मुंबई,सन्नी लियोनी वर्तमान में मुंबईयां फिल्मों के लिए तड़का हिराइन बन गई हैं, फिल्म ‘रईस’ में शाहरूख खान के साथ थिरकने के बाद अभिनेत्री सन्नी लियोनी अभिनेता संजय दत्त की आने वाली फिल्म ‘भूमि’ में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी,सन्नी अगले महीने ‘ट्रिप्पी ट्रिप्पी’ गीत की शूटिंग करेंगी। इस गीत की धुन संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने तैयार की है जिसके बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं,डांस की कोरियोग्रफी गणेश आचार्य करेंगे, सन्नी ने एक बयान में कहा,मैं निर्देशक उमंग कुमार और गणेश के साथ इस पर काम कर रही हूं। रिहर्सल पहले ही शुरू हो गयी है,एक सख्त प्रशिक्षक गणेश ने कुछ कठिन स्टेप मुझे दिये हैं। मैं इसे करने में अपना बेहतर देने का प्रयास कर रही हूं,यह एक बेहतरीन धुन है जिसका युवा वर्ग आनंद लेगा।
इस फिल्म का पोस्टर कल ही रिलीज हुआ है,फिल्म के ट्रेलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है,इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अभिनेत्री अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं। आपको बता दें कि 2016 में अपनी सजा पूरी करने के बाद ‘भूमि’ संजय दत्त की पहली फिल्म होगी. संजय आखिरी बार आमिर की फिल्म ‘पीके’ में नज़र आएं थे,इस फिल्म में कुछ दिनों पहले संजय दत्त ने बताया, ‘भूमि एक संवेदनशील, ड्रामा फिल्म है,यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के पर आधारित है। इस फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं जिन्होंने इससे पहले ‘मैरी कॉम’, ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 27 सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।