूम थे।’ आरके बैनर की फिल्मों में नगरिस से लेकर ऐश्वर्या राय तक ने जो कॉस्ट्यूम पहने थे सब तबाह हो गए। ‘जिस देश में गंगा बहती है’ में पद्मनी द्वारा पहनी गईं जूलरी भी यहीं रखी हुई थीं।
पहले भी हुए थे हादसे
आरके स्टू़डियो के साथ पहले ही कई हादसे हुए थे। 1970 में जब मेरा नाम जोकर फ्लॉप हुई थी जब राज कपूर को इस स्टूडियो को गिरवी रखना पड़ा था। अपने जीवन के अंतिम दौर में राज कपूर को स्टूडियो को दो स्टेज बेचने भी पड़े थे हालांकि राज कपूर के बाद उनके बच्चों ने इस स्टूडियो को बचाकर रखा। ऋषि कपूर ने कहा, ‘हम अपनी पिता की विरासत को संभाले रहे।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता ने अपने परिवार के लिए तबतक घर नहीं खरीदा जबतक बॉबी को सफलता नहीं मिली। उन्होंने अपनी सारी कमाई स्टूडियो में लगा दी क्योंकि सिनेमा ही उनका धर्म था।’
ऋषि ने बताया कि 1951 में राज कपूर ने पहले स्टेज पर केवल चार दीवारें बनवाई थीं। उनपर छत भी नहीं थी क्योंकि वह प्राकृतिक रोशनी में शूट करते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं और मेरे भाई फिर से उन चार दीवारों और छत को बना सकते हैं, लेकिन हम कीमती यादों के नुकसान की भरपाई कैसे करेंगे? ये अब कभी वापस नहीं आएंगे।’ ऋषि ने बताया कि यह केवल उनके परिवार का निजी नुकसान नहीं है बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री का नुकसान है।
कैंसर से जूझ रहे टॉम ऑल्टर
दिग्गज अभिनेता टॉम ऑल्टर इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं। जैसे ही ये ख़बर आई, मनोरंजन जगत में उनकी भूमिका और योगदान सामने आने लगे।
टॉम भारतीय मनोरंजन जगत में अपनी ख़ास जगह बनाने में सफल रहे हैं।
अंग्रेजों के समान दिखने पर धाराप्रवाह हिंदी बोलने वाले टॉम फ़िल्मों में जहां गंभीर भूमिकाएं करते दिखे हैं वहीं ‘ज़बान संभाल के’ जैसे टीवी सीरियल में उन्होंने हास्य अभिनेता का रोल किया था।
साल 1950 में मसूरी में जन्मे टॉम ऑल्टर के माता-पिता अमरीकी मूल के हैं और उनका मूल नाम थॉमस बीट ऑल्टर है। उनके दादा-दादी 1916 में अमरीका से भारत आए थे.
टॉम का परिवार पानी के रास्ते चेन्नई आया था और वहां से लाहौर गया। उनके पिता का जन्म सियालकोट में हुआ जो अब पाकिस्तान में है।
बंटवारे में उनका परिवार बंट गया। दादा-दादी पाकिस्तान में रह गए जबकि उनके माता-पिता भारत आ गए.
हिंदी और उर्दू में पारंगत ऑल्टर ने ‘चरस’ फ़िल्म से अपना सफ़र शुरू किया और शतरंज के खिलाड़ी, क्रांति जैसी फ़िल्मों से दर्शकों की निगाह में आए।
हेलेन से कटरीना तक, बॉलीवुड की ‘विदेशी’ हीरोइनें
और कौन से गोरे एक्टर?
टॉम ऑल्टर के अलावा और भी ऐसे कुछ विदेशी चेहरे हैं जो भारतीय फ़िल्मों में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे। इनमें प्रमुख कलाकार हैं –
बॉब क्रिस्टो
मिस्टर इंडिया फ़िल्म में भगवान हनुमान की मूर्ति जब गुंडों को सबक सिखा रही थी, तो अंग्रेज़ दिखने वाला एक शख़्स ‘बजरंग बली की जय’ कर रहा था। उसकी कॉमेडी कई लोग अब तक नहीं भूले।
ये बॉब क्रिस्टो थे। साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में जन्मे क्रिस्टो का असल नाम रॉबर्ट जॉन क्रिस्टो था।
वे पेशे से सिविल इंजीनियर थे जो भारत काम करने आए थे, लेकिन परबीन बाबी से मुलाक़ात के बाद उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में क़दम रखने का मन बना लिया।
क्रिस्टो ने अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया। मिस्टर इंडिया में मिस्टर वॉलकॉट की भूमिका हो या फिर कालिया, नास्तिक, अग्निपथ जैसी फ़िल्मों में निभाए किरदार – इनके ज़रिए क्रिस्टो अपनी पहचान साबित करने में कामयाब रहे।
साल 1980 में अपनी पहली हिंदी फ़िल्म ‘अब्दुल्ला’ में वो जादूगर के रोल में नज़र आए और फिर क़रीब 200 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया। साल 2011 में दिल की गंभीर बीमारी के कारण बंगलुरु में उनका निधन हो गया.
बेन किंग्सले
साल 1943 में इंग्लैंड के उत्तरी यॉर्कशायर में बेन किंग्सले का जन्म हुआ था और उनका असली नाम कृष्ण पंडित भांजी है। बेन किंग्सले के पिता गुजराती मूल के थे और मां इंग्लैंड की थी। दोनों इंग्लैंड में ही रहते थे।बेन किंग्सले ने 1982 में आई फ़िल्म ‘गांधी’ में महात्मा गांधी का किरदार निभाया और इसी के साथा वे भारत में मशहूर हो गए।
इस फ़िल्म के लिए उन्हें बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और ऑस्कर से नवाज़ा गया। साल 1984 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया। बेन किंग्सले ने अंग्रेज़ी फ़िल्म ‘द जंगल बुक’ में बगीरा के किरदार को अपनी आवाज़ भी दी।
पॉल ब्लैकथॉर्न
अगर आपको आमिर ख़ान की लगान पसंद आई तो कैप्टन रसेल भी याद होंगे। ये किरदार अदा करने वाले अभिनेता का नाम है पॉल ब्लैकथॉर्न। साल 1989 में इंग्लैंड में जन्मे पॉल ब्लैकथॉर्न का ये पहला फ़िल्मी रोल था और इस भूमिका के लिए उन्होंने क़रीब छह महीने हिंदी सीखी। इसके बाद उन्होंने अमरीकी फ़िल्मों और टीवी शो का रुख़ किया। उनका ज़्यादातर बचपन इंग्लैंड और जर्मनी के सैन्य ठिकानों में गुज़रा था।
शबाना, करती थीं लड़कों का रोल
शबाना आजमी पिछले चार दशक से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस सक्रिय हैं। वे 18 सितंबर, 1950 को जन्मी थीं। शबाना ने अपनी अदाकारी की शुरुआत थिएटर से की थी। गर्ल्स स्कूल में शबाना को उनकी पर्सनैलिटी देखते हुए लड़कों के रोल दिए जाते थे। उन्होंने अपने कॉलेज के सीनियर फारुख शेख के साथ मिलकर मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में हिन्दी नाट्य मंच बनाया था। इसके लिए उन्हें कॉलेज से पैसा नहीं मिलता था। वे और उनके साथी खुद ही इसका खर्च उठाते थे।
जब इस नाट्य मंच को हर साल अवॉर्ड्स मिलने लगे तो शबाना अपने कॉलेज प्रशासन के पास गईं और उन्होंने अंग्रेजी थिएटर ग्रुप की तरह ही कॉलेज से आथिर्क मदद दिए जाने की मांग की लेकिन उन्हें सिर्फ दस रुपए मिले1 शबाना ये देखकर नाराज हो गईं और उन्होंने इसे वापस करते हुए कहा कि आप ये हमारी तरफ से डोनेशन समझकर रख लीजिए।
