मुंबई, रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू की है, जिससे 1 सेकेंड में 1 जीबी का वीडियो डाउनलोड हो सकता है. इस बार यदि आप मूवी डाउनलोड करना चाह रहे हैं तो कुछ मिनट या सेंकेंड्स की जरूरत नहीं, सिर्फ 1 सेकेंड ही काफी है. रिलायंस जियो ने फाइबर टू द होम सर्विस शुरू कर दी है, यह सेवा अभी मुंबई के कुछ इलाकों में दी गई है. जियो अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को मुंबई के कुछ बिल्डिंगों में जियो फाइबर के लिए केबल इंस्टॉल किए जा रहे हैं. नवंबर में कंपनी ने यह कहा था कि उनका टारगेट जल्द ही ब्रॉडबैंड मार्केट में एक नया धमाका करने वाले हैं. मुकेश अंबानी ने 5 सितंबर को जिओ की 4जी सेवा लॉन्च करते वक्त बताया था कि रिलायंस जियो एफटीटीएच नेटवर्क से उपभोक्ताओं को 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध हो सकेगी. इस स्पीड का मतलब ये है कि उपभोक्ता 1 जीबी का कोई वीडियो करीब 1 सेकंड में डाऊनलोड़ हो जाएगा.