नई दिल्ली , पुर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू रविवार कांग्रेस उपाद्ययक्ष राहुल गाँधी के घर में मिलकर कांग्रेस में शामिल हुए वे अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ सकते हे नवजोत सिंह सिंधु पिछले कुछ दिनों से कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ से मिलते हुए नजर ऐ थे इस बीच सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी कांग्रेस में शामिल हो चुकी हे कुछ महीने पहले नवजोत के आप में शामिल होने की भी आसार नज़र आ रहे थे फ़िलहाल सिद्धू की कांग्रेस में भूमिका स्पष्ट नहीं हे जानकारों का यह मानना हे की सिद्धू को उपमुख्यमंत्री पद भी मिल सकता हे हालाँकि पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टेन अमरिंदर सिंह एक टीवी पर इंटरव्यू में इसे पहले ही ख़ारिज कर चुके है उनके कांग्रेस में शामिल होने के अटकले 7 दिसम्बर को तेज़ हो गई थी जब कैप्टेन ने बताया था की वे सिद्धू से मिले हे हालाँकि एक बात यह भी हे की सिद्धू राहुल को कभी पप्पू और कैप्टेन को कभी कुर्सी का भूखा कहते नहीं अघाते थे।