इसी दौरान शबाना ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कुछ डिप्लोमा फिल्म देखीं। वे जया बच्चन की फिल्म सुमन देखकर देखकर बेहद प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने कभी इतनी बेहतरीन एक्टिंग नहीं देखी। इसके बाद शबाना ने तय कर लिया कि वे अभिनेत्री बनेंगी।
शबाना ने अभिनेत्री बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए एफटीआईआई पुणे जाने का तय किया।
इसके बाद शबाना को जल्द ही एफटीआईआई से बेस्ट स्टूडेंट की स्कॉलरशिप मिल गई। शबाना ने स्टूडेंट रहते ही दो फिल्में साइन कर ली थीं. इनमें एक थी ख्वाजा अहमद अब्बास की फासला और दूसरी कांतिलाल राठौर की परिणय. कोर्स खत्म होते ही उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू कर दी थी।
शबाना आजमी ने 1984 में जावेद अख्तर से शादी की थी। जावेद की ये दूसरी शादी थी। दरअसल, जावेद शबाना के अब्बा से मिलने उनके घर आते थे। इसी दौरान उनकी दोस्ती शबाना से हुई। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदली. 1984 में जावेद ने अपनी पत्नी से शबाना के लिए तलाक ले लिया और शबाना से शादी कर ली।
शबाना आजमी जब फिल्मों में आई थीं तब उन्हें डांस नहीं आता था। वे डांस करने से बेहद इतराती थीं। इसलिए वे बेहद चुनिंदा फिल्मों में ही डांस करती नजर आई हैं। शबाना आजमी ने लगातार तीन साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। उन्हें 1983 से 1985 तक फिल्म अर्थ, कंधार और पार के लिए यह सम्मान मिला।
आईए जाने कौन है बोल्ड अंदाज में नजर आईं करिश्मा
वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में अभिनेत्री करिश्मा शर्मा बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म का पहला पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में करिश्मा टॉपलेस नजर आ रही हैं। सिद्धार्थ गुप्ता संग उनकी बोल्ड केमिस्ट्री इस वेब सीरीज के बारे में काफी कुछ बता रही है। माना जा रहा है कि इंडियन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किये गये अबतक के सबसे बोल्ड पोस्टर्स में एक है। बता दें कि रिया सेन भी इस वेब सीरीज का हिस्सा है और वो सिमरन का किरदार निभा रही हैं। फिलहाल करिश्मा के किरदार के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का पहला लुक सामने आया था।
बता दें कि इस वेब सीरीज में दो लड़कियों की कहानी दिखाई गई है। जो अपने कॉलेज में कुछ असामान्य घटनाओं की गवाह बनती हैं। दोनों इस रहस्य को सुलझाने के लिए जरूरी बताई गई एमएमएस सीडी की खोज में लग जाती हैं। इस दौरान क्या-क्या घटनायें घटती है, इसी पर यह वेब सीरीज आगे बढ़ती है। इस वेब सीरीज को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इसके डायरेक्टर हैं सुयश वादवाकर। करिश्मा शर्मा इस वेब सीरीज के पोस्टर से सुर्खियों में आ गईं हैं और पोस्टर में अपने बोल्ड अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
कौन है करिश्मा
22 दिसंबर 1993 को जन्मीं करिश्मा टीवी की दुनियां का एक जाना-पहचाना नाम है। वे कई चर्चित सीरीयल्स में नजर आ चुकी हैं। वे बहुचर्चित टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्ता’ में नजर आई थीं।
इसके अलावा वो ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘बिंदास लव बाय चांस’, आहट (सीजन 6), प्यार तूने क्या किया और सिलसिला प्यार का में नजर आ चुकी हैं। करिश्मा साल 2015 की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में टीना के किरदार में नजर आ चुकी हैं।
यह फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म की पहली फ्रेंचाइजी में राजकुमार राव और कायनाज नजर आई थीं। वहीं इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें सनी लियोनी और प्रवीन दबास नजर आये थे। वहीं अब तीसरी किस्त में करिश्मा अपनी हॉटनेस का तड़का लगाने जा रही हैं। करिश्मा सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के लिए लगातार फोटोज़ अपडेट करती रहती हैं। वे इंस्टाग्राम में अपने बोल्ड फोटोज़ की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं।
इतनी बदल गई यह अभिनेत्री
छोटे परदे से निकलकर फिल्मों में अपनी जगह बनाने वालीं प्राची देसाई गुजरात के सूरत में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने वहीं से अपनी स्कूलिंग की। प्राची को पहला बड़ा ब्रेक एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसम से’ में मिला था। इसमें उन्होंने लीड एक्टर बानी का किरदार निभाया था। इस सीरियल ने उन्हें खासी पहचान दिखाई। इसमें वे एक सीधी-सादी लड़की के रूप में दिखी हैं। वहीं आज प्राची का लुक पूरी तरह बदला नजर आता है, लेकिन 11 साल पहले वे पूरी तरह अल दिखती थीं। उनके पहले सीरियल कसम से में राम कपूर के साथ उनकी जोड़ी को खासा पसंद किया गया। इस शो ने कई अवार्ड भी जीते। प्राची भी छोटे परदे का जाना-पहचाना नाम हो गईं।
इसके बाद प्राची ने डांसिंग की ओर अपनी दिलचस्पी बढ़ाई वे कई रियलिटी शो में नजर आईं। इन शो के कारण ही कई डायरेक्टर्स की नजर प्राची पर गई।इसके बाद वे एक और चर्चित सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में नजर आईं हालांकि, इसमें उनका कैमियो रोल था, लेकिन वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहीं।प्राची उस समय और ज्यादा पहचानी गईं, जब उन्होंने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। वे इस शो की विजेता भी बनीं। इसमें भी प्राची बेहद सामान्य लुक में नजर आईं।
प्राची ने फिल्मों की शुरुआत फरहान अख्तर की फिल्म रॉकऑन से की। वे फरहान की पत्नी साक्षी श्रॉफ की भूमिका में दिखी थीं। इसमें वे पहली बार मॉडल लुक में नजर आईं।इसके बाद प्राची को एक और बड़ी फिल्म मिली। ये थी अजय देवगन और इमरान हाशमी स्टारर वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई। इसमें वे इमरान के अपोजिट थीं। फिल्म में उनके इंटीमेट सीन भी चर्चा में रहे।फिल्म बोल बच्चन में प्राची के लुक को काफी पसंद किया गया हालांकि, उनके किरदार को इसमें अधिक नोटिस नहीं किया।रॉक ऑन-2 में भी प्राची नजर आईं। इसमें वे पूरी तरह बदली नजर आईं, चाहे उनकी अदाकारी की बात हो या उनके लुक की. हालांकि, प्राची की ये फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई।
