रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह निवास कार्यालय में प्रदेश के सभी निगमों और मंडलों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की बैठक हुई। मैराथन चली बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। डॉ. सिंह ने कहा कि वे छह महीने में निगम-मंडलों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। आज की बैठक में डॉ. सिंह ने उन्हें देश के विभिन्न राज्यों का दौरा करने और वहां के सार्वजनिक उपक्रमों में अपनाए जा रहे सर्वश्रेष्ठ नवाचारों का अध्ययन करने की सलाह दी। डॉ. सिंह ने कहा कि वे स्वयं इस सिलसिले में बारिश के बाद आंध्रप्रदेश और तेलांगाना जाऐंगेा।
उन्होंने बैठक में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा राजधानी रायपुर के गांधी मैदान स्थित चावडी और तेलीबांधा में असंगठित मजदूरों के लिए दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इसका विस्तार प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के आठ जिलों के शहरों में करने के निर्देश दिए। इनमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, बस्तर (जगदलपुर), सरगुजा, कोरिया और रायगढ़ शामिल हैं। इस योजना के तहत चावड़ी में जहां श्रमिक काम की तलाश में एक जगह एकत्रित होते है, उस स्थान पर उनका पंजीयन किया जाएगा और उन्हें प्रतिदिन श्रमिकों को प्रतिदिन सवेरे आठ बजे से 11 बजे तक गर्म भोजन दिया जाएगा। रायपुर शहर में इस योजना के तहत 15 हजार श्रमिकों को सिर्फ पांच रूपए में गर्मागर्म दाल, भात, मौसमी सब्जी, अचार, पापड़ और सलाद दिया जाएगा। उन्हें टिफिन में भी यह भोजन ले जाने की सुविधा मिलेगी। कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा राजधानी रायपुर में यह योजना श्रमिक बहुल उरला, भनपुरी और बोरियाखुर्द में भी शुरू की जाएगी। रमन सरकार के कार्यकाल के प्रथम पांच हजार दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इनमें से तेलीबांधा और उरला में 14 अगस्त कोयोजना का शुभारंभ किया जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मैं स्वयं ऐसे किसी एक स्थान पर श्रमिकों के साथ भोजन करूंगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस योजना में अधिक से अधिक समाज सेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
CG – श्रमिकों को पांच रूपए में मिलेगा गर्म और ताजा भोजन
