पटना,नितीश कुमार ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस तरह करीब साढ़े चार साल के बाद बिहार में एक बार फिर से भाजपा को बिहार में सत्ता में लौटने का मौका मिला है। भाजपा ने गुरुवार को जेडीयू के साथ मिलकर सरकार में वापसी की है। भाजपा ने बिहार में नितीश कुमार को समर्थन देते हुए सरकार में शामिल होने का निर्णय किया। जिसके बाद आज सबेरे सुशील कुमार मोदी ने भी बतौर मंत्री शपथ ली।
दोनों नेताओं को कार्यवाहक राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह राजभवन में हुआ जो करीब 10 मिनट चला। इसके पहले सुशील कुमार मोदी को दिल्ली से आये पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में आज सबेरे भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।