विद्या बालन की सिस्टर का जवाब नहीं
बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और सुंदर अभिनेत्रियों में से एक विद्या बालन हैं। वैसे भी अभिनेत्री विद्या बालन के बारे में कौन नहीं जानता है, लेकिन उनकी बहन प्रियंमन के बारे में कुछ लोग ही जानते होंगे। आपको बताते चलें कि प्रियंनी दक्षिण की बहुत बड़ी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी बोल्ड शैली के कारण खूब शोहरत बटोरी थी कई निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए लाइन लगाते थे, तो प्रियंनी क्या वाकई इतनी ही बोल्ड और खूबसूरत रही हैं। दरअसल दक्षिण सिनेमा में शामिल होने से पहले प्रियंनी ने बॉलीवुड उद्योग में अपनी किस्मत आजमाने का काम किया था। तब प्रियंनी को बॉलीवुड में कोई खास जगह हासिल नहीं हुई। इस कारण उन्होंने दक्षिण सिनेमा पर अपना हाथ आजमाने की कोशिश की। उनकी कड़ी मेहनत और लगन ने दक्षिण सिनेमा में उन्हें एक अलग पहचान दे दी। प्रियंनी के साहस और बोल्डनेस के कारण लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया है। वो वाकई एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री साबित हुई हैं। प्रियंनी को अब सनसनीखेज अभिनेत्री बताया जा रहा है। उनका रंगीन मिजाजी वाला रोल उनकी दक्षिण फिल्मों में मांग बनाए रखने जैसा है। गौरतलब है कि भारतीय राजा फिल्म से प्रियंनी की शुरूआत हुई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों के लिए गाने भी गाए हैं। प्रियंनी की बहुचर्चित फिल्म पारुथीरेम रही है। इस प्रकार जो लोग विद्या वालन को तो जानते हैं लेकिन प्रियनी को नहीं तो उन्हें एक बार जरुर उन्हें देखना चाहिए और उनकी अदाकारी का भी मुलाहिजा करना होगा, शायद वो भी कहीं से भी उन्नींस न बैठें।
बकौल ऋषि कपूर नरगिस से था राजकपूर को प्यार
कहते हैं कि पूत सपूत तो का धन संचय और पूत कपूत तो का धन संचय अर्थात धन संचय करने से क्या फायदा क्योंकि यदि पुत्र अच्छा है तो खुद धन कमा लेगा और यदि पुत्र में कोई खोट या खराबी है तो वह उस धन को यूं ही उड़ा देगा। ऐसे में धन संचय करने की कोशिश क्यों की जाए। यहां हम जिस धन की बात कर रहे हैं वो रुपए पैसे वाला नहीं है बल्कि फिल्मी दुनिया में नाम कमाने वाला है। इसिलए जो बात यहां बेटे पर लागू होती है वह उनके पिता पर भी लागू होना चाहिए। यहां ऐसा ही चलता है अगर यकीन नहीं आता तो देखें एक बेटा अपने पिता के लिए क्या-क्या कहता है। आप इसे उल्टी चक्की चलाने जैसा काम कह सकते हैं, जिससे कुछ पिसने की बजाय दाना वैसा ही बाहर आ जाता है। जी हां बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला-ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में पिता और अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे करके कर दिखाया है। वैसे तो अपनी फिल्मों के अलावा राज कपूर कलरफुल लाइफ के लिए भी जाने जाते रहे हैं। ऐसे में राज कपूर के बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस के साथ संबंधों पर ऋषि कपूर ने जिस बेबाकी से राज खोले हैं वो देखते ही बनते हैं। उन्होंने बताया कि पिता के नरगिस और वैजयंतीमाला से संबंध थे। इस बायोग्राफी में उन्होंने लिखा कि उनके पिता को सिनेमा, शराब एवं बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस से प्रेम था। अहम बात यह कि उनका अपने जमाने की पॉपुलर अदाकारा नरगिस के साथ अफेयर था। उस जमाने में राज कपूर और नरगिस सिल्वर स्क्रीन की आइकॉनिक जोड़ियों में शामिल किए जाते थे। पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी। ऋषि ने इस बायोग्राफी में आगे लिखा है कि उन दिनों मेरे पिता प्रेम में लीन थे, लेकिन मेरी मां के नहीं किसी और के प्रेम में थे। उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस थीं जिसके साथ उन्होंने सुपरहिट फिल्म आग (1948), बरसात (1949) और आवारा (1951) दी थी। यहां हद तो तब हो गई जबकि ऋषि कपूर ने नरगिस को अपने पिता राज कपूर की ‘इन-हाउस’ हीरोइन कहने से भी परहेज नहीं किया। उन्होंने बताया कि वह आरके स्टूडियो के प्रतीक में सदा के लिए अमर हो गईं। इसके बाद राज कपूर के वैजयंतीमाला से संबंध होने की बात को भी ऋषि ने उठाया है और कहा है कि जब पापा वैजयंतीमाला के साथ संबंध में थे तब मैं मां के साथ मरीन ड्राइव पर नटराज होटल में शिफ्ट हो गए थे। होटल के बाद चित्रकूट बिल्डिंग में दो महीने हम लोग रहे। पापा ने मां और मुझे वापस बुलाने की लाख कोशिशें कीं। मेरे पिता ने मां और मेरे लिए अपार्टमेंट खरीदा, लेकिन मां नहीं मानी तब तक कि जब तक पापा ने वैजयंतीमाला से संबंध खत्म नहीं कर लिए। यह अलग बात है कि वैजयंतीमाला ने राज कपूर के निधन के बाद उनसे संबंध होने की खबरों को खारिज किया था। वैजयंतीमाला का कहना था कि राज कपूर ने पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर उनके साथ प्यार का नाटक किया था। इस पर भी ऋषि ने लिखा है और कहा है कि वैजयंतीमाला को कोई हक नहीं है कि वह बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करें बस इसलिए क्योंकि अब राज कपूर सच्चाई बयां करने के लिए नहीं रहे। इस प्रकार देखा जाए तो एक बेटा अब अपने पिता के राजों को उधेड़ रहा है और सभी को मानों चुनौती देने के लिए खड़ा है, फिर भले ही इससे उसके अपने पिता का किरदार ही क्यों न नीचे की ओर जाता चला जाए, जैसा कि होना नहीं चाहिए क्योंकि अब राज कपूर इस दुनिया में नहीं हैं कि वो वैजयंतीमाला या खुद अपने बेटे के दावों को झूठा बताने के लिए कुछ कह पाते।
अलका ने पहले मना किया फिर एक टेक में गाया ‘एक दो तीन’ गाना
