ग्वालियर, कैग की रिपोर्ट के बाद भी ट्रेनों में घटिया खान-पान पर रोक नहीं लग पा रही है। यात्रियों को घटिया किस्म का खाना खिलाया जा रहा है। उन्हें लोकल ब्रांड का पानी पिलाया जा रहा है। इसके अलावा खान-पान की सामग्री तैयार करने में सफाई का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। गुरुवार को ट्रेनों की पैंट्री कारों में हुई चेकिंग में इसका खुलासा हुआ।
समता एक्सप्रेस में गुरुवार दोपहर को जब प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो स्टेशन निदेशक अनिल शर्मा, सीसीआई नटवर सिंह, सीबीएस अखिलेश तिवारी चेकिंग स्टाफ को लेकर पैंट्रीकार के निरीक्षण के लिए पहुंचे। पैंट्रीकार में खान-पान की रेट लिस्ट भी नहीं लगी थी।
पैंट्रीकार में सड़े आलू से बन रही थी सब्जी