सफलता के शिखर को छूने वाली फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ और माधुरी दीक्षित को कौन भूल सकता है। सन् 1998 में आई इस फिल्म ‘तेजाब’ का सुपरहिट सॉन्ग ‘एक दो तीन’ ने अपनी तरह की अलग ही ख्याति हासिल की थी। इसे मशहूर सिंगर अलका याग्निक ने गाया था जिसे धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित पर जबरदस्त तरीके से फिल्माया गया था। यहां आपको बताते हैं कि ऐसे हिट गाने को गाने से पहले अलका ने क्या कहा था। दरअसल इस गाने को गाने से पहले अलका याग्निक बीमार चल रहीं थीं। उनका गला भी खराब था जिसकी वजह से अलका ने गाने में परेशानी की बात कही थी। इसके बाद भी गाने को रिकॉर्ड किया गया और वह हिट भी रहा। वैसे सभी को मालूम ही होगा कि पार्श्व गायिका अलका याग्निक 80 और 90 के दशक की ऐसी मशहूर गायिका रही हैं, जिनका नाम सुनकर ही लोग गाने को पसंद करने लग जाते थे। यह अलग बात है कि उनकी आबाज में कोई बदलाव आज भी नहीं आया है, लेकिन अलका गाते हुए कम ही देखी जाती हैं। ऐसी मशहूर सिंगर अलका ने पहली बार हिन्दी फिल्म हमारी बहू किसी की लीड हीरोइन के लिए गाना गाया था। इसके बाद अलका ने कामयाबी के शिखर छुए। अलका ने कयामत से कयामत तक और तेजाब जैसी फिल्मों के गानों को आबाज दी तो कामयाबी ने मानों आसमान ही छू लिया। फिल्म तेजाब का मशहूर गीत एक दो तीन सबसे कामयाब रहा। इस सबंध में अलका ने खुद ही बताया कि तेजाब फिल्म के इस गाने की रिकॉर्डिंग जब मेहबूब स्टूडियों में हो रही थी। उसी समय उनकी तबीयत बिगड़ गई यहां तक कि गला भी साथ नहीं दे रहा था। इसे देखते हुए फिल्म के संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारे लाल से गाने की रिकॉर्डिंग किसी दूसरे दिन करने का निवेदन किया गया। चूंकि गाने की शूटिंग डेट फिक्स थी, वहीं जिस रात गाने की रिकॉर्डिंग होनी थी उसी रात 12 बजे से म्यूजिशियन स्ट्राइक पर जाने वाले थे। ऐसे में गाने को रिकॉर्ड करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता था। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने अलका को ढांढस बंधाया और कहा कि डरो मत कुछ गडबड़ होगी तो बाद में डब कर लिया जाएगा। इस बात पर भरोसा करते हुए अलका ने इस गाने की रिकॉर्डिंग की। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि उस बीमारी की हालत में भी गीत की रिकॉर्डिंग इतने अच्छे से हुई कि लक्ष्मीकांत प्यारेलाल बेहद खुश हो गए। दरअसल अलका ने इस गाने को महज एक ही टेक में ओके किया था और बाद में बार-बार यह कहने पर कि दोबारागाने को डब कर लें लेकिन उनकी नहीं सुनी गई और यह कह दिया गया कि उन्हें जो चाहिए था वह मिल चुका है और वाकई गाने ने वही ऊंचाइयां छू लीं जिसकी कि कोई तमन्ना कर सकता था।
आनंद के प्रति आभार जताने नाम रखा बाबूमोशाय बंदूकबाज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ फिल्म देखते समय सबसे पहला ख्याल यही आता है कि यह फिल्म तो उत्तर प्रदेश में रची-बसी है तो फिर बंगाली शब्द बाबूमोशाय का इस्तेमाल क्यों किया गया है। कई लोगों ने इस पर सवाल भी खड़े किए थे। फिल्म की टीम ने बताया है कि बाबूमोशाय शब्द ‘आनंद’ फिल्म से प्रेरित है। ‘आनंद’ फिल्म में राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन को प्यार से ‘बाबूमोशाय’ के नाम से ही बुलाते थे। आनंद 1971 की सुपरहिट फिल्म थी और बॉलीवुड की क्लासिक्स में गिनी जाती है1
‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शूटर बाबू का किरदार निभाया है। इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर कुषाण नंदी कहते हैं, आनंद फिल्म ने हमें हमारा टाइटल दिया। हमने इसके सभी गानों का इस्तेमाल फिल्म के विभिन्न हिस्सों में किया है। महान सिनेमा का आभार जताने का हमारा यही तरीका था हालांकि फिल्म में नवाज कहते हैं कि उन्होंने बंदूक चलानी एक बंगाली से सीखी थी। वह उन्हें बाबूमोशाय के तौर पर याद है। इस तरह वह बाबूमोशाय बंदूकबाज हो गया। पांच करोड़ रु. के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले तीन दिन में 7.53 करोड़ रु. की कमाई कर ली है। फिल्म की कहानी और नवाज का स्टाइल काफी पसंद भी किया जा रहा है।
अब अपनी फिल्मों का निर्देशित भी करेंगी कंगना
अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘सिमरन’ के प्रमोशन के साथ-साथ अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग और प्रॉडक्शन के कार्य में व्यस्त हैं। ‘सिमरन’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना ने ऐलान किया है कि ‘मणिकर्णिका’ के बाद वह अपनी फिल्म का निर्देशन शुरू करेंगी।
कंगना पिछले कई सालों से फिल्म के लिए कहानियां और स्क्रिप्ट लिख रही हैं और अब जाकर उनकी कहानी फिल्म के निर्देशन के लिए पूरी तरह तैयार है। कंगना ने कहा, ‘मणिकर्णिका’ के बाद मैं अपनी फिल्म का निर्देशन करूंगी। मेरी कहानी और स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी हैं। बस मैं निर्देशन शुरू करने से पहले अपने दूसरे सभी प्रॉजेक्ट का काम पूरा करने में जुटी हूं, लेकिन अब यह तो तय है कि ‘मणिकर्णिका’ का काम खत्म होते ही अपनी फिल्म के काम में जुट जाउंगी।’
‘सिमरन’ में कंगना एक अलग तरह के अंदाज में नजर आएंगी। अल्हड़, बेबाक और बिंदास सिमरन को जुआं खेलने और चोरी करने की आदत है, जिसकी वजह से वह बार-बार मुसीबत में फंसती है। कंगना फिल्म में एक तलाकशुदा महिला प्रफुल पटेल का किरदार निभा रही हैं, जो लड़कों के साथ फ्लर्ट करती है। ‘सिमरन’ गर्व से पुरुषों से कहती हैं कि उसकी आदतें कैरक्टर फ्लो नहीं बल्कि एक आर्ट है।
‘सिमरन’ को टी सीरीज ने बनाया है और यह फिल्म 15 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म के ट्रेलर में कंगना के अलग-अलग लुक्स के साथ उन्हें बहुत बेफिक्र और बेधड़क लड़की के किरदार में दिखाने का प्रयास किया गया है।
श्रीदेवी की थी दीवानगी
बॉलीवुड में श्रीदेवी का नाम एक ऐसी स्टार अभिनेत्री के रूप में लिया जाता है जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से दर्शको के दिल में अपनी खास जगह बनायी थी। एक दौर ऐसा भी था जब दर्शक श्रीदेवी के दीवाने थे।
श्रीदेवी ने अपने अभिनय से अस्सी और नब्बे के दशक में दर्शको के दिल में अपनी खास पहचान बनाई। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपटी में हुआ था। श्रीदेवी ने अपने सिने कॅरियर की शुरूआत महज चार वर्ष की उम्र में एक तमिल फिल्म से की थी। वर्ष 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया। बतौर अभिनेत्री उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत तमिल फिल्म से की। वर्ष 1977 में प्रदर्शित तमिल फिल्म ’16 भयानिथनिले’ की व्यावसायिक सफलता के बाद श्रीदेवी स्टार अभिनेत्री बन गई।
हिंदी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने सिने कॅरियर की शुरूआत वर्ष 1979 में प्रदर्शित फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से की लेकिन फिल्म असफल होने के बाद श्रीदेवी हिंदी फिल्म उद्योग छोड़ दक्षिण भारतीय फिल्मों की ओर लौट गई। वर्ष 1983 में श्रीदेवी ने एक बार फिर फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के जरिए हिंदी फिल्मों की ओर अपना रूख किया। फिल्म की सफलता के बाद बतौर अभिनेत्री वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गई।
वर्ष 1983 में श्रीदेवी के सिने कॅरियर की एक और अहम फिल्म सदमा प्रदर्शित हुई हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई लेकिन सिने दर्शक आज भी ऐसा मानते हैं कि यह श्रीदेवी के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में एक है। वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म ‘नगीना’ श्रीदेवी के सिने कॅरियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में श्रीदवी ने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया। इस फिल्म में उनपर फिल्माया गीत ‘मै तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा’ में उन्होंने जबरदस्त नृत्य शैली का परिचय दिया।
वर्ष 1987 में प्रदर्शित फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ श्रीदेवी की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई। वर्ष 1989 में श्रीदेवी के सिने करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म ‘चालबाज’ प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में श्रीदेवी ने दो जुड़वा बहनों की भूमिका निभाई। श्रीदेवी के लिए यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन उन्होंने अपने सहज अभिनय से न सिर्फ इसे अमर बना दिया बल्कि आने वाली पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिए उदाहरण के रूप में पेश किया है। वर्ष 1989 में ही श्रीदेवी की एक और सुपरहिट फिल्म ‘चांदनी’ प्रदर्शित हुई।
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस पिल्म में श्रीदेवी ने चांदनी की शीर्षक भूमिका निभाई। इस फिल्म में श्रीदेवी ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय देते हुए न सिर्फ चुलबुला किरदार निभाया साथ ही कुछ दृश्यों में अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों को भावुक कर दिया। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए श्रीदेवी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी की गई।
वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म ‘लम्हे’ श्रीदेवी के सिने कॅरियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में उन्हें एकबार फिर से निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के साथ काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में अपने श्रीदेवी ने मां और बेटी के रूप में दोहरी भूमिका निभाई थी। फिल्म में चुलबुले अंदाज से श्रीदेवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म ‘खुदागवाह’ में श्रीदेवी दोहरी भूमिका में दिखाई दी।
यूं तो पूरी फिल्म अमिताभ बच्चन के इर्द गिर्द घूमती थी लेकिन श्रीदेवी ने अपनी दोहरी भूमिका से दर्शकों के दिलों पर अपने अभिनय की छाप छोड़ दी। वर्ष 1996 में निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर के साथ शादी करने के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों में काम करना काफी हद तक कम कर दिया। वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘जुदाई’ बतौर अभिनेत्री श्रीदेवी के सिने कॅरियर की अंतिम महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई।
इस फिल्म में उनके अभिनय का नया रूप देखने को मिला। फिल्म इंडस्ट्री के रूपहले पर्दे पर श्रीदेवी की जोड़ी सदाबहार अभिनेता जीतेन्द्र के साथ भी खूब जमी। जीतेन्द्र के अलावा श्रीदेवी की जोड़ी अभिनेता अनिल कपूर के साथ भी काफी पसंद की गई। श्रीदेवी ने अपने तीन दशक लंबे सिने कॅरियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया। श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। श्रीदेवी ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से कमबैक किया है।
छोटे शहरों की इन अभिनेत्रियों ने बनाई बॉलीवुड में पहचान
बॉलीवुड में महानगरों ही नहीं बल्कि छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले कई अभिनेत्रियां ने भी अपनी जगह बनाई है। इन अभिनेत्रियां ने कड़ी मेहनत से अपने सपनों का साकार किया है। ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने गांव और कस्बों से निकलकर मायानगरी मुंबई तक का कामयाब सफ़र तय किया है।
अनुष्का शर्मा : अनुष्का शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था। अयोध्या में आज भी बुनियादी सुविधाओं को लेकर हालात बहुत बेहतर नहीं है हालांकि, बाद में अनुष्का बैंगलोर चली गयीं क्योंकि उनके आर्मी अफ़सर पिता का ट्रांसफर बैंगलोर हो गया था।
कंगना रनौत : बॉलीवुड की क्वीन कंगना आज जहां हैं वह मुक़ाम पाने के लिए उन्होंने बेहद संघर्ष किया है। कंगना कई बार कैमरे पर यह कह चुकी हैं कि शुरू में उनकी अंग्रेजी की वजह से उनका बहुत मज़ाक उड़ाया जाता था। बाद में उन्होंने अपनी लैंग्वेज और बाकी चीज़ों पर काफी मेहनत की और उस लायक बनीं कि आज आत्मविश्वास से अपनी बात रख सकती हैं। एक से एक कामयाब फ़िल्में करने वाली कंगना मंडी, हिमाचल प्रदेश की हैं।
मीनाक्षी शेषाद्रि : मीनाक्षी धनबाद (झारखंड) के सिंदरी में पैदा हुईं, दिल्ली में पली-बढ़ी, मुंबई में काम किया और शादी कर अमेरिका चली गईं। मीनाक्षी 18 साल की उम्र में फ़िल्मों में आईं और सुपरहिट हीरोइन बन गईं। 15 साल तक सिल्वर स्क्रीन इस दामिनी की दमक से रौशन रही है। मीनाक्षी आजकल अमेरिका में रह रही हैं और उन्होंने वहां एक डांस ट्रेनिंग स्कूल खोल लिया है।
प्रियंका चोपड़ा : आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में नाम कमाने वाली प्रियंका का संबंध भी छोटे शहरों से रहा है। प्रियंका का जन्म जमशेदपुर (झारखंड) में हुआ था। बाद में वो बरेली शिफ्ट हो गयीं। बरेली से फिर शुरू हुआ प्रियंका का एक नया सफ़र और आज इस मुक़ाम तक पहुंचा है। ज़ाहिर है उनकी यह यात्रा अभी बहुत दूर तक जाने वाली है।
प्रीति ज़िंटा : प्रीति की बात करें तो प्रीति हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िले में बसे एक छोटे से गांव रोहरू से निकलकर आज इस मुक़ाम तक पहुंची हैं। उनके पिता दुर्गानंद ज़िंटा एक आर्मी अफ़सर थे। प्रीति जब तेरह साल की थीं, तभी एक सड़क हादसे में उनके पिता की मौत हो गयी थी। ज़ाहिर है प्रीति का शुरुआती सफ़र आसान नहीं था लेकिन, उन्होंने अपनी प्रतिभा और लगन से अपनी एक मज़बूत पहचान बनायी।
विद्या बालन : विद्या बालन की परवरिश केरल के पलक्कड के पुथुर कस्बे में बसे एक छोटे से गांव पूथमकुरुस्सी में हुई है। ‘हम पांच’ टीवी सीरियल से अपने अभिनय का सफ़र शुरू करते हुए विद्या ने कामयाबी की एक नयी मिसाल कायम की। वास्तव में विद्या बालन छोटे शहर से निकली एक बड़ी स्टार बनी हैं।
मल्लिका शेरावत : इस लिस्ट में अभिनेत्री और मॉडल मल्लिका शेरावत भी शामिल हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में छाए रहने वाली मल्लिका भी एक छोटी सी जगह रोहतक, हरियाणा से हैं। फ़िलहाल मल्लिका अपने बॉयफ्रेंड के साथ ज़्यादातर फ्रांस में रहती हैं।
कैंसर से जूझ रही मुमताज
बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में से एक मुमताज ने 60 से 70 के दशक में अपनी अदाओं और खूबसूरत अंदाज से सभी को दीवाना बना देने वाली मुमताज ने 12 साल की छोटी उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था। मुमताज अब कैंसर से जुझा रही है पर इस दिग्गज अभिनेत्री ने हिम्मत नहीं हारी है और आंखिरी दम तक उससे संघर्ष करना चाहती है।
मुमताज साल 1952 में आई फिल्म संस्कार में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई। इसके बाद लाजवंती(1958) और सोने की चिड़िया(1958) भी उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर की। पहली बार बतौर हीरोइन वह ओ.पी.रहलान की फिल्म गहरा दाग(1963) में नजर आईं। इसके बाद उनके खाते में कुछ बी ग्रेड फिल्में आईं1 लेकिन साल 1969 में राजेश खन्ना के साथ आई दो रास्ते ने उनके लिए टर्निंग प्वाइंट का काम किया1
यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई। इसने राजेश खन्ना को तो बतौर सुपरस्टार स्थापित किया ही, मुमताज को भी खूब शौहरत दिलाई. इस फिल्म की बदौलत वह इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हो गई थीं। यह वो दौर था जब उनके साथ काम करने से मना करने वाले स्टार्स भी उनके साथ एक फिल्म करने को तरस रहे थे।
इन्हीं एक्टर्स में से एक शशि कपूर थे। कपूर खानदान के इस स्टार ने साल 1970 में आई फिल्म ‘सच्चा झूठा’ केवल इसलिए रिजेक्ट कर दी थी क्योंकि इस फिल्म में मुमताज थीं1 शशि के मना करने के बाद इस फिल्म में राजेश खन्ना को लिया गया।
राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई। मुमताज इंडस्ट्री में एक बड़ी ब्रैंड बन चुकी थीं और यह समय ऐसा था कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था। कुछ ऐसा ही हाल शशि कपूर का भी था। एक समय उनके साथ काम करने से मना करने वाले शशि कपूर अब मुमताज के साथ फिल्म करना चाहते थे।
अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के सामने शर्त तक रख दी थी कि वह फिल्म तभी साइन करेंगे जब उनके अपोजिट मुमताज को कास्ट किया जाएगा।
यह किस्सा साल 1974 में आई फिल्म ‘चोर मचाए शोर’ से जुड़ा है1 शशि कपूर को जब ये फिल्म ऑफर की गई थी तो उन्होंने मुमताज को कास्ट करने की शर्त पर ये फिल्म साइन की थी।
सहज धुनों के लिए जाने जाते थे संगीतकार रविशंकर
हिन्दी फ़िल्म संगीत के ऐसे परिश्रमी संगीतकार ‘रवि’ रविशंकर शर्मा उर्फ़ ‘रवि’ हिन्दी फ़िल्म संगीत के ऐसे परिश्रमी संगीतकार के रूप में याद किये जाते हैं, जिनकी सहज धुनों ने सफलता के बड़े कीर्तिमान स्थापित किए। रवि का आगमन भी बेहद रोचक तरीके से उनके हिन्दी ज्ञान के चलते फ़िल्मों की दुनिया में हुआ था। अपने शुरुआती दौर में हेमन्त कुमार जैसे बड़े संगीतकार के सहायक के रूप में वो फ़िल्म संगीत की दुनिया से जुड़े। हेमन्त कुमार उनकी अच्छी हिन्दी के कारण उन्हें ‘पण्डित जी’ कहते थे और उनकी हिन्दी पर मज़बूत पकड़ के चलते अपने गीतों के लिए ज़रूरी सलाह भी लिया करते थे।
यह जानना सुखद है कि बचपन से संगीत के प्रति आसक्त रहे रवि, हेमन्त कुमार के साथ बतौर सहायक जिन फ़िल्मों से जुड़े रहे, उनमें ‘शर्त’, ‘नागिन’, ‘दुर्गेशनन्दिनी’ और ‘एक ही रास्ता’ जैसी महत्वपूर्ण फ़िल्में शामिल हैं।
रवि के बारे में जो महत्वपूर्ण बातें उन्हें एक सफल संगीतकार बनाती हैं, उनमें तमाम ऐसी चीज़ें भी शामिल रही हैं, जो उस दौर के अन्य बड़े संगीतकारों के यहाँ मुश्किल से मिलती थीं।
वही यह कि वे ऐसे संगीतकार रहे, जिनकी मित्रता सभी ख़ेमे के लोगों से सामान्य आत्मीय धरातल पर रहीं या कि उनके लिए हर गायक-गायिका का एक ही स्तर पर सम्मानजनक स्थान रहा या फिर उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता बैनर और निर्देशक की रहती थी कि निर्देशक जैसी धुन और संरचना अपनी फ़िल्मों के लिए चाहता था, वे वैसा ही करने की हरसंभव और ईमानदार कोशिश करते थे।
स्वतंत्र संगीतकार
रवि की रचनात्मक-यात्रा हेमंत कुमार से आरंभ होकर, स्वतंत्र संगीतकार के रूप में काम दिलाने के लिए देवेंद्र गोयल तक जाती है, जिनकी फ़िल्म वचन (1955) से बतौर संगीतकार उन्होने अपने करियर की शुरूआत की।
इसके बाद इस राहगुज़र में प्रमुख रूप से एसडी नारंग, रामानंद सागर, ए ए नाडियाडवाला, एस एस वासन, ए वी मय्यपन, बी आर चोपड़ा, वासु मेनन, शिवाजी गणेशन एवं गुरुदत्त के नाम शामिल होते जाते हैं।
एक स्वतंत्र संगीतकार के रूप में रची गई लगभग अस्सी फ़िल्मों में से कुछ फ़िल्में इस तरह हैं- ‘घूंघट’ (1960), ‘घराना’ (1961), ‘गृहस्थी’ (1963), ‘औरत’ (1967), ‘समाज को बदल डालो’ (1970), ‘भरोसा’ (1963), ‘ख़ानदान’ (1965) एवं ‘नई रोशनी’ (1967), ‘दो कलियाँ’ (1968) एवं ‘मेहरबान’ (1967)1
अलग से बीआर चोपड़ा की ढेरों फ़िल्मों का नाम लिया जाना चाहिए, जिनमें ‘ग़ुमराह’ (1963), ‘वक्त’ (1965), ‘हमराज़’ (1967), ‘आदमी और इंसान’ (1969), ‘धुंध’ (1973), ‘निक़ाह’ (1982), ‘आज की आवाज़’ (1984), ‘तवायफ़’ (1985 निर्माता आर. सी. कुमार), ‘दहलीज़’ (1986) और ‘अवाम’ (1987) प्रमुख हैं।
लता के मुक़ाबले आशा भोंसले के लिए ज़्यादा ख़ूबसूरत ढंग से बनाईं तर्ज़ें
रवि ने लता मंगेशकर के मुक़ाबले आशा भोंसले के लिए ज़्यादा ख़ूबसूरत ढंग से तर्ज़ें बनाईं।
आशा भोंसले के गीतों की विरासत में हमेशा ओपी नैय्यर और आरडी बर्मन का नाम लिया जाता है, मगर जल्दी रवि के योगदान की चर्चा नहीं होती।
व्यक्तित्व का कोमल पक्ष
आशा भोंसले की विविधतापूर्ण संगीत के धरातल का मूल्यांकन हम रवि की उन श्रेष्ठतम धुनों से कर सकते हैं, जो उनके संगीतकार व्यक्तित्व का एक अलग ही कोमल पक्ष को व्यक्त करती हैं।
आप भी इन गीतों को गुनगुनाना चाहेंगे- ‘चन्दा मामा दूर के’ (वचन), ‘तुम संग लागी बालम मोरी अंखियां’ (अलबेली), ‘बहार ले के आई क़रार ले के आई’ (जवानी की हवा), ‘इस तरह तोड़ा मेरा दिल’, ‘पवन मोरे अंगना में धीरे-धीरे आना’ (शहनाई), ‘सितारों आज तो हम भी तुम्हारे साथ’ (राखी), ‘तोरा मन दरपन कहलाए’, ‘मेरे भइया मेरे चन्दा मेरे अनमोल रतन’ (काजल), ‘दिल की कहानी रंग लाई है’ (चौदहवीं का चाँद), ‘कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी’, ‘चेहरे पे खुशी छा जाती है’, ‘आगे भी जाने न तू’ (वक्त), ‘शीशे से पी या पैमाने से पी’ (फूल और पत्थर), ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ (ये रास्ते हैं प्यार के), ‘मत जइयो नौकरिया छोड़ के’, ‘जब चली ठंडी हवा’ (दो बदन), ‘सैयां ले गयी जिया तेरी पहली नज़र’ (एक फूल दो माली), ‘ज़िन्दगी इत्तेफ़ाक़ है’ (आदमी और इंसान), ‘हुज़ूर आते आते बहुत देर कर दी’ (तवायफ़) एवं ‘कैसी मुरली बजाई घनश्याम’ (अवाम).
रवि के लिए उनके संगीतकार पक्ष को लेकर जो सर्वाधिक महत्व की बात सामने आती है, उसमें यह जानना ज़रूरी है कि उनका संगीत उस हद तक ही आधुनिक होने की मांग करता हैं, जिसमें उसकी पूर्ववर्ती परम्परा की अनुगूंजों का समावेश भी संतुलित ढंग से शामिल माना जाए.
वे ऐसी स्वच्छंदता के पैरोकार हैं, जहाँ पूर्वजों का अनुसरण और समकालीन प्रेरणा भी महत्व रखती आई है। शायद इसीलिए उनकी फ़िल्मों के ज़्यादातर गीत अपने दौर की नुमाइंदगी में ताज़गी-भरे एहसास के साथ अपनी सरलता व परम्परा की छाया को भी प्रभावी रूप में व्यक्त करते हैं।
लाजवाब इंसान भी थे रफी
गायक मोहम्मद रफी के बारे में ये कहना बड़ा मुश्किल है कि वे इंसान बड़े थे या कलाकार। कुछ ऐसा ही जादू था मोहम्मद रफी का लोगों पर। रफी साहब ना सिर्फ एक बेहतरीन सिंगर थे, बल्कि एक लाजवाब इंसान भी थे।
13 साल की उम्र में अपनी गायकी का सफर शुरू करने वाले मोहम्मद रफी ने अपने जीते-जी कई लोगों को प्रभावित किया।
मोहम्मद रफी का जन्म अमृतसर के पास कोटला सुल्तान में 24 दिसंबर 1924 को हुआ था, इसके बाद उनका परिवार 1932 में लाहौर चला गया।
लाहौर में अपने होने वाले जीजा की मदद से रफी साहब मुंबई आए, जहां उन्होंने गायकी की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। रफी ने अपना पहला गाना श्याम सुंदर की फिल्म ‘गांव की गोरी’ के लिए गाया। इस गाने को उन्होंने जीएम दुरानी के साथ मिलकर गाया था।
लोगों का मानना था कि मोहम्मद रफी की आवाज शम्मी कपूर पर सबसे ज्यादा फबती थी लेकिन मोहम्मद रफी के पसंदीदा एक्टर शम्मी कपूर नहीं बल्कि राजेंद्र कुमार थे। जिनको टीवी पर देखते ही रफी मानो खो से जाते थे।
रफी की गायकी के लिए मोहब्बत को इसी से समझा जा सकता है कि जब भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ था तब उस समय उनकी पहली पत्नी ने भारत में रुकने से मना कर दिया था। ऐसे में रफी ने यह फैसला किया कि वो अपने पहले प्यार यानी गायकी के खातिर मुंबई में ही रुकेंगे जिसके बाद वो अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए।
एक बार संजय गांधी किशोर कुमार से बेहद नाराज हो गए थे। उन्हें मनाने और किशोर कुमार को संजय गांधी के गुस्से से बचाने के लिए खुद मोहम्मद रफी ने खासतौर से संजय गांधी से मुलाकात की थी1
31 जुलाई 1980 को जब रफी साहब इस दुनिया को अलविदा कह गए।
मोहम्मद रफी का दिल काफी बड़ा था. एक बार उन्होंने अपनी कॉलोनी में एक विधवा को पैसे ना होने के कारण जूझते हुए देखा। उसके बाद से ही रफी ने पोस्ट ऑफिस के जरिए एक अनजान व्यक्ति के नाम से हर महीने उस विधवा को पैसे भेजना शुरू कर दिए।
मोहम्मद रफी को संगीत से बेहद प्यार था और वो इसे पैसों के तराजू में कभी नहीं तौलते थे। ऐसे में जब उस दौर में लता मंगेशकर सहित कई सिंगर्स ने अपने पैसे बढ़ाने की मांग करना शुरू कर दी तो रफी इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने लता मंगेशकर के साथ कभी ना गाने का फैसला कर लिया।
अपने करियर के दौरान रफी हमेशा शीर्ष पर ही रहे। मन्ना डे के मुताबिक वो और किशोर कुमार हमेशा दूसरी पोजिशन के लिए लड़ा करते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि पहली पोजिशन पर हमेशा मोहम्मद रफी ही कायम रहेंगे।
मोहम्मद रफी के लिए लोगों की मोहब्बत कितनी थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब मुंबई में रफी का जनाजा निकाला गया तो उसमें करीब 10 हजार लोग शामिल हुए थे। रफी के गुजर जाने पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था।
पारिवारिक सामाजिक फिल्मकार के रूप में याद रहेंगे विमल
विमल राय को एक ऐसे फिल्मकार के रूप में याद किया जाता है जिन्होंने पारिवारिक सामाजिक और साफ सुथरी फिल्में बनाकर लगभग तीन दशक तक सिने प्रेमियों के दिल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। विमल रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 को ढ़ाका (वर्तमान में बंगलादेश) में हुआ था। उनके पिता जमींदार थे। पिता की मृत्यु के बाद पारिवारिक विवाद के कारण उन्हें जमींदारी से बेदखल होना पड़ा। इसके बाद वह अपने परिवार को लेकर कलकत्ता चले गए।
कलकता में उनकी मुलाकात फिल्मकार पी.सी. बरूआ से हुई जिन्होंने उनकी प्रतिभा पहचान कर प्रचार सहायक के तौर पर काम करने का मौका दिया। इस बीच उनकी मुलाकात न्यू थियेटर के नितिन बोस से हुई जिन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचाना और बतौर छायाकर काम करने का मौका दिया। इस दौरान उन्होंने डाकू मंसूर, माया, मुक्ति जैसी कई फिल्मों में छायांकन किया लेकिन इनसे उन्हें कोई खास फायदा नहीं पहुंचा। वर्ष 1936 में प्रदर्शित फिल्म देवदास बिमल राय के सिने करियर की अहम फिल्म साबित हुई। फिल्म देवदास में उन्होंने बतौर छायाकार के अलावा निर्देशक पी.सी. बरूआ के साथ सहायक के तौर पर भी काम किया था। फिल्म हिट रही और वह फिल्म इंडस्ट्री में कुछ हद तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए।
वर्ष 1944 में विमल रॉय ने बंग्ला फिल्म उयर पाथेर का निर्देशन किया। यह फिल्म भारतीय समाज में फैले जातिगत भेदभाव से प्रेरित थी। फिल्म को जोरदार सफलता मिली। चालीस के दशक के अंत में न्यू थियेटर के बंद होने से वह मुंबई आ गए। मुंबई आने पर उन्होंने बांबे टॉकीज से जुड़े। इस काम के लिए अभिनेता अशोक कुमार ने उनकी काफी मदद की। वर्ष 1953 में प्रदर्शित फिल्म दो बीघा जमीन के जरिए उन्होंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के लिए प्रतीक चिह्न बंबई विश्वविद्यालय का राजा भाई टावर रखा। फिल्म दो बीघा जमीन उनके सिने करियर में अहम पड़ाव साबित हुई। इस फिल्म की कामयाबी के बाद बलराज साहनी और विमल रॉय शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंचे। इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने एक रिक्शावाले के किरदार में बलराज साहनी के रूप में पेश किया।
फिल्म की शुरूआत के समय निर्देशक विमल राय सोचते थे कि बलराज साहनी शायद इस किरदार को अच्छी तरह से निभा सके। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि शंभू महतो के किरदार के लिए विमल राय पहले बलराज साहनी का चयन नहीं कर नासिर हुसैन, जसराज या त्रिलोक कपूर को मौका देना चाहते थे। इसका कारण यह था कि बलराज वास्तविक जिंदगी में वह बहुत पढ़े लिखे इंसान थे। लेकिन उन्होंने विमल राय की सोच को गलत साबित करते हुए फिल्म में अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया। फिल्म दो बीघा जमीन से जुड़ा एक रोचक तथ्य है कि रिक्शेवाले को फिल्मी पर्दे
पर साकार करने के लिए बलराज साहनी ने कोलकाता की सड़कों पर 15 दिनों तक खुद रिक्शा चलाया और रिक्शेवालों की? जिंदगी के बारे में उनसे बातचीत की।
दो बीघा जमीन को आज भी भारतीय फिल्म इतिहास की सर्वश्रेष्ठ कलात्मक फिल्मों में शुमार किया जाता है। इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी सराहा गया तथा कान फिल्म महोत्सव के दौरान इसे अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। इन सबके साथ ही जब फिल्म इंडस्ट्री के महान शो मैन राजकपूर ने यह फिल्म देखी तो उनकी प्रतिक्रिया रही मैं इस फिल्म को क्यों नहीं बना सका। विमल राय की यह खूबी रही कि वह फिल्म की पटकथा पर जोर दिया करते थे। वर्ष 1954 में प्रदर्शित फिल्म विराज बहू के निर्माण के दौरान जब उन्होंने अभिनेत्री कामिनी कौशल से पूछा कि उन्होंने उपन्यास को कितनी बार पढ़ा है तो कामिनी कौशल ने जवाब दिया दो बार इस पर उन्होंने कहा बीस बार पढ़ो बाद में फिल्म बनी तो अभिनेत्री कामिनी कौशल के अभिनय को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
वर्ष 1955 में उनके सिने करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म देवदास प्रदर्शित हुई। शरत चंद्र के उपन्यास पर बनी इस फिल्म में दिलीप कुमार, सुचित्रा सेन और वैजयंती माला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद अभिनेता दिलीप कुमार ने कहा मैंने फिल्म इंडस्ट्री में जितना अभिनय करना था कर लिया वहीं वैजयंती माला को जब बतौर सह अभिनेत्री फिल्म फेयर पुरस्कार दिया जाने लगा तो उन्होंने यह कहकर पुरस्कार लौटा दिया कि यह उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी। वर्ष 1959 में प्रदर्शित फिल्म सुजाता विमन राय के सिने करियर के लिए एक और अहम फिल्म साबित हुई। फिल्म में उन्होंनें अछूत जैसे गहन सामाजिक सरोकार वाले मुद्दे को अपनी फिल्म के माध्यम से पेश किया। फिल्म में अछूत कन्या की भूमिका नूतन ने निभाई थी।
वर्ष 1963 में प्रदर्शित फिल्म बंदिनी भारतीय सिनेमा जगत में अपनी संपूर्णता के लिए सदा याद की जाएगी। इस फिल्म से जुड़ा एक रोचक पहलू यह भी है फिल्म के निर्माण के पहले फिल्म अभिनेता अशोक कुमार की निर्माता विमल रॉय से अनबन हो गई थी और वह किसी भी कीमत पर उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे लेकिन वह नूतन ही थी जो हर कीमत में अशोक कुमार को अपना नायक बनाना चाहती थी। नूतन के जोर देने पर अशोक कुमार ने फिल्म बंदिनी में काम करना स्वीकार किया था। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सर्वाधिक फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त करने का कीर्तिमान विमल रॉय के नाम दर्ज है। उनको अपने सिने कैरियर में सात बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बिमल राय ने अपनी बनाई फिल्मों के जरिए कई छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जिनमें संगीतकार सलिल चौधरी और गीतकार गुलजार जैसे बड़े नाम शामिल है।
वर्ष 1963 में प्रदर्शित फिल्म बंदिनी के जरिए गुलजार ने गीतकार के रूप में जबकि वर्ष 1953 में प्रदर्शित फिल्म दो बीघा जमीन की कामयाबी के बाद ही सलिल चौधरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए थे। फिल्म इंडस्ट्री में विमन रॉय उन गिने चुने चंद फिल्मकारों में शामिल थे जो फिल्म की संख्या से अधिक उसकी गुणवत्ता पर यकीन रखते हैं इसलिए उन्होंने अपने तीन दशक के सिने करियर में लगभग 30 फिल्मों का ही निर्माण और निर्देशन किया। फिल्म निर्माण के अलावा उन्होंने महल, दीदार, नर्तकी और मेरी सूरत तेरी आंखे जैसी फिल्मों का संपादन भी किया। अपनी निर्मित फिल्मों से लगभग तीन दशक तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले महान फिल्माकार विमल रॉय 08 जनवरी 1965 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन के बाद उनकी मौत के बाद उनके पुत्र जॉय विमल राय ने उनपर 55 मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